भारतीय संविधान
1. भारतीय संविधान के इतिहास में सबसे विवादास्पद संविधान संशोधन था :
(1) 42वाँ संशोधन ✔
(2) 76वाँ संशोधन
(3) 79वाँ संशोधन
(4) 89वाँ संशोधन
2. किस संविधान संशोधन ने भारत में प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया है ?
(1) 80वाँ
(2) 81वाँ
(3) 82वाँ
(4) 86वाँ ✔
3. भारतीय संविधान में निम्न में से ------- नागरिकों के कौनसे मौलिक कर्तव्य हैं ?
(a) राष्ट्र ध्वज तथा राष्ट्रगान का सम्मान करना
(b) आह्वान पर राष्ट्र को सेवा अर्पित करना
(c) सामाजिक सुधार का प्रयास करना
(d) अपनी साझा संस्कृति की समृद्ध धरोहर को महत्व प्रदान करना तथा उसका संरक्षण करना
उपरोक्त कथन / कथनों में से कौनसा सही है ? नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(1) a एवं b केवल
(2) a, b एवं d केवल ✔
(3) a, b एवं c केवल
(4) c एवं d केवल
4. भारत सरकार का प्रथम कानून अधिकारी है :
(1) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(2) भारत का एटार्नी जनरल
(3) भारत का विधि एवं कानून मंत्री
(4) भारत का गृह मंत्री
5. भारत में वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा कितनी बार हो चुकी है?
(1) एक बार
(2) दो बार
(3) तीन बार
(4) एक बार भी नहीं
6. राज्यों के निम्नांकित में से किस समूह पर पेसा [ पंचायत ( अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार ) अधिनियम ], 1996 प्रवर्तनीय नहीं है?
(1) असम, मेघालय, तमिलनाडु ✔
(2) राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र
(3) हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़
(4) आन्ध्रप्रदेश, झारखंड, ओडिशा
7. निम्नलिखित राज्यों /संघ शासित क्षेत्र के समूह में से किसकी लोकसभा में केवल एक सीट है?
(1) अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लक्षद्वीप
(2) गोवा, मेघालय, नागालैंड
(3) चंडीगढ़, सिक्किम, मिजोरम ✔
(4) मणिपुर, दादरा और नगर हवेली, पुडुचेरी
8. सूची - I को सूची - II से मेल कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची - I. सूची - II
(a) उपाधियों का निषेध. (i) अनुच्छेद 29
(b) धार्मिक मामलों के. (ii) अनुच्छेद 21क
प्रबंध की स्वतंत्रता
(c) अल्पसंख्यकों की. (iii) अनुच्छेद 18
भाषा का संरक्षण
(d) शिक्षा का अधिकार. (iv) अनुच्छेद 26
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (iii) (iv) (i)
(2) (iii) (ii) (i) (iv)
(3) (iii) (iv) (i) (ii) ✔
(4) (iv) (iii) (ii) (i)
9. निम्न में से एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 की मुख्य विशेषताओं में से नहीं थी :
(1) यह प्रान्तीय स्वायत्तता के सूत्रपात का संकेत था |
(2) इस अधिनियम में अखिल भारतीय महासंघ का प्रावधान था |
(3) इसने प्रान्तीय स्तर पर द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त कर केन्द्र में लागू किया |
(4) अवशिष्ट विषय प्रान्तीय विधायिकाओं को आवंटित किए गए थे | ✔
10. भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया है
(1) न्यायिक प्रक्रिया
(2) अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया ✔
(3) विधायी प्रक्रिया
(4) कार्यपालिका प्रक्रिया
11. संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब सम्मिलित किया गया?
(1) 1975 में
(2) 1976 में ✔
(3) 1978 में
(4) 1979 में
1. भारतीय संविधान के इतिहास में सबसे विवादास्पद संविधान संशोधन था :
(1) 42वाँ संशोधन ✔
(2) 76वाँ संशोधन
(3) 79वाँ संशोधन
(4) 89वाँ संशोधन
2. किस संविधान संशोधन ने भारत में प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया है ?
(1) 80वाँ
(2) 81वाँ
(3) 82वाँ
(4) 86वाँ ✔
3. भारतीय संविधान में निम्न में से ------- नागरिकों के कौनसे मौलिक कर्तव्य हैं ?
(a) राष्ट्र ध्वज तथा राष्ट्रगान का सम्मान करना
(b) आह्वान पर राष्ट्र को सेवा अर्पित करना
(c) सामाजिक सुधार का प्रयास करना
(d) अपनी साझा संस्कृति की समृद्ध धरोहर को महत्व प्रदान करना तथा उसका संरक्षण करना
उपरोक्त कथन / कथनों में से कौनसा सही है ? नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(1) a एवं b केवल
(2) a, b एवं d केवल ✔
(3) a, b एवं c केवल
(4) c एवं d केवल
4. भारत सरकार का प्रथम कानून अधिकारी है :
(1) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(2) भारत का एटार्नी जनरल
(3) भारत का विधि एवं कानून मंत्री
(4) भारत का गृह मंत्री
5. भारत में वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा कितनी बार हो चुकी है?
(1) एक बार
(2) दो बार
(3) तीन बार
(4) एक बार भी नहीं
6. राज्यों के निम्नांकित में से किस समूह पर पेसा [ पंचायत ( अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार ) अधिनियम ], 1996 प्रवर्तनीय नहीं है?
(1) असम, मेघालय, तमिलनाडु ✔
(2) राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र
(3) हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़
(4) आन्ध्रप्रदेश, झारखंड, ओडिशा
7. निम्नलिखित राज्यों /संघ शासित क्षेत्र के समूह में से किसकी लोकसभा में केवल एक सीट है?
(1) अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लक्षद्वीप
(2) गोवा, मेघालय, नागालैंड
(3) चंडीगढ़, सिक्किम, मिजोरम ✔
(4) मणिपुर, दादरा और नगर हवेली, पुडुचेरी
8. सूची - I को सूची - II से मेल कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची - I. सूची - II
(a) उपाधियों का निषेध. (i) अनुच्छेद 29
(b) धार्मिक मामलों के. (ii) अनुच्छेद 21क
प्रबंध की स्वतंत्रता
(c) अल्पसंख्यकों की. (iii) अनुच्छेद 18
भाषा का संरक्षण
(d) शिक्षा का अधिकार. (iv) अनुच्छेद 26
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (iii) (iv) (i)
(2) (iii) (ii) (i) (iv)
(3) (iii) (iv) (i) (ii) ✔
(4) (iv) (iii) (ii) (i)
9. निम्न में से एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 की मुख्य विशेषताओं में से नहीं थी :
(1) यह प्रान्तीय स्वायत्तता के सूत्रपात का संकेत था |
(2) इस अधिनियम में अखिल भारतीय महासंघ का प्रावधान था |
(3) इसने प्रान्तीय स्तर पर द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त कर केन्द्र में लागू किया |
(4) अवशिष्ट विषय प्रान्तीय विधायिकाओं को आवंटित किए गए थे | ✔
10. भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया है
(1) न्यायिक प्रक्रिया
(2) अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया ✔
(3) विधायी प्रक्रिया
(4) कार्यपालिका प्रक्रिया
11. संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब सम्मिलित किया गया?
(1) 1975 में
(2) 1976 में ✔
(3) 1978 में
(4) 1979 में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें