राजस्थान : भाषा एवं साहित्य
Q.1 . निम्नलिखित में कौन - सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
पुस्त्तकें –लेखक
(A) नेह तरंग – सवाई प्रतापसिंह
(B) नाग दमण – सांयाजी झूला
(C) रणमल छन्द – श्रीधर व्यास
(D) भाषा भूषण – महाराजा जसवंत सिंह
(1) A ✔️
(2) D
(3) B
(4) C
Q. 2. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहाँ अवस्थित है ?
(1) बीकानेर ✔️
(2) जोधपुर
(3) जयपुर
(4) उदयपुर
Q. 3. निम्नलिखित में से किस बोली पर मालवी का शक्तिशाली प्रभाव है ?(1) ढूंढ़ाड़ी
(2) अहीरवाटी
(3) वागड़ी ✔
(4) मेवाती
Q. 4. कुवलयमाला में मरुभाषा किसे कहा जाता है ?
(1) मारवाड़ी को ✔
(2) मेवाड़ी को
(3) बागड़ी को
(4) ढूँढ़ाड़ी को
Q. 5. बागड़ी बोली कहाँ बोली जाती है ?
(1) डूंगरपुर एवं बाँसवाड़ा में ✔
(2) उदयपुर एवं चित्तौड़ में
(3) अलवर एवं भरतपुर में
(4) कोटा एवं बूँदी में
Q. 6. मारवाड़ी एवं ढूँढ़ाड़ी दोनों की विशेषताएँ रखने वाली भाषा है –
(1) मालवी ✔
(2) शेखावाटी
(3) रांगड़ी
(4) अहीरवाटी
Q. 7. राजा या किसी व्यक्ति विशेष की मृत्योपरांत शोक व्यक्त करने के लिए काव्य कहलाता है –
(1) दवावैत
(2) मरस्या ✔
(3) वचनिका
(4) वात
Q. 8. असंगत युग्म को छांटिए –
(1) नागर समुच्चय : भक्त नागरीदास
(2) हम्मीर महाकाव्य : नयनचन्द्र सूरि
(3) वेलि किसनरुक्मणि री : पृथ्वीराज राठौड़
(4) इनमें से कोई नहीं ✔
Q. 9. निम्नलिखित में से कौनसी रचना मीराबाई की है ?
(1) सखी
(2) बीजक
(3) शबद
(4) पदावली ✔
Q. 10. महाराणा प्रताप के दरबारी विद्वान जिसने "मुहुर्तमाला" ग्रन्थ की रचना की, वह था –
(1) राता सान्दु
(2) माला सान्दु
(3) चक्रपाणि मिश्र ✔
(4) ताराचंद
Q. 11. विजयदान देथा के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(A) विजयदान देथा राजस्थान के प्रसिद्ध लेखक थे, जिनकी कहानी चरणदास चोर नामक नाटक के रूप में रूपान्तरित की गयी |
(B) विजयदान देथा रूपायण संस्थान के सह-संस्थापक थे |
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(1) केवल (A) सत्य है |
(2) केवल (B) सत्य है |
(3) न तो (A) ना ही (B) सत्य है |
(4) दोनों (A) और (B) सत्य है |✔
Q.12. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
रचना. लेखक
(1) बोल भारमली. - यादवेन्द्र शर्मा
(2) पागी. - चंद्रप्रकाश देवल
(3) कोडमदे. - मेघराज मुकुल
(4) पगफेरो. - मणि मधुकर
Q. 13. असंगत युग्म को छांटिए –
(1) पूर्वी राजस्थानी : ढूँढाड़ी, हाड़ौती, मेवाती एवं अहीरवाटी
(2) पश्चिमी राजस्थानी : मारवाड़ी, मेवाड़ी, बागड़ी एवं शेखावाटी
(3) (1) व (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं ✔
Q. 14. महाराणा कुंभा द्वारा रचित नाटक किस भाषा में है ?
(1) मारवाड़ी
(2) मेवाड़ी ✔
(3) बागड़ी
(4) ढूँढाड़ी
Q. 15. लालदासी एवं चरणदासी संत सम्प्रदायों का साहित्य किस भाषा में है ?
(1) हाड़ौती
(2) मेवाड़ी
(3) मेवाती ✔
(4) ढूँढाड़ी
Q. 16. कथा या कहानी अर्थ है –
(1) वचनिका का
(2) वात का ✔
(3) प्रकास का
(4) ख्यात का
Q. 17. कुवलयमाला के लेखक हैं –
(1) बाँकीदास
(2) उद्योतन सूरी ✔
(3) वीरभाण
(4) पद्मनीभ
Q. 18. दक्षिणी - पूर्वी राजस्थान की प्रमुख बोलियाँ है -
(1) मालवी तथा नीमड़ी ✔️
(2) मेवाती तथा अहीरवाटी
(3) ढूँढाडी तथा हाड़ौती
(4) मारवाड़ी तथा मेवाती
Q. 19. मारवाड़ी के बाद राजस्थान की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बोली है -
(1) ढूँढाड़ी
(2) बागड़ी
(3) मेवाड़ी ✔️
(4) हाड़ौती
Q. 20. राजस्थान की किस बोली पर ब्रजभाषा का प्रभाव काफी अधिक दृष्टिगोचर होता है ?
(1) हाड़ौती
(2) ढूँढाड़ी
(3) मेवाती ✔️
(4) मेवाड़ी
Q. 21. किस श्रेणी की रचनाओं में राजवंशों की वंशावलियाँ विस्तृत विवरण सहित लिखी गई है ?
(1) वात
(2) वचनिका
(3) वंशावली ✔️
(4) ख्यात
Q. 22. किरतार बावनौ के लेखक हैं -
(1) कवि दुरसा आढ़ा ✔️
(2) कवि चन्दबरदाई
(3) जयानक
(4) कवि कल्लोल
Q. 23. असंगत युग्म को छांटिए -
(1) पश्चिमी राजस्थानी : मारवाड़ी, मेवाड़ी, बागड़ी एवं शेखावाटी
(2) मध्य - पूर्वी राजस्थानी : ढूँढाड़ी व हाड़ौती
(3) उत्तरी - पूर्वी राजस्थानी : मेवाती एवं अहीरवाटी
(4) इनमें से कोई नहीं ✔
Q. 24. जोधपुर किले में "पुस्तक प्रकाश" पुस्तकालय की स्थापना किसने की ?
(1) जसवन्त सिंह
(2) अजीत सिंह
(3) मानसिंह ✔
(4) तख्तसिंह
Q. 25. 'निमाड़ी और रागड़ी' किस बोली की विशेषता है ?
(1) हाड़ौती
(2) मेवाती
(3) मालवी ✔
(4) अहीरवाटी
Q. 26. राजस्थान की किस देशी रियायत ने स्वतंत्रता से पूर्व हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा बनाया?
(1) जोधपुर
(2) उदयपुर
(3) जयपुर
(4) भरतपुर ✔
Q. 27. 'संगीत सार' एवम् 'राग-मंजरि' के लेखक हैं :
(1) राणा कुम्भा
(2) राजकवि राज भट्ट
(3) महाराजा प्रताप सिंह ✔
(4) महाकवि पद्माकर
Q. 28. राजस्थानी भाषा की उपशाखाएँ हैं -
(1) चार ✔
(2) पाँच
(3) छह
(4) सात
Q. 29. मेवाड़ी बोली कहाँ बोली जाती है ?
(1) चित्तौड़गढ़ व उसके समीपवर्ती क्षेत्र में
(2) उदयपुर व उसके समीपवर्ती क्षेत्र में ✔
(3) सिरोही व उसके समीपवर्ती क्षेत्र में
(4) कोटा व उसके समीपवर्ती क्षेत्र में
Q. 30. मेवाती बोली कहाँ बोली जाती है ?
(1) अलवर एवं भरतपुर क्षेत्र में ✔
(2) कोटा एवं बूँदी क्षेत्र में
(3) सिरोही एवं जालौर क्षेत्र में
(4) जयपुर एवं दौसा क्षेत्र में
Q. 31. राजस्थानी साहित्य की विधा है -
(1) ख्यात
(2) वंशावली
(3) वात
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 32. पद्मावत के लेखक हैं -
(1) मुहणोत नैणसी
(2) मलिक मोहम्मद जायसी ✔
(3) कवि करणीदान
(4) केशवदास गाडण
Q. 33. 'Linguistic Survery of India' के लेखक है -
(1) डॉ० मोतीलाल मेनारिया
(2) डॉ० पुरुषोत्तम मेनारिया
(3) कर्नल जेम्स टॉड
(4) डॉ० जार्ज अब्राहम गियर्सन ✔
Q. 34. मारवाड़ी भाषा की बोली / बोलियाँ है /हैं -
(1) मेवाड़ी
(2) बागड़ी
(3) शेखावाटी
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 35. कवि सूर्यमल्ल की रचनाएं किस बोली में है?
(1) हाड़ौती ✔
(2) ढूंढ़ाड़ी
(3) बागड़ी
(4) मेवाड़ी
Q. 36. ब्राह्मण साहित्य श्रेणी का ग्रंथ है -
(1) कान्हड़दे प्रबंध
(2) बीसलदेव रासौ
(3) रणमल छंद
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 37. हम्मीर रासौ के लेखक है -
(1) जोधराज ✔
(2) जयानक
(3) कवि कल्लोल
(4) मुहणोत नैणसी
Q. 38. राजपूताने का इतिहास के लेखक है -
(1) पं० गौरीशंकर ओझा ✔
(2) उद्योतन सूरी
(3) बाँकीदास
(4) महाकवि बिहारी
Q. 39. मारवाड़ रा परगना री विगत के लेखक है -
(1) मुहणोत नैणसी ✔
(2) मलिक मोहम्मद जायसी
(3) कवि करणीदान
(4) केशवदास गाडण
Q. 40. स्व० हमीदुल्ला द्वारा रचित नाटक है -
(1) दरिन्दे
(2) ख्याल
(3) भारमली
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 41. राजस्थानी भाषा का वर्गीकरण करने वाले प्रथम व्यक्ति थे -
(1) डॉ० जार्ज अब्राहम गियर्सन ✔
(2) कर्नल जेम्स टॉड
(3) डॉ० मोतीलाल मेनारिया
(4) डॉ० पुरुषोत्तम मेनारिया
Q. 42. विस्तार एवं साहित्य दोनों ही दृष्टियों से राजस्थान की सर्वाधिक समृद्ध एवं महत्वपूर्ण भाषा है -
(1) मेवाड़ी
(2) बागड़ी
(3) मारवाड़ी ✔
(4) ढूँढ़ाड़ी
Q. 43. कोटा, बूँदी, बाराँ तथा झालावाड़ के उत्तरी भाग में बोली जाने वाली बोली है -
(1) ढूँढ़ाड़ी
(2) बागड़ी
(3) हाड़ौती ✔
(4) मेवाड़ी
Q. 44. राजस्थानी साहित्य को कितने भागों में विभक्त कर सकते हैं?
(1) चार
(2) पाँच ✔
(3) छह
(4) सात
Q. 45. खुमाण रासौ के लेखक है -
(1) दलपत विजय ✔
(2) जोधराज
(3) कवि कल्लोल
(4) केशवदास गाडण
Q. 46. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहाँ स्थित है?
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर ✔
(3) जयपुर
(4) भरतपुर
Q. 47. मेवाड़ के स्वाभिमानी महाराजा फतेहसिंह को 1903 ई० में दिल्ली दरबार में जाने से किसने रोका था?
(1) सूर्यमल्ल मिश्रण
(2) केसरीसिंह बारहठ ✔
(3) शिवदास गाडण
(4) सायांजी झूला
☑
Question one ka ans dhudhadi hai
जवाब देंहटाएंNice
हटाएं