जरीब - फीता सर्वेक्षण
1. जरीब तथा फीता सर्वेक्षण में प्रयुक्त उपकरणों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
(i) गन्टर और इन्जीनियर जरीब में प्रत्येक कड़ी क्रमशः 0.66 और 1 फुट लम्बी होती है |
(ii) 80 गन्टर ज़रीब = 1 मील, 10 गन्टर जरीब = 1 फर्लांग तथा 10 वर्ग गन्टर जरीब = 1 एकड़ होता है |
(iii) अति - परिशुद्ध जरीब तथा फीता सर्वेक्षण में धात्विक अथवा इस्पाती फीतों का प्रयोग किया जाता है |
(iv) प्रकाशीय गुनिया ( optical Square ) में दोनों आयताकार दर्पण परस्पर 55° कोण पर झुके होते हैं |
कूट : -
(1) (i), (iii) और (iv)
(2) (ii), (iii) और (iv)
(3) (i) और (iii)
(4) (i) और (ii) ✔
2. मार्ग में पड़ने वाले भवन तथा रेल पटरियाँ जरीब - फीता सर्वेक्षण में किस प्रकार की बाधाएँ उत्पन्न करते हैं ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
(i) अवरुद्ध दृष्टि
(ii) अवरुद्ध जमीन मापन
(iii) अवरुद्ध दृष्टि तथा अवरुद्ध जमीन मापन दोनों
(iv) बाधित चुम्बकीय उत्तर
कूट : -
(1) (i) और (iv)
(2) (ii) और (iii)
(3) (iii) और (iv) ✔
(4) केवल (iii)
1. जरीब तथा फीता सर्वेक्षण में प्रयुक्त उपकरणों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
(i) गन्टर और इन्जीनियर जरीब में प्रत्येक कड़ी क्रमशः 0.66 और 1 फुट लम्बी होती है |
(ii) 80 गन्टर ज़रीब = 1 मील, 10 गन्टर जरीब = 1 फर्लांग तथा 10 वर्ग गन्टर जरीब = 1 एकड़ होता है |
(iii) अति - परिशुद्ध जरीब तथा फीता सर्वेक्षण में धात्विक अथवा इस्पाती फीतों का प्रयोग किया जाता है |
(iv) प्रकाशीय गुनिया ( optical Square ) में दोनों आयताकार दर्पण परस्पर 55° कोण पर झुके होते हैं |
कूट : -
(1) (i), (iii) और (iv)
(2) (ii), (iii) और (iv)
(3) (i) और (iii)
(4) (i) और (ii) ✔
2. मार्ग में पड़ने वाले भवन तथा रेल पटरियाँ जरीब - फीता सर्वेक्षण में किस प्रकार की बाधाएँ उत्पन्न करते हैं ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
(i) अवरुद्ध दृष्टि
(ii) अवरुद्ध जमीन मापन
(iii) अवरुद्ध दृष्टि तथा अवरुद्ध जमीन मापन दोनों
(iv) बाधित चुम्बकीय उत्तर
कूट : -
(1) (i) और (iv)
(2) (ii) और (iii)
(3) (iii) और (iv) ✔
(4) केवल (iii)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें