सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान
( Computer Basic Knowledge : Important Questions for various Competition examinations)
Q. 1. कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती है ?
(1) सिलिकॉन की ✔️
(2) कार्बन की
(3) कैल्शियम की
(4) इस्पात की
Q. 2. गलत वाक्य को पहचानिए।
(1) रिसाइकिल बिन में delete की गई file को ढूंढ़ सकते हैं।
(2) रिसाइकिल बिन से जरूरी फाईल को Restore कर सकते हैं।
(3) रिसाइकिल बिन में फाइल को भेजकर फ्री स्पेस को बढा सकते हैं।
(4) रिसाइकिल बिन को दायें क्लिक करके Empty Recycle Bin को सलेक्ट करके इसे साफ कर सकते हैं।
उत्तर : (3)
Q. 3. कौनसा अॉपरेटिंग सिस्टम GUI ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस का उदाहरण नहीं है?
(1) विण्डो 8.1
(2) MacOS
(3) लाइनेन्स
(4) यूनिक्स
उत्तर : (4)
Q. 4. कौनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?
(1) विण्डो XP
(2) VLC मीडिया प्लेयर
(3) एडोब रीडर
(4) फोटोशॉप
उत्तर : (1)
Q. 5. टॉस्क बार का छोटा हिस्सा जिसमें बैकग्राउंड में चल रही एप्लिकेशन के आइकन और टाइम और डेट को बताता है।
(1) स्टार्ट बटन
(2) क्विक लॉन्च
(3) टॉस्क बार
(4) सिस्टम ट्रे ✔️
Q. 6. निम्न में से कौनसा अॉपरेटिंग सिस्टम मल्टीटॉस्किंग को इम्पीलीमेन्ट नहीं करता है।
(1) विण्डो 98
(2) विण्डो 7
(3) विण्डो XP
(4) MS-DOS ✔️
Q. 7. निम्न में से कौनसी विण्डो में स्टार्ट बटन नहीं होता है?
(1) विण्डो विस्टा
(2) विण्डो 10
(3) विण्डो 8 ✔️
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 8. निम्न में से कौनसा अॉपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(1) डोस
(2) लाइनेम्स
(3) विंडो
(4) ओरेकल ✔️
Q. 9. एक ------------ नाम होता है जो डिस्क पर फाईल को स्टोर करता है।
(1) फोल्डर ✔️
(2) पोड
(3) वर्जन
(4) फाइलग्रुप
Q. 10. विण्डो में स्टार्ट बटन का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
(1) एप्लिकेशन को लॉन्च करने में
(2) डिवाइस सेटिंग में
(3) सिस्टम को बंद करने में
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 11. जब एक डायरेक्ट्री को एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन पर मूव करते हैं तो
(1) डायरेक्ट्री के अन्दर स्थित सभी फाइल मूव हो जाती है। (2) डायरेक्ट्री व उसके अन्दर की सभी सबडायरेक्ट्री मूव हो जाती है।
(3) डायरेक्ट्री मूव हो जाती है लेकिन सोर्स फाइल मूव नहीं होती है।
(4) (1) व (2) दोनों ✔️
Q. 12. दोस्तों और सम्बन्धियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए उपयोग में आने वाली वेबसाइटों को कहते हैं :
(1) नेट बैंकिंग
(2) ब्लोगिंग
(3) सोशल नेटवर्किंग ✔️
(4) कॉमर्स
Q. 13. कुछ खरीदने और बेचने के लिए काम में आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी की होती है?
(1) एंटरटेनमेंट साइट्स
(2) सोशल नेटवर्किंग साइट्स
(3) सर्च इंजन
(4) इ-कॉमर्स वेबसाइट ✔️
Q. 14. गूगल एक उदाहरण है :
(1) सर्च इंजन ✔️
(2) सोशल नेटवर्किंग
(3) एंटरटेनमेंट
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 15. निम्न में से माइक्रो ब्लोगिंग का एक उदाहरण है :
(1) ट्विटर ✔️
(2) गूगल
(3) जीमेल
(4) इन्स्ताग्राम
Q. 16. अॉनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के transaction का एक उदाहरण है?
(1) B2B
(2) B2C ✔️
(3) C2C
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 17. निम्न में से कौनसा सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है?
(1) बिंग ✔️
(2) याहू
(3) गूगल
(4) अल्ताविस्टा
Q. 18. अमेजन एक प्रकार की साईट का उदाहरण है :
(1) इ-कॉमर्स ✔️
(2) सोशल नेटवर्किंग
(3) एंटरटेनमेंट
(4) ब्लॉगिंग
Q. 19. नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण है :
(1) हब
(2) स्विच
(3) प्रोसेसर
(4) (1) व (2) दोनों ✔️
Q. 20. B2B कॉमर्स की फुल फॉर्म है :
(1) Business to Business ✔️
(2) Blog to Blog
(3) Bank to Bank
(4) Bank to Business
Q. 21. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म का एक उदाहरण है :
(1) गूगल ड्राइव
(2) माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव
(3) ड्रॉप बॉक्स
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 22. इनमें से कौनसी एक ई-गवर्नेंस सेवा हो सकती है?
(1) ड्राइविंग लाइसेंस ✔️
(2) ड्राइविंग एक कार
(3) सब्जियों को खरीदना
(4) एक टी शर्ट मुद्रण
Q. 23. अॉनलाइन बैंकिंग के रूप में नहीं जाना जाता है :
(1) नेट बैंकिंग
(2) आभासी बैंकिंग
(3) निजी बैंकिंग ✔️
(4) ई-बैंकिंग
Q. 24. इनमें से किस सेवा को आमतौर पर एक अॉनलाइन बैंकिंग के हिस्से के रूप में नहीं माना जाता है :
(1) एक चेक बुक आदेश
(2) फंड ट्रांसफ़र
(3) एक संपत्ति खरीदना ✔️
(4) लेनदेन को देखना
Q. 25. इन्टरनेट का मुख्य उपयोग है :
(1) संचार
(2) शिक्षा
(3) वित्तीय लेनदेन
(4) ऊपर के सभी ✔️
Q. 26. उपयोगकर्ता इंटरनेट का उपयोग करने से पहले, निम्नलिखित में से क्या जरुरी है?
(1) इंटरनेट सेवाएं
(2) मोडेम
(3) वेब ब्राउज़र
(4) ऊपर के सभी ✔️
Q. 27. आईएसपी का पूरा नाम है :
(1) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ✔️
(2) इंट्रानेट सर्विस प्रोवाइडर
(3) इनफोर्मेशन सर्विस प्रोवाइडर
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 28. वेब ब्राउज़र एक ---------- है।
(1) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(2) ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ✔️
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 29. डीएसएल का पूरा नाम है :
(1) डायनामिक सब्सक्राइबर लाइन
(2) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन ✔️
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 30. यूआरएल का पूरा नाम है :
(1) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर ✔️
(2) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 31. www का पूरा नाम है :
(1) वर्ल्ड विजडम वेब
(2) वर्ल्ड वाइड वेब ✔️
(3) वर्ल्ड वेब अॉफ़ विजडम
(4) वाइड वेब अॉफ़ वर्ड
Q. 32. 'http://www.google.com/index.html' यूआरएल में .com किसका प्रतिनिधित्व करता है?
(1) डोमेन
(2) सब डोमेन
(3) प्रोटोकॉल
(4) शीर्ष स्तरीय डोमेन ✔️
Q. 33. इनमें से कौनसा चैट एप्लिकेशन का उदाहरण नहीं है?
(1) स्काइप
(2) गूगल हैंग आउट
(3) फेसबुक
(4) इनमें से कोई भी नहीं ✔️
Q. 34. FTP. का पूरा नाम है :
(1) फोल्डर ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल
(2) फाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल ✔️
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 35. डेजी व्हील प्रिंटर का _________ एक प्रकार है :
(1) मैट्रिक्स प्रिंटर
(2) इम्पैक्ट प्रिंटर ✔️
(3) लेज़र प्रिंटर
(4) मैनुअल (manual)
Q. 36. निम्नलिखित किस मेमोरी को प्रति सेकंड कई बार ताजा किया जाता है?
(1) स्टेटिक RAM
(2) डायनामिक RAM ✔️
(3) EPROM
(4) ROM
Q. 37. ऐसी कौनसी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संगृहीत करने के लिए किया जाता है?
(1) कैश मेमोरी ✔️
(2) मुख्य मेमोरी
(3) रजिस्टर
(4) ROM
Q. 38. एक अॉप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशान को स्कैन और पढ़ता है :
(1) OMR ✔️
(2) पंचड कार्ड रीडर
(3) मैग्नेटिक टेप
(4) अॉप्टिकल स्कैनर
Q. 39. मेमोरी जो प्रकृतिक रूप से अस्थिर है :
(1) RAM ✔️
(2) ROM
(3) PROM
(4) EPROM
Q. 40. किस प्रकार की ROM बिजली के सिग्नल से मिटाई जा सकती है?
(1) ROM
(2) Mask ROM
(3) EPROM
(4) EEPROM ✔️
Q. 41. कंप्यूटर के साथ संयोजन के रूप में इस्तेमाल करने वाले प्रिंटर में से कौन टोनर (स्याही सूखी पाउडर) का उपयोग करता है?
(1) डेजी व्हील प्रिंटर
(2) लाइन प्रिंटर
(3) लेज़र प्रिंटर ✔️
(4) थर्मल प्रिंटर
Q. 42. निम्नलिखित में से जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफिक्स का उत्पादन करता है :
(1) लेजर प्रिंटर
(2) इंक जेट प्रिंटर
(3) प्लॉटर ✔️
(4) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
Q. 43. सबसे तेज कंप्यूटर कौनसा है?
(1) मेनफ्रेम
(2) मिनी कंप्यूटर
(3) वर्क स्टेशन
(4) सुपर कंप्यूटर ✔️
Q. 44. DPI का पूरा नाम है :
(1) Dot per inch (डॉट पर इंच) ✔️
(2) Dot per sq. Inch ( डॉट पर स्कायर इंच)
(3) Dots printed per unit time (डॉट प्रिन्टेड यूनिट टाइम)
(4) ऊपर के सभी
Q. 45. आप एम एस - पॉवरपॉइंट 2010 में किस टैब से चित्र, टेक्स्ट बॉक्स और चार्ट इत्यादि सम्मिलित कर सकते हैं?
(1) फाइल (File)
(2) एडिट (Edit)
(3) इन्सर्ट (Insert) ✔️
(4) व्यू (View)
Q. 46. एम एस एक्सेस 2010 में प्राथमिक कुंजी का उपयोग क्यों किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।
(1) यह जानकारी पुनर्प्राप्ति को तेजी बनाता है क्योंकि प्राथमिक कुंजी स्वचालित रूप से अनुक्रमित है।
(2) प्राथमिक कुंजी का उपयोग करके रिकार्ड स्वचालित रूप से सॉर्ट किए जा सकते हैं।
(3) यह तालिका (entry) में डुप्लिकेट डेटा के प्रवेश से बचाता है।
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 47. वक्तव्य 1 : विंडो 10 में आप फाइल एक्सप्लोरर से सीधे शेयर बटन के साथ फाइल साझा कर सकते हैं।
वक्तव्य 2 : विंडो 10 में कॉरटाना (Cortana) विंडोज 10 में एक डिजिटल व्यक्तिगत सहायक है।
निम्नलिखित से उपयुक्त विकल्प चुनें :
(1) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।
(2) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
(3) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।
(4) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है। ✔️
Q. 48. मोबाइल अॉपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण कौन सा नहीं है?
(1) गूगल एंड्राइड ओएस
(2) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 मोबाइल
(3) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी ✔️
(4) एप्पल आईओएस
Q. 49. आईपी (IP) पते का वैध उदाहरण क्या है?
(1) xyz@abc.in
(2) 127.0.0.1 ✔️
(3) 7E:2D:11:34
(4) www.google.com
Q. 50. कौन सा विंडोज 10 निर्मित टूल हस्तलिखित गणितीय अभिव्यक्ति को पहचान कर वर्ड प्रोसेसिंग या कम्प्यूटेशनल प्रोग्राम में डाल सकता है?
(1) कैलकुलेटर (Calculator)
(2) विंडोज मोबिलिटी सेण्टर (Windows Mobility Center)
(3) स्निपिंग टूल (Snipping Tool)
(4) मैथ इनपुट टूल (Math Input Tool) ✔️
Q. 51. एम एस - वर्ड 2010 में दस्तावेज को सेव करते समय कौन सा करेक्टर (character) फाइल नाम में शामिल नहीं किया जा सकता है?
(1) स्पेस करेक्टर
(2) अल्फान्यूमेरिक (Alphanumeric) करेक्टर
(3) डॉट करेक्टर (.)
(4) प्रश्न चिह्न (?) ✔️
Q. 52. एम एस वर्ड 2010 में बुकमार्क का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
(1) एक स्थान या पाठ का चयन पहचानने के लिए जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते हैं। ✔️
(2) दस्तावेज में टेक्स्ट को शामिल करने के लिए जो कि प्रत्येक पृष्ठ पर दोहराया जाता है जैसे कंपनी का नाम और पृष्ठ संख्या।
(3) पृष्ठ की सामग्री के पीछे पाठ सम्मिलित करने के लिए।
(4) उपरोक्त से कोई नहीं
Q. 53. एम एस - एक्सेल 2010 में स्ट्रिंग के शुरू और अंत के रिक्त स्थान और डूप्लीकेट रिक्त स्थान को हटाने के लिए ________ फ़ंक्शन का इस्तेमाल किया जाता है।
(1) LOWER
(2) SUM
(3) UPPER
(4) TRIM ✔️
Q. 54. जब कोई एक्सेल फ़ाइल ईमेल से प्राप्त होती है या इंटरनेट से डाउनलोड होती है तो यह स्वचालित रूप से एम एस एक्सेल 2010 में संभावित खतरों को दूर करने के लिए ________ में खोलती है।
(1) प्रोटेक्टेड व्यू (Protected View) ✔️
(2) एंटीवायरस व्यू (Antivirus View)
(3) रिकवर व्यू (Recover View)
(4) पब्लिक व्यू (Public View)
Q. 55. __________ वैश्विक विश्वव्यापी वेब है, जबकि __________ आम तौर पर एक कंपनी के भीतर सक्रिय एक निजी नेटवर्क है।
(1) इंटरनेट, इंट्रानेट ✔️
(2) हब (Hub), स्विच (Switch)
(3) डी. एन. एस. (DNS), पी. ओ. पी. (POP)
(4) इंट्रानेट, इंटरनेट
Q. 56. वेब पेज, चित्र, वीडियो और अन्य फाइलों सहित, वर्ल्ड वाइड वेब पर सामग्री का पता लगाने, पुनः प्राप्त करने और प्रदर्शित करने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का उपयोग किया जाता है?
