Powered By Blogger

मंगलवार, 2 नवंबर 2021

Set of Computer Fundamentals Multiple Choice Questions & Answers (MCQs) focuses on “The Input Unit”.

10,453 computer instructors will be recruited in Rajasthan
There will be 9862 posts of Basic and 591 posts of Senior Computer Instructor.
For the first time in the state, the Rajasthan government is going to make computer instructor recruitment permanent. The Education Department issued its orders on Sunday. Under this, 9862 Basic Computer Instructor, while 591 Senior Computer Instructor posts will be recruited in the state. The exam date has not been announced yet.
Series of MCQs are being introduced for the preparation of the exam.
Prepare for MCQs.

 Set of Computer Fundamentals Multiple Choice Questions & Answers (MCQs) focuses on “The Input Unit”.

1. Which unit is responsible for converting the data received from the user into computer understandable format?

   a) Memory Unit

   b) Arithmetic & Logic Unit

   c) Input Unit

   d) Output Unit

   Answer: c

Explanation: The Input Unit converts the data, which the user enters into a language which the computer understands, i.e. it converts the data into binary format. The Output Unit is responsible for giving the results in user-

understandable format. The Storage Unit is responsible for storing the data after immediate results of processing whereas; the ALU is responsible for various arithmetic and bitwise operations.

2. The only language which the computer understands is ______________

   a) Assembly Language

   b) Binary Language

   c) BASIC

   d) C Language

Answer: b

Explanation: The Computer understands only binary language which is written in the form of 0s & 1s. A computer can understand assembly language but an assembler is required which converts the assembly language to binary language. Similarly, for understanding high level languages, compilers/interpreters are required.

3. The smallest unit of data in computer is ________________

   a) Byte

   b) Nibble

   c) Bit

   d) KB

Answer: c

Explanation: A bit is defined as the smallest unit of data in a computer system. It is used as a short form of Binary Digit. A bit can have only two values 0 or 1. A nibble comprises of 4 bits, a byte is a collection of 8 bits whereas KB (Kilobyte) is equal to 1024 bytes.

4. One nibble is equivalent to how many bits?

   a) 2

   b) 4

   c) 8

   d) 1

Answer: b

Explanation: A nibble is defined as a unit of data which comprises of 4 binary digits or half of 8-bit byte. Therefore, 1 nibble = 4 bits. A bit is the smallest unit of data in a computer system. A byte = 8 bits, therefore, half of a byte=4 bits=a nibble.

5. Which of the following describes the correct format of an input instruction?

   a) IN 82

   b) INPUT 82

   c) INP 82

   d) 82 INP

Answer: a

Explanation: The input/output instructions are used to transfer information between external peripherals and the CPU. The correct format of an input instruction is: IN 8-bit port address. Here, IN 82 is the correct option, where 82 is the designated port address. All the other options are invalid. 

6. The input machine which originated in the United States around 1880s is a

   a) Mouse

   b) Joystick

   c) Keyboard

   d) Bar Code Reader

Answer: c

Explanation: A keyboard is an input device which originated in the 1880s and is used to give instructions to the computer in the form of letters and numbers. Mouse is used for the selection of various objects on the screen, joystick is mainly used for gaming purpose and bar code readers are used for reading the bar-codes.

7. What does the COMPUTER stands for?

   a) Commonly Operated Machines Used in Technical and Educational Research

   b) Commonly Occupied Machines Used in Technical and Educational Research

   c) Commonly Operated Machines Used in Technical and Environmental Research

   d) Commonly Oriented Machines Used in Technical and Educational Research

Answer : a

Explanation: Some people say that COMPUTER stands for Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research

8. 1 yottabyte = ______________

   a) 1024 TB

   b) 1024 EB

   c) 1024 ZB

   d) 1024 PB

Answer: c

Explanation: 1 yottabyte is equal to 1024 ZB, which stands for zettabyte. Further, 

1 ZB=1024 EB (exabyte) and and 1 EB=1024PB (petabyte).

9. Which of the following is not a function of the Input Unit?

   a) It reads instructions and data from the outside world.

   b) It converts the data into computer acceptable format.

   c) It makes the data into user understandable format.

   d) It supplies the data and instructions to the computer for further processing.

Explanation: The input unit converts the data into computer understandable format i.e. binary format and not the user understandable format. It is the duty of the output unit to make the data into user understandable format.

10. Label the parts 1 and 2:

   a) 1.ALU 2. MU

   b) 1.Output unit 2.Input Unit

   c) 1.MU 2. ALU

   d) 1.Input Unit 2.Output Unit

Answer: d

Explanation: The above diagram is a simple explanation which describes how the instruction is given to the CPU, how it is processed, and then how the result is obtained.

So here, the input unit is used to give instructions to the central processing unit and the output unit is responsible for giving the result to the user. 

MCQ input

इनपुट यूनिट पर केंद्रित प्रश्न

रविवार, 29 अगस्त 2021

पहली बार सरकारी स्कूलों में लगेंगे कम्प्यूटर के स्थायी शिक्षक

 प्रदेश के तीन लाख अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर, वित्त विभाग से कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती को मंजूरी 


प्रदेश में पहली बार होने वाली कम्प्यूटर शिक्षकों की स्थायी भर्ती के लिए आखिरकार वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। इससे नियमित कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को ट़्वीट यह जानकारी दी। डोटासरा ने कहा है कि अगले सप्ताह तक भर्ती का सिलेबस जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद 10543 पदों पर भर्ती करने की आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

माना जा रहा है कि कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति अगले महीने में जारी हो सकती है। इसी के साथ प्रदेश के तीन लाख बेरोजगारों का इंतजार पूरा हो गया है। पहले यह भर्ती अस्थाई आधार पर होनी थी। लेकिन बाद में अभ्यर्थियों ने अस्थाई भर्ती का विरोध शुरू कर दिया था और यूपी में प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद सरकार ने इसे स्थायी करने की घोषणा कर दी। भर्ती की फाइल लंबे समय से वित्त विभाग के पास थी। वहीं, अभ्यर्थी भर्ती का सिलेबस जारी करने की मांग कर रहे थे।

पहली बार सरकारी स्कूलों में लगेंगे कम्प्यूटर के स्थायी शिक्षक

स्कूलों में कम्प्यूटर विषय अनिवार्य तो है। लेकिन शिक्षक नहीं है। वर्ष 2000 से सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन सरकार ने ज्यादातर समय प्लेसमेंट एजेन्सियों के जरिए प्रशिक्षकों की सेवाएं ली। इस वजह से कई स्कूलों में कम्प्यूटर लैब कबाड़ हो चुकी है। पहली बार सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक लगाए जाएंगे।

10,453 पदों पर होगी कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती

बेरोजगारों को मिली राहत

वित्त विभाग ने जारी की स्वीकृति

राज्य सरकार प्रदेश में पहली बार कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को स्थाई करने जा रही है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने ट्विट कर जानकारी दी। इस ट्वीट के अनुसार कंप्यूटर अनुदेशक को स्थाई भर्ती करने की स्वीकृति वित्त विभाग से मिल चुकी है। अगले सप्ताह भर्ती का सिलेबस जारी कर 10543 पदों पर भर्ती करने की आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि जून में सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर संविदा भर्ती करने का निर्णय लिया था। जिसका प्रदेश के बेरोजगार विरोध कर रहे थे। इसके बाद बेरोजगार युवा इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी से मिले , जिन्होंने युवाओं को स्थाई नियुक्ति का आश्वासन दिया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की। प्रिंयका गांधी के कहने पर ही कैबिनेट में स्थाई नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई और अब शनिवार को वित्त विभाग ने भी इसकी स्वीकृति आदेश जारी कर दिए।


बुधवार, 14 अप्रैल 2021

सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा गणित विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न

 सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा गणित विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न 

Pass Capsule

बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 गणित में पास मार्क्स का जुगाड़ करना है, वे इन प्रश्नों का अभ्यास अवश्य करें। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 के गणित विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न डाउनलोड करें। 

महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध है। इन प्रश्नों का अभ्यास करना पास होने की गारंटी माना जा रहा है। 

इस बार कोविड के कारण कुछ टॉपिक्स को हटा दिया गया है। 

अब पास होना हो गया है बेहद आसान। 

एक औसत स्तर का विद्यार्थी भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। 

मंगलवार, 23 मार्च 2021

Chemistry Notes

 

Download Chemistry Notes in PDF Format. Handwritten Chemistry Notes for Immediate Use!


Download chemistry notes for immediate use. Our chemistry notes are easy-to-follow, perfectly-neat, handwritten notes that have helped thousands of students obtain the chemistry help they need. So, "Stop Writing, We've Already Taken Your Notes."



रविवार, 8 नवंबर 2020

CBSC Sample Papers

 सीबीएसई सैंपल पेपर्स 2020-21

आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 और 12 के लिए 2021 बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई नमूना पत्रों को जारी किया गया है। हर साल, बोर्ड परीक्षा के आयोजन से कुछ महीने पहले कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए सीबीएसई नमूना पत्र प्रकाशित करता है। लेकिन इस साल पूरे भारत में चल रहे COVID-19 महामारी के कारण सैंपल पेपर्स को थोड़ा जल्दी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, 2020-21 के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में, बोर्ड ने पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव किए थे। कोरोनोवायरस बीमारी के व्यापक कारण से कक्षा 9 से 12 के लिए सीबीएसई पाठ्यक्रम में कटौती की गई थी। अब, 2021 बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE नमूना पत्रों को आधिकारिक तौर पर 30% पाठ्यक्रम में कमी के अनुसार जारी किया गया है। 10 वीं गणित का नमूना पत्र के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें। 👇👇

Maths Sample Paper

कक्षा 1 से 12 तक के लिए सीबीएसई सैंपल पेपर्स छात्रों को परीक्षा पैटर्न, अंकों के वितरण, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और इसके कठिनाई स्तर को समझने में मदद करते हैं। यह जानकर, छात्र पेपर के प्रयास के लिए परीक्षा की रणनीति बना सकते हैं और परीक्षा के लिए प्रभावी रूप से तैयारी कर सकते हैं। नमूना प्रश्न पत्र के साथ, प्रत्येक विषय के लिए अंकन योजना भी प्रदान की जाती है। अंकन योजना एक उत्तर कुंजी के रूप में कार्य करती है और इसमें कागज के सभी प्रश्नों के उत्तर / समाधान होते हैं। अंकन योजना के साथ ये हल किए गए सीबीएसई सैंपल पेपर्स छात्रों को एक गहन समझ प्रदान करेंगे और आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए उन्हें प्रभावी रूप से तैयार करने में मदद करेंगे।

Social Science Sample Paper

Science Sample Paper

Hindi Sample Paper

English Sample Paper

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

H. C. F and L. C. M.

Q.1. सबसे छोटी संख्या में 2, 3, 4, 5 व 6 से भाग देने पर प्रत्येक बार शेष 1 बचता है, परन्तु जब 7 से भाग दिया जाता है तो शेष कुछ नहीं बचता। संख्या है :
( The least number which when divided by 2, 3, 4, 5 and 6 leaves in each case a remainder 1, but when divided by 7, leaves no remainder is : )
1. 121
2. 181
3. 241
4. 301
Q.2. दो संख्याओं का म. स. प. 12 है तथा उनका ल. स. प. 672 है। यदि एक संख्या दूसरी संख्या से 12 अधिक है तो संख्याएं है :
( The H. C. F.  of two numbers is 12 and their L. C. M. is 672. If one of them is 12 more than the other, the two numbers are : )
1. 84, 96
2. 72,.84
3. 60, 72
4. 48, 60