(1) एंटीवायरस (Antivirus)
(2) वेब ब्राउज़र (Web browser) ✔️
(3) फायरवाल (Firewall)
(4) एम एस - कॉर्टेना (MS-Cortana)
Q. 57. निम्न में से कौन सा अॉनलाइन क्लाउड स्टोरेज का उदाहरण है?
(1) गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स ✔️
(2) गूगल क्रोम, ड्रॉप वन ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट बॉक्स
(3) अमेजन, जबोंग, स्नैपडील
(4) याहू, हॉटमेल, जी-मेल
Q. 58. निम्न से एम एस वर्ड 2010 में फ़ॉन्ट शैली नहीं है?
(1) सेण्टर (Center) ✔️
(2) बोल्ड (Bold)
(3) इटैलिक (Italics)
(4) अंडरलाइन (Underline)
Q. 59. पोर्ट्रेट और लैंडस्केप हैं :
(1) पेज ओरिएंटेशन (Page Orientation) ✔️
(2) पेपर साइज (Paper Size)
(3) पेज लेआउट (Page Layout)
(4) उपरोक्त सभी
Q. 60. नेटवर्क में डेटा ट्रांसफ़र की गति को मापा जाता है :
(1) हर्ट्स (Hertz)
(2) डॉट्स प्रति इंच (Dots per inch)
(3) बिट प्रति सेकंड (Bits per second) ✔️
(4) वाटस (Watts)
Q. 61. वीजीए (VGA) कार्ड है :
(1) ग्राफिक्स एडाप्टर कार्ड (Graphics Adapter Card) ✔️
(2) एटीएम (ATM) कार्ड
(3) डेबिट कार्ड
(4) निमंत्रण कार्ड
Q. 62. एफ ए टी (FAT) का पूरा रूप क्या है?
(1) फाइल एलोटमैंट ट्री (File Allotment Tree)
(2) फाइल एलोटमैंट टेबल (File Allotment Table)
(3) फोल्डर एलोटमैंट ट्री (Folder Allotment Tree)
(4) फाइल एलोकेशन टेबल (File Allocation Table) ✔️
Q. 63. निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(1) 1 KB = 1024 bytes ✔️
(2) 1 MB = 2048 bytes
(3) 1 MB = 1000 kilobytes
(4) 1 KB = 1000 bytes
Q. 64. यू एस बी (USB) का पूरा रूप क्या है?
(1) यूनिवर्सल सिकुएंस बस (Universal Sequence Bus)
(2) केंद्रीय सिकुएंस बस (Union Sequence Bus)
(3) यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus) ✔️
(4) यूनिवर्सल सीरियल बुक (Universal Serial Book)
Q. 65. वर्ड प्रोसेसर जो कि विंडोज अॉपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा है :
(1) नोटपैड (Notepad)
(2) वर्डपैड (WordPad) ✔️
(3) एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop)
(4) पेंट (Paint)
Q. 66. विंडोज 10 में कौन सी कुंजी संयोजन स्क्रीन पर सभी खुली खिड़कियों को मिनीमाइज (minimize) करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(1) Alt + M
(2) Shift + M
(3) Ctrl + D
(4) Windows key + D ✔️
Q. 67. आप किसी भी दस्तावेज को अन्य व्यक्ति के साथ _________ द्वारा साझा कर सकते हैं :
(1) ब्लूटूथ (Bluetooth)
(2) ई-मेल (E-mail)
(3) यूनिकोड (UNICODE)
(4) दोनों (1) और (2) ✔️
Q. 68. लोकेलिटी अॉफ रिफरेन्स (locality of reference) के सिद्धांत के उपयोग को सही ठहराता है :
(1) नॉन रियूजेबल (Non reusable)
(2) सेमाफोर ( Semaphore)
(3) हार्ड डिस्क (Hard Disk)
(4) कैश मेमोरी ( Cache memory) ✔️
Q. 69. डेटा पदानुक्रम का आरोहण क्रम है :
(1) बिट - बाइट - फील्ड - रिकार्ड - फाइल - डाटाबेस
(2) बिट - बाइट - रिकार्ड - फील्ड - फाइल - डाटाबेस ✔️
(3) बाइट्स - बिट - रिकार्ड - फील्ड - फाइल - डाटाबेस
(4) उपरोक्त से कोई भी नहीं
Q. 70. -------- एक परिभाषा है जो वेबसाइट से अवैध रूप से मूवी डाउनलोड करने के लिए दिया जाता है |
(1) पैरिटी
(2) प्लगइअरिस्म
(3) पायरेसी ✔
(4) प्राइवेसी
Q. 71. जानकारी की सामग्री किसमें जमा हो जाती है ?
(1) मेमोरी डेटा रजिस्टर ✔
(2) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर
(3) मेमोरी अर्थमेटिक रजिस्टर
(4) मेमोरी एक्सेस रजिस्टर
Q. 72. BCD का सही पूर्ण रूप निम्न में से कौन सा है ?
(1) बाईनरी कोडेड दशमलव ✔
(2) बिट कोडेड दशमलव
(3) बाईनरी कोडेड डिजिट
(4) बिट कोडेड डिजिट
Q. 73. इसे मुख्य भंडारण भी कहा जाता है -
(1) एक्यूमुलेटर
(2) नियंत्रण इकाई
(3) रजिस्टर यूनिट
(4) मेमोरी ✔
Q. 74. इसे निर्माण के समय पर प्रोग्राम किया जाता है, यह मेमोरी है -
(1) ROM ✔
(2) RAM
(3) PROM
(4) EPROM
Q. 75. सीडी रॉम किसे प्रदर्शित करता है ?
(1) Compactable Read Only Memory
(2) Compact Data Read Only Memory
(3) Compactable Disk Only Memory
(4) Compact Disk Read Only Memory ✔
Q. 76. वह कौनसी मेमोरी है, जो प्रति सेकंड कई बार फ्रेश किया जाना चाहिए ?
(1) स्टेटिक रैम
(2) डायनामिक रैम ✔
(3) EPROM
(4) ROM
Q. 77. हार्ड डिस्क के दोनों पक्ष किससे लेपित होते हैं ?
(1) चुंबकीय धातु ऑक्साइड ✔
(2) ऑप्टिकल धातु ऑक्साइड
(3) कार्बन परत
(4) उपरोक्त सभी
Q. 78. निम्नलिखित भंडारण युक्ति में से किसमें डेटा की सबसे बड़ी राशि स्टोर कर सकते हैं ?
(1) हार्ड डिस्क ✔
(2) फ्लैश डिस्क
(3) ब्लू-रे डिस्क
(4) डीवीडी
Q. 79. एक फार्मूला बनाने के लिए, पहले आप ?
(1) फार्मूला को सेल में रखें ✔
(2) टाइप बराबर (=), यदि आप एक्सेल में फार्मूला एंटर करना चाहते हैं |
(3) किन्हीं भी इनपुट वैल्यूज से फार्मूला बनायें और समोचित गणितीय ऑपरेटर्स के द्वारा फार्मूला एंटर करें
(4) फाइल मेनू से नया कमांड चुनें
Q. 80. सेल में डाले गए कमेंट्स को क्या कहा जाता है ?
(1) स्मार्ट टिप
(2) सेल टिप ✔
(3) वेब टिप
(4) सॉफ्ट टिप
Q. 81. आप फॉर्मेट पेंटर कई बार उपयोग कर सकते हैं, इसे बंद करने से पहले ?
(1) आप फॉर्मेट पेंटर बटन का उपयोग केवल एक बार कर सकते हैं, जब आप इसे क्लिक करें
(2) फॉर्मेट पेंटर बटन पर डबल क्लिक ✔
(3) Ctrl कुंजी दबायें रखें और फॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक
(4) Alt कुंजी दबायें रखें और फॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक
Q. 82. कम्पाइलर क्या है ?
(1) कंप्यूटर हार्डवेयर की एक संयोजन
(2) उच्च स्तर की भाषा से दूसरे में अनुवाद लिए एक प्रोग्राम
(3) मशीन स्तर की भाषा एक उच्च स्तर से अनुवाद के लिए एक प्रोग्राम ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 83. Cache मेमोरी किन दोनों के बीच कार्य करता है ?
(1) CPU और RAM ✔
(2) RAM और ROM
(3) CPU और हार्ड डिस्क
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 84. आमतौर पर इस्तेमाल commands and tools पर त्वरित पहुँच के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ?
(1) स्टेटस बार
(2) टूल बार ✔
(3) मेनू बार
(4) शीर्षक बार
Q. 85. MS ऑफिस का वैध संस्करण निम्न में से कौन सा नहीं है ?
(1) ऑफिस XP
(2) ऑफिस 2010
(3) ऑफिस Manager ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 86. निम्न में से कौनसा फंक्शन, ऐसे दूसरे शब्दों की सूची प्रदान करता है, जो उन वास्तव में या लगभग एक ही अर्थ के होते हैं ?
(1) खोजें
(2) बदलें
(3) समानार्थक शब्द ✔
(4) वर्तनी और व्याकरण
Q. 87. एक डिजिटल हस्ताक्षर है -
(1) एक बिट श्रृंखला, जो कि सम्पर्की का नाम है
(2) एक प्रेषक का एक विशिष्ट पहचान
(3) एक प्रमाणीकृत इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड (अद्वितीय कुंजी के साथ), जो कि केवल एक प्रेषक जानता है ✔
(4) एक प्रेषक का एक मुद्रित हस्ताक्षर
Q. 88. कैसे आप एक पूरे कॉलम का चयन करते हैं ?
(1) एडिट का चयन करें > मेनू चुनें > कॉलम चुनें
(2) कॉलम शीर्ष पर क्लिक करें ✔
(3) शिफ्ट कुंजी दबाएं रखें और कॉलम में कहीं भी क्लिक करें
(4) Ctrl कुंजी दबाएं रखें और कॉलम में कहीं भी क्लिक करें
Q. 89. एक्सेल शीट में, कॉलम की चौड़ाई को ऑटो फिट करने के लिए -
(1) कॉलम के दांई सीमा डबल क्लिक करें
(2) कॉलम के बांई सीमा पर डबल क्लिक करें
(3) कॉलम हेडर पर डबल क्लिक करें ✔
(4) उपरोक्त सभी
Q. 90. GUI का क्या अर्थ होता है ?
(1) गेमिंग यूजर इंटरफेस
(2) जनरल यूजर इंटरफेस
(3) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ✔
(4) गाइडेंस यूजर इंटरफेस
Q. 91. वर्ड प्रोसेसिंग के लिए निम्न इकाई के कौन से संबंधित नहीं है ?
(1) कैरक्टर
(2) शब्द
(3) सेल्स ✔
(4) पैराग्राफ
Q. 92. फोरट्रान एक प्रोग्रामिंग भाषा है |फोरट्रान से क्या प्रदर्शित होता है ?
(1) Forbid ट्रांसलेशन
(2) Format ट्रांसलेशन
(3) Formula ट्रांसलेशन ✔
(4) Fortune ट्रांसलेशन
Q. 93. कौन सी भाषा सीधे अनुवाद के बिना कंप्यूटर से समझ में आ रहा है ?
(1) मशीन भाषा ✔
(2) असेंबली भाषा
(3) उच्च स्तर की भाषा
(4) ऊपर की कोई नहीं
Q. 94. त्रुटि की जाँच के लिए मूल ASCII कोड में प्रत्येक बाइट की अंतिम आरक्षित बिट के ---------- बिट्स उपयोग करती है ?
(1) 5
(2) 6
(3) 7 ✔
(4) 8
Q. 95. सबसे तेज मैमोरी है :
(1) CD ROM
(2) हार्ड डिस्क
(3) आक्जैलरी (सहायक) मैमोरी
(4) कैश मैमोरी ✔
Q. 96. कुंजी पटल की मुख्यतः कौनसी कुंजी के प्रयोग से प्रोग्राम रद्द हो जाता है ?
(1) Del कुंजी
(2) Enter कुंजी
(3) Ins कुंजी
(4) Esc कुंजी ✔
Q. 97. टैक्स्ट को केन्द्र (सेन्टर) में अलाइन (संरेखित) करने के लिए शार्टकट कमाण्ड है :
(1) Ctrl + E ✔
(2) Ctrl + T
(3) Ctrl + R
(4) Ctrl + C
Q. 98. मल्टीमीडिया होता है :
(1) ऑडियो (श्रव्य)
(2) विडियो (दृश्य)
(3) (1) एवं (2) दोनों ✔
(4) उक्त में कोई नहीं
Q. 99. DNS का तात्पर्य है :
(1) डोमेन नम्बर सिस्टम
(2) डोमेन नेम सिस्टम ✔
(3) डाटा नेम सिस्टम
(4) उक्त में कोई नहीं
Q. 100. 1 किलोबाइट तुल्य है :
(1) 8000 बिट ✔
(2) 1024 बिट
(3) 512 बिट
(4) उक्त में कोई नहीं
Q. 101. 1 निबल तुल्य है :
(1) 4 बिट ✔
(2) 8 बिट
(3) 16 बिट
Q. 102. भण्डारण (स्टोरेज) की उच्चतम क्षमता है :
(1) टेराबाइट
(2) योट्टा बाइट ✔
(3) जेट्टा बाइट
Q. 103. मोडेम की स्पीड को किस इकाई में नापा जाता है ?
(1) BPS ✔
(2) GPS
(3) CPS
Q. 104. ISDN का पूरा नाम है :
(1) इनपुट सर्विस डिजिटल नेटवर्क
(2) इन्टीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क ✔
(3) इन्टीग्रेटेड स्वीच डिजिटल नेटवर्क
( Computer Basic Knowledge : Important Questions for various Competition examinations)
Q. 1. कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती है ?
(1) सिलिकॉन की ✔️
(2) कार्बन की
(3) कैल्शियम की
(4) इस्पात की
Q. 2. गलत वाक्य को पहचानिए।
(1) रिसाइकिल बिन में delete की गई file को ढूंढ़ सकते हैं।
(2) रिसाइकिल बिन से जरूरी फाईल को Restore कर सकते हैं।
(3) रिसाइकिल बिन में फाइल को भेजकर फ्री स्पेस को बढा सकते हैं।
(4) रिसाइकिल बिन को दायें क्लिक करके Empty Recycle Bin को सलेक्ट करके इसे साफ कर सकते हैं।
उत्तर : (3)
Q. 3. कौनसा अॉपरेटिंग सिस्टम GUI ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस का उदाहरण नहीं है?
(1) विण्डो 8.1
(2) MacOS
(3) लाइनेन्स
(4) यूनिक्स
उत्तर : (4)
Q. 4. कौनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?
(1) विण्डो XP
(2) VLC मीडिया प्लेयर
(3) एडोब रीडर
(4) फोटोशॉप
उत्तर : (1)
Q. 5. टॉस्क बार का छोटा हिस्सा जिसमें बैकग्राउंड में चल रही एप्लिकेशन के आइकन और टाइम और डेट को बताता है।
(1) स्टार्ट बटन
(2) क्विक लॉन्च
(3) टॉस्क बार
(4) सिस्टम ट्रे ✔️
Q. 6. निम्न में से कौनसा अॉपरेटिंग सिस्टम मल्टीटॉस्किंग को इम्पीलीमेन्ट नहीं करता है।
(1) विण्डो 98
(2) विण्डो 7
(3) विण्डो XP
(4) MS-DOS ✔️
Q. 7. निम्न में से कौनसी विण्डो में स्टार्ट बटन नहीं होता है?
(1) विण्डो विस्टा
(2) विण्डो 10
(3) विण्डो 8 ✔️
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 8. निम्न में से कौनसा अॉपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(1) डोस
(2) लाइनेम्स
(3) विंडो
(4) ओरेकल ✔️
Q. 9. एक ------------ नाम होता है जो डिस्क पर फाईल को स्टोर करता है।
(1) फोल्डर ✔️
(2) पोड
(3) वर्जन
(4) फाइलग्रुप
Q. 10. विण्डो में स्टार्ट बटन का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
(1) एप्लिकेशन को लॉन्च करने में
(2) डिवाइस सेटिंग में
(3) सिस्टम को बंद करने में
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 11. जब एक डायरेक्ट्री को एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन पर मूव करते हैं तो
(1) डायरेक्ट्री के अन्दर स्थित सभी फाइल मूव हो जाती है। (2) डायरेक्ट्री व उसके अन्दर की सभी सबडायरेक्ट्री मूव हो जाती है।
(3) डायरेक्ट्री मूव हो जाती है लेकिन सोर्स फाइल मूव नहीं होती है।
(4) (1) व (2) दोनों ✔️
Q. 12. दोस्तों और सम्बन्धियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए उपयोग में आने वाली वेबसाइटों को कहते हैं :
(1) नेट बैंकिंग
(2) ब्लोगिंग
(3) सोशल नेटवर्किंग ✔️
(4) कॉमर्स
Q. 13. कुछ खरीदने और बेचने के लिए काम में आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी की होती है?
(1) एंटरटेनमेंट साइट्स
(2) सोशल नेटवर्किंग साइट्स
(3) सर्च इंजन
(4) इ-कॉमर्स वेबसाइट ✔️
Q. 14. गूगल एक उदाहरण है :
(1) सर्च इंजन ✔️
(2) सोशल नेटवर्किंग
(3) एंटरटेनमेंट
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 15. निम्न में से माइक्रो ब्लोगिंग का एक उदाहरण है :
(1) ट्विटर ✔️
(2) गूगल
(3) जीमेल
(4) इन्स्ताग्राम
Q. 16. अॉनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के transaction का एक उदाहरण है?
(1) B2B
(2) B2C ✔️
(3) C2C
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 17. निम्न में से कौनसा सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है?
(1) बिंग ✔️
(2) याहू
(3) गूगल
(4) अल्ताविस्टा
Q. 18. अमेजन एक प्रकार की साईट का उदाहरण है :
(1) इ-कॉमर्स ✔️
(2) सोशल नेटवर्किंग
(3) एंटरटेनमेंट
(4) ब्लॉगिंग
Q. 19. नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण है :
(1) हब
(2) स्विच
(3) प्रोसेसर
(4) (1) व (2) दोनों ✔️
Q. 20. B2B कॉमर्स की फुल फॉर्म है :
(1) Business to Business ✔️
(2) Blog to Blog
(3) Bank to Bank
(4) Bank to Business
Q. 21. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म का एक उदाहरण है :
(1) गूगल ड्राइव
(2) माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव
(3) ड्रॉप बॉक्स
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 22. इनमें से कौनसी एक ई-गवर्नेंस सेवा हो सकती है?
(1) ड्राइविंग लाइसेंस ✔️
(2) ड्राइविंग एक कार
(3) सब्जियों को खरीदना
(4) एक टी शर्ट मुद्रण
Q. 23. अॉनलाइन बैंकिंग के रूप में नहीं जाना जाता है :
(1) नेट बैंकिंग
(2) आभासी बैंकिंग
(3) निजी बैंकिंग ✔️
(4) ई-बैंकिंग
Q. 24. इनमें से किस सेवा को आमतौर पर एक अॉनलाइन बैंकिंग के हिस्से के रूप में नहीं माना जाता है :
(1) एक चेक बुक आदेश
(2) फंड ट्रांसफ़र
(3) एक संपत्ति खरीदना ✔️
(4) लेनदेन को देखना
Q. 25. इन्टरनेट का मुख्य उपयोग है :
(1) संचार
(2) शिक्षा
(3) वित्तीय लेनदेन
(4) ऊपर के सभी ✔️
Q. 26. उपयोगकर्ता इंटरनेट का उपयोग करने से पहले, निम्नलिखित में से क्या जरुरी है?
(1) इंटरनेट सेवाएं
(2) मोडेम
(3) वेब ब्राउज़र
(4) ऊपर के सभी ✔️
Q. 27. आईएसपी का पूरा नाम है :
(1) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ✔️
(2) इंट्रानेट सर्विस प्रोवाइडर
(3) इनफोर्मेशन सर्विस प्रोवाइडर
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 28. वेब ब्राउज़र एक ---------- है।
(1) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(2) ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ✔️
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 29. डीएसएल का पूरा नाम है :
(1) डायनामिक सब्सक्राइबर लाइन
(2) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन ✔️
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 30. यूआरएल का पूरा नाम है :
(1) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर ✔️
(2) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 31. www का पूरा नाम है :
(1) वर्ल्ड विजडम वेब
(2) वर्ल्ड वाइड वेब ✔️
(3) वर्ल्ड वेब अॉफ़ विजडम
(4) वाइड वेब अॉफ़ वर्ड
Q. 32. 'http://www.google.com/index.html' यूआरएल में .com किसका प्रतिनिधित्व करता है?
(1) डोमेन
(2) सब डोमेन
(3) प्रोटोकॉल
(4) शीर्ष स्तरीय डोमेन ✔️
Q. 33. इनमें से कौनसा चैट एप्लिकेशन का उदाहरण नहीं है?
(1) स्काइप
(2) गूगल हैंग आउट
(3) फेसबुक
(4) इनमें से कोई भी नहीं ✔️
Q. 34. FTP. का पूरा नाम है :
(1) फोल्डर ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल
(2) फाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल ✔️
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Q. 35. डेजी व्हील प्रिंटर का _________ एक प्रकार है :
(1) मैट्रिक्स प्रिंटर
(2) इम्पैक्ट प्रिंटर ✔️
(3) लेज़र प्रिंटर
(4) मैनुअल (manual)
Q. 36. निम्नलिखित किस मेमोरी को प्रति सेकंड कई बार ताजा किया जाता है?
(1) स्टेटिक RAM
(2) डायनामिक RAM ✔️
(3) EPROM
(4) ROM
Q. 37. ऐसी कौनसी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संगृहीत करने के लिए किया जाता है?
(1) कैश मेमोरी ✔️
(2) मुख्य मेमोरी
(3) रजिस्टर
(4) ROM
Q. 38. एक अॉप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशान को स्कैन और पढ़ता है :
(1) OMR ✔️
(2) पंचड कार्ड रीडर
(3) मैग्नेटिक टेप
(4) अॉप्टिकल स्कैनर
Q. 39. मेमोरी जो प्रकृतिक रूप से अस्थिर है :
(1) RAM ✔️
(2) ROM
(3) PROM
(4) EPROM
Q. 40. किस प्रकार की ROM बिजली के सिग्नल से मिटाई जा सकती है?
(1) ROM
(2) Mask ROM
(3) EPROM
(4) EEPROM ✔️
Q. 41. कंप्यूटर के साथ संयोजन के रूप में इस्तेमाल करने वाले प्रिंटर में से कौन टोनर (स्याही सूखी पाउडर) का उपयोग करता है?
(1) डेजी व्हील प्रिंटर
(2) लाइन प्रिंटर
(3) लेज़र प्रिंटर ✔️
(4) थर्मल प्रिंटर
Q. 42. निम्नलिखित में से जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफिक्स का उत्पादन करता है :
(1) लेजर प्रिंटर
(2) इंक जेट प्रिंटर
(3) प्लॉटर ✔️
(4) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
Q. 43. सबसे तेज कंप्यूटर कौनसा है?
(1) मेनफ्रेम
(2) मिनी कंप्यूटर
(3) वर्क स्टेशन
(4) सुपर कंप्यूटर ✔️
Q. 44. DPI का पूरा नाम है :
(1) Dot per inch (डॉट पर इंच) ✔️
(2) Dot per sq. Inch ( डॉट पर स्कायर इंच)
(3) Dots printed per unit time (डॉट प्रिन्टेड यूनिट टाइम)
(4) ऊपर के सभी
Q. 45. आप एम एस - पॉवरपॉइंट 2010 में किस टैब से चित्र, टेक्स्ट बॉक्स और चार्ट इत्यादि सम्मिलित कर सकते हैं?
(1) फाइल (File)
(2) एडिट (Edit)
(3) इन्सर्ट (Insert) ✔️
(4) व्यू (View)
Q. 46. एम एस एक्सेस 2010 में प्राथमिक कुंजी का उपयोग क्यों किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।
(1) यह जानकारी पुनर्प्राप्ति को तेजी बनाता है क्योंकि प्राथमिक कुंजी स्वचालित रूप से अनुक्रमित है।
(2) प्राथमिक कुंजी का उपयोग करके रिकार्ड स्वचालित रूप से सॉर्ट किए जा सकते हैं।
(3) यह तालिका (entry) में डुप्लिकेट डेटा के प्रवेश से बचाता है।
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 47. वक्तव्य 1 : विंडो 10 में आप फाइल एक्सप्लोरर से सीधे शेयर बटन के साथ फाइल साझा कर सकते हैं।
वक्तव्य 2 : विंडो 10 में कॉरटाना (Cortana) विंडोज 10 में एक डिजिटल व्यक्तिगत सहायक है।
निम्नलिखित से उपयुक्त विकल्प चुनें :
(1) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।
(2) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
(3) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।
(4) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है। ✔️
Q. 48. मोबाइल अॉपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण कौन सा नहीं है?
(1) गूगल एंड्राइड ओएस
(2) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 मोबाइल
(3) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी ✔️
(4) एप्पल आईओएस
Q. 49. आईपी (IP) पते का वैध उदाहरण क्या है?
(1) xyz@abc.in
(2) 127.0.0.1 ✔️
(3) 7E:2D:11:34
(4) www.google.com
Q. 50. कौन सा विंडोज 10 निर्मित टूल हस्तलिखित गणितीय अभिव्यक्ति को पहचान कर वर्ड प्रोसेसिंग या कम्प्यूटेशनल प्रोग्राम में डाल सकता है?
(1) कैलकुलेटर (Calculator)
(2) विंडोज मोबिलिटी सेण्टर (Windows Mobility Center)
(3) स्निपिंग टूल (Snipping Tool)
(4) मैथ इनपुट टूल (Math Input Tool) ✔️
Q. 51. एम एस - वर्ड 2010 में दस्तावेज को सेव करते समय कौन सा करेक्टर (character) फाइल नाम में शामिल नहीं किया जा सकता है?
(1) स्पेस करेक्टर
(2) अल्फान्यूमेरिक (Alphanumeric) करेक्टर
(3) डॉट करेक्टर (.)
(4) प्रश्न चिह्न (?) ✔️
Q. 52. एम एस वर्ड 2010 में बुकमार्क का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
(1) एक स्थान या पाठ का चयन पहचानने के लिए जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते हैं। ✔️
(2) दस्तावेज में टेक्स्ट को शामिल करने के लिए जो कि प्रत्येक पृष्ठ पर दोहराया जाता है जैसे कंपनी का नाम और पृष्ठ संख्या।
(3) पृष्ठ की सामग्री के पीछे पाठ सम्मिलित करने के लिए।
(4) उपरोक्त से कोई नहीं
Q. 53. एम एस - एक्सेल 2010 में स्ट्रिंग के शुरू और अंत के रिक्त स्थान और डूप्लीकेट रिक्त स्थान को हटाने के लिए ________ फ़ंक्शन का इस्तेमाल किया जाता है।
(1) LOWER
(2) SUM
(3) UPPER
(4) TRIM ✔️
Q. 54. जब कोई एक्सेल फ़ाइल ईमेल से प्राप्त होती है या इंटरनेट से डाउनलोड होती है तो यह स्वचालित रूप से एम एस एक्सेल 2010 में संभावित खतरों को दूर करने के लिए ________ में खोलती है।
(1) प्रोटेक्टेड व्यू (Protected View) ✔️
(2) एंटीवायरस व्यू (Antivirus View)
(3) रिकवर व्यू (Recover View)
(4) पब्लिक व्यू (Public View)
Q. 55. __________ वैश्विक विश्वव्यापी वेब है, जबकि __________ आम तौर पर एक कंपनी के भीतर सक्रिय एक निजी नेटवर्क है।
(1) इंटरनेट, इंट्रानेट ✔️
(2) हब (Hub), स्विच (Switch)
(3) डी. एन. एस. (DNS), पी. ओ. पी. (POP)
(4) इंट्रानेट, इंटरनेट
Q. 56. वेब पेज, चित्र, वीडियो और अन्य फाइलों सहित, वर्ल्ड वाइड वेब पर सामग्री का पता लगाने, पुनः प्राप्त करने और प्रदर्शित करने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का उपयोग किया जाता है?
(1) एंटीवायरस (Antivirus)
(2) वेब ब्राउज़र (Web browser) ✔️
(3) फायरवाल (Firewall)
(4) एम एस - कॉर्टेना (MS-Cortana)
Q. 57. निम्न में से कौन सा अॉनलाइन क्लाउड स्टोरेज का उदाहरण है?
(1) गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स ✔️
(2) गूगल क्रोम, ड्रॉप वन ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट बॉक्स
(3) अमेजन, जबोंग, स्नैपडील
(4) याहू, हॉटमेल, जी-मेल
Q. 58. निम्न से एम एस वर्ड 2010 में फ़ॉन्ट शैली नहीं है?
(1) सेण्टर (Center) ✔️
(2) बोल्ड (Bold)
(3) इटैलिक (Italics)
(4) अंडरलाइन (Underline)
Q. 59. पोर्ट्रेट और लैंडस्केप हैं :
(1) पेज ओरिएंटेशन (Page Orientation) ✔️
(2) पेपर साइज (Paper Size)
(3) पेज लेआउट (Page Layout)
(4) उपरोक्त सभी
Q. 60. नेटवर्क में डेटा ट्रांसफ़र की गति को मापा जाता है :
(1) हर्ट्स (Hertz)
(2) डॉट्स प्रति इंच (Dots per inch)
(3) बिट प्रति सेकंड (Bits per second) ✔️
(4) वाटस (Watts)
Q. 61. वीजीए (VGA) कार्ड है :
(1) ग्राफिक्स एडाप्टर कार्ड (Graphics Adapter Card) ✔️
(2) एटीएम (ATM) कार्ड
(3) डेबिट कार्ड
(4) निमंत्रण कार्ड
Q. 62. एफ ए टी (FAT) का पूरा रूप क्या है?
(1) फाइल एलोटमैंट ट्री (File Allotment Tree)
(2) फाइल एलोटमैंट टेबल (File Allotment Table)
(3) फोल्डर एलोटमैंट ट्री (Folder Allotment Tree)
(4) फाइल एलोकेशन टेबल (File Allocation Table) ✔️
Q. 63. निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(1) 1 KB = 1024 bytes ✔️
(2) 1 MB = 2048 bytes
(3) 1 MB = 1000 kilobytes
(4) 1 KB = 1000 bytes
Q. 64. यू एस बी (USB) का पूरा रूप क्या है?
(1) यूनिवर्सल सिकुएंस बस (Universal Sequence Bus)
(2) केंद्रीय सिकुएंस बस (Union Sequence Bus)
(3) यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus) ✔️
(4) यूनिवर्सल सीरियल बुक (Universal Serial Book)
Q. 65. वर्ड प्रोसेसर जो कि विंडोज अॉपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा है :
(1) नोटपैड (Notepad)
(2) वर्डपैड (WordPad) ✔️
(3) एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop)
(4) पेंट (Paint)
Q. 66. विंडोज 10 में कौन सी कुंजी संयोजन स्क्रीन पर सभी खुली खिड़कियों को मिनीमाइज (minimize) करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(1) Alt + M
(2) Shift + M
(3) Ctrl + D
(4) Windows key + D ✔️
Q. 67. आप किसी भी दस्तावेज को अन्य व्यक्ति के साथ _________ द्वारा साझा कर सकते हैं :
(1) ब्लूटूथ (Bluetooth)
(2) ई-मेल (E-mail)
(3) यूनिकोड (UNICODE)
(4) दोनों (1) और (2) ✔️
Q. 68. लोकेलिटी अॉफ रिफरेन्स (locality of reference) के सिद्धांत के उपयोग को सही ठहराता है :
(1) नॉन रियूजेबल (Non reusable)
(2) सेमाफोर ( Semaphore)
(3) हार्ड डिस्क (Hard Disk)
(4) कैश मेमोरी ( Cache memory) ✔️
Q. 69. डेटा पदानुक्रम का आरोहण क्रम है :
(1) बिट - बाइट - फील्ड - रिकार्ड - फाइल - डाटाबेस
(2) बिट - बाइट - रिकार्ड - फील्ड - फाइल - डाटाबेस ✔️
(3) बाइट्स - बिट - रिकार्ड - फील्ड - फाइल - डाटाबेस
(4) उपरोक्त से कोई भी नहीं
Q. 70. -------- एक परिभाषा है जो वेबसाइट से अवैध रूप से मूवी डाउनलोड करने के लिए दिया जाता है |
(1) पैरिटी
(2) प्लगइअरिस्म
(3) पायरेसी ✔
(4) प्राइवेसी
Q. 71. जानकारी की सामग्री किसमें जमा हो जाती है ?
(1) मेमोरी डेटा रजिस्टर ✔
(2) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर
(3) मेमोरी अर्थमेटिक रजिस्टर
(4) मेमोरी एक्सेस रजिस्टर
Q. 72. BCD का सही पूर्ण रूप निम्न में से कौन सा है ?
(1) बाईनरी कोडेड दशमलव ✔
(2) बिट कोडेड दशमलव
(3) बाईनरी कोडेड डिजिट
(4) बिट कोडेड डिजिट
Q. 73. इसे मुख्य भंडारण भी कहा जाता है -
(1) एक्यूमुलेटर
(2) नियंत्रण इकाई
(3) रजिस्टर यूनिट
(4) मेमोरी ✔
Q. 74. इसे निर्माण के समय पर प्रोग्राम किया जाता है, यह मेमोरी है -
(1) ROM ✔
(2) RAM
(3) PROM
(4) EPROM
Q. 75. सीडी रॉम किसे प्रदर्शित करता है ?
(1) Compactable Read Only Memory
(2) Compact Data Read Only Memory
(3) Compactable Disk Only Memory
(4) Compact Disk Read Only Memory ✔
Q. 76. वह कौनसी मेमोरी है, जो प्रति सेकंड कई बार फ्रेश किया जाना चाहिए ?
(1) स्टेटिक रैम
(2) डायनामिक रैम ✔
(3) EPROM
(4) ROM
Q. 77. हार्ड डिस्क के दोनों पक्ष किससे लेपित होते हैं ?
(1) चुंबकीय धातु ऑक्साइड ✔
(2) ऑप्टिकल धातु ऑक्साइड
(3) कार्बन परत
(4) उपरोक्त सभी
Q. 78. निम्नलिखित भंडारण युक्ति में से किसमें डेटा की सबसे बड़ी राशि स्टोर कर सकते हैं ?
(1) हार्ड डिस्क ✔
(2) फ्लैश डिस्क
(3) ब्लू-रे डिस्क
(4) डीवीडी
Q. 79. एक फार्मूला बनाने के लिए, पहले आप ?
(1) फार्मूला को सेल में रखें ✔
(2) टाइप बराबर (=), यदि आप एक्सेल में फार्मूला एंटर करना चाहते हैं |
(3) किन्हीं भी इनपुट वैल्यूज से फार्मूला बनायें और समोचित गणितीय ऑपरेटर्स के द्वारा फार्मूला एंटर करें
(4) फाइल मेनू से नया कमांड चुनें
Q. 80. सेल में डाले गए कमेंट्स को क्या कहा जाता है ?
(1) स्मार्ट टिप
(2) सेल टिप ✔
(3) वेब टिप
(4) सॉफ्ट टिप
Q. 81. आप फॉर्मेट पेंटर कई बार उपयोग कर सकते हैं, इसे बंद करने से पहले ?
(1) आप फॉर्मेट पेंटर बटन का उपयोग केवल एक बार कर सकते हैं, जब आप इसे क्लिक करें
(2) फॉर्मेट पेंटर बटन पर डबल क्लिक ✔
(3) Ctrl कुंजी दबायें रखें और फॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक
(4) Alt कुंजी दबायें रखें और फॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक
Q. 82. कम्पाइलर क्या है ?
(1) कंप्यूटर हार्डवेयर की एक संयोजन
(2) उच्च स्तर की भाषा से दूसरे में अनुवाद लिए एक प्रोग्राम
(3) मशीन स्तर की भाषा एक उच्च स्तर से अनुवाद के लिए एक प्रोग्राम ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 83. Cache मेमोरी किन दोनों के बीच कार्य करता है ?
(1) CPU और RAM ✔
(2) RAM और ROM
(3) CPU और हार्ड डिस्क
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 84. आमतौर पर इस्तेमाल commands and tools पर त्वरित पहुँच के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ?
(1) स्टेटस बार
(2) टूल बार ✔
(3) मेनू बार
(4) शीर्षक बार
Q. 85. MS ऑफिस का वैध संस्करण निम्न में से कौन सा नहीं है ?
(1) ऑफिस XP
(2) ऑफिस 2010
(3) ऑफिस Manager ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 86. निम्न में से कौनसा फंक्शन, ऐसे दूसरे शब्दों की सूची प्रदान करता है, जो उन वास्तव में या लगभग एक ही अर्थ के होते हैं ?
(1) खोजें
(2) बदलें
(3) समानार्थक शब्द ✔
(4) वर्तनी और व्याकरण
Q. 87. एक डिजिटल हस्ताक्षर है -
(1) एक बिट श्रृंखला, जो कि सम्पर्की का नाम है
(2) एक प्रेषक का एक विशिष्ट पहचान
(3) एक प्रमाणीकृत इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड (अद्वितीय कुंजी के साथ), जो कि केवल एक प्रेषक जानता है ✔
(4) एक प्रेषक का एक मुद्रित हस्ताक्षर
Q. 88. कैसे आप एक पूरे कॉलम का चयन करते हैं ?
(1) एडिट का चयन करें > मेनू चुनें > कॉलम चुनें
(2) कॉलम शीर्ष पर क्लिक करें ✔
(3) शिफ्ट कुंजी दबाएं रखें और कॉलम में कहीं भी क्लिक करें
(4) Ctrl कुंजी दबाएं रखें और कॉलम में कहीं भी क्लिक करें
Q. 89. एक्सेल शीट में, कॉलम की चौड़ाई को ऑटो फिट करने के लिए -
(1) कॉलम के दांई सीमा डबल क्लिक करें
(2) कॉलम के बांई सीमा पर डबल क्लिक करें
(3) कॉलम हेडर पर डबल क्लिक करें ✔
(4) उपरोक्त सभी
Q. 90. GUI का क्या अर्थ होता है ?
(1) गेमिंग यूजर इंटरफेस
(2) जनरल यूजर इंटरफेस
(3) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ✔
(4) गाइडेंस यूजर इंटरफेस
Q. 91. वर्ड प्रोसेसिंग के लिए निम्न इकाई के कौन से संबंधित नहीं है ?
(1) कैरक्टर
(2) शब्द
(3) सेल्स ✔
(4) पैराग्राफ
Q. 92. फोरट्रान एक प्रोग्रामिंग भाषा है |फोरट्रान से क्या प्रदर्शित होता है ?
(1) Forbid ट्रांसलेशन
(2) Format ट्रांसलेशन
(3) Formula ट्रांसलेशन ✔
(4) Fortune ट्रांसलेशन
Q. 93. कौन सी भाषा सीधे अनुवाद के बिना कंप्यूटर से समझ में आ रहा है ?
(1) मशीन भाषा ✔
(2) असेंबली भाषा
(3) उच्च स्तर की भाषा
(4) ऊपर की कोई नहीं
Q. 94. त्रुटि की जाँच के लिए मूल ASCII कोड में प्रत्येक बाइट की अंतिम आरक्षित बिट के ---------- बिट्स उपयोग करती है ?
(1) 5
(2) 6
(3) 7 ✔
(4) 8
Q. 95. सबसे तेज मैमोरी है :
(1) CD ROM
(2) हार्ड डिस्क
(3) आक्जैलरी (सहायक) मैमोरी
(4) कैश मैमोरी ✔
Q. 96. कुंजी पटल की मुख्यतः कौनसी कुंजी के प्रयोग से प्रोग्राम रद्द हो जाता है ?
(1) Del कुंजी
(2) Enter कुंजी
(3) Ins कुंजी
(4) Esc कुंजी ✔
Q. 97. टैक्स्ट को केन्द्र (सेन्टर) में अलाइन (संरेखित) करने के लिए शार्टकट कमाण्ड है :
(1) Ctrl + E ✔
(2) Ctrl + T
(3) Ctrl + R
(4) Ctrl + C
Q. 98. मल्टीमीडिया होता है :
(1) ऑडियो (श्रव्य)
(2) विडियो (दृश्य)
(3) (1) एवं (2) दोनों ✔
(4) उक्त में कोई नहीं
Q. 99. DNS का तात्पर्य है :
(1) डोमेन नम्बर सिस्टम
(2) डोमेन नेम सिस्टम ✔
(3) डाटा नेम सिस्टम
(4) उक्त में कोई नहीं
Q. 100. 1 किलोबाइट तुल्य है :
(1) 8000 बिट ✔
(2) 1024 बिट
(3) 512 बिट
(4) उक्त में कोई नहीं
Q. 101. 1 निबल तुल्य है :
(1) 4 बिट ✔
(2) 8 बिट
(3) 16 बिट
Q. 102. भण्डारण (स्टोरेज) की उच्चतम क्षमता है :
(1) टेराबाइट
(2) योट्टा बाइट ✔
(3) जेट्टा बाइट
Q. 103. मोडेम की स्पीड को किस इकाई में नापा जाता है ?
(1) BPS ✔
(2) GPS
(3) CPS
Q. 104. ISDN का पूरा नाम है :
(1) इनपुट सर्विस डिजिटल नेटवर्क
(2) इन्टीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क ✔
(3) इन्टीग्रेटेड स्वीच डिजिटल नेटवर्क
PDF
जवाब देंहटाएंBahut best peper h sir
जवाब देंहटाएंहजार
जवाब देंहटाएं