राजस्थान : पूर्व मध्यकाल एवं मध्यकाल का इतिहास
Q.1. राजस्थान के पूर्व मध्यकालीन राज्यों में "नैमित्तिक" पदनाम का प्रयोग किया जाता था
(1) राजकीय कवि के लिए
(2) लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख के लिए
(3) राजकीय ज्योतिषी के लिए
(4) मुख्य न्यायिक अधिकारी के लिए
Q.2. निम्नलिखित में से कौन सा शासक गुर्जर-प्रतिहार राजवंश से संबंधित नहीं है ?
(1) नागभट्ट - II
(2) महेन्द्रपाल - I
(3) देवपाल
(4) भरत्रभट्ट - I ✔
Q. 3. राजस्थान के कुछ भागों में हूणों के बाद गुर्जरों का राज्य स्थापित हो गया और उन्होंने अपनी राजधानी कहाँ बनायी ?
(1) मानपुर
(2) भीनमाल ✔
(3) आबू
(4) सांचोर
Q. 4. चावड़ा राजपूत राजवंश का शासन राजस्थान के किस भाग में था ?
(1) आबू ✔
(2) जैसलमेर
(3) मेवाड़
(4) सांभर
Q. 5. राजस्थान में मध्य काल में किस राजपूत शासक वंश को 'गुर्जरेश्वर' भी कहा जाता था ?
(1) प्रतिहार ✔
(2) राठौर
(3) परमार
(4) चौहान
Q. 6. राजस्थान के अधिकांश राजपूत राजवंश किस मुख्य राजपूत राजवंश के सामन्त थे ?
(1) प्रतिहार ✔
(2) परमार
(3) चौहान
(4) चंदेल
Q. 7. कहाँ के गुहिल शासकों ने लम्बे समय तक शासन करने के बाद चौहानों की अधीनता को स्वीकार कर लिया ?
(1) चित्तौड़
(2) चाकसू ✔
(3) सांचोर
(4) आबू
Q. 8. चीरवा का शिलालेख किस जिले में है ?
(1) डूँगरपुर
(2) हनुमानगढ़
(3) गंगानगर
(4) उदयपुर ✔
Q. 9. प्रतापगढ़ का ताम्रपत्र 1817 ई० में महाराज सावंत सिंह का है | इसमें टंकी का विवरण है | टंकी एक है -
(1) पानी भरने का बर्तन
(2) मण्डल
(3) कर ✔
(4) कोई नहीं
Q. 10. वंश भास्कर के रचयिता है -
(1) करणीदान
(2) पृथ्वीराज राठौड़
(3) जसवंत
(4) सूर्यमल्ल मिश्रण ✔
Q. 11. 'खजाइन-उल-फुतुह' किस फारसी इतिहासकार की रचना है ?
(1) अमीर खुसरो ✔
(2) बरनी
(3) अबुल फजल
(4) मिनहाज-उल-सिराज
Q. 12. निम्न में से श्यामल दास की रचना है -
(1) वंश भास्कर
(2) वीर विनोद ✔
(3) बेलिक्रिसन रूकमणी री
(4) पद्मनाभ
Q. 13. प्राचीन नगर जो महाभारत और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित है -
(1) विराटनगर (बैराठ)
(2) मध्यमिका (नगरी) ✔
(3) रैढ़
(4) कर्कोट
Q. 14. अभिलेख, जो प्राचीन राजस्थान में भागवत सम्प्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है
(1) घटियावाला अभिलेख
(2) हेलियोदोरस का बेसनगर अभिलेख
(3) बुचकला अभिलेख
(4) घोसुण्डी अभिलेख ✔
Q. 15. निम्नलिखित में से कौन सा विद्वान कुम्भा के दरबार में नहीं था?
(1) टिल्ला भट्ट
(2) मुनि सुन्दर सूरी
(3) मुनि जिन विजय सूरी ✔
(4) नाथा
Q. 16. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
(1) राजस्थान में बनास, गंभीरी और बेड़च आदि नदियों की घाटियों में प्रस्तर युगीन मानव रहता था |
(2) प्रस्तरयुगीन मानव के हथियार भद्दे और भौंडे थे |
(3) प्रस्तरयुगीन मानव निरा बर्बर था |
(4) प्रस्तरयुगीन मानव अपने मृतकों का विधिवत् दाह संस्कार करता था | ✔
Q. 17. आहड़ सभ्यता के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
(1) आहड़ दक्षिणी - पश्चिमी राजस्थान की सभ्यता का केन्द्र था |
(2) आहड़ के मकान पत्थरों से बने थे |
(3) आहड़ के निवासी कृषि से परिचित नहीं थे | ✔
(4) आहड़ के निवासियों के आभूषण सीप, मूंगा, बीज तथा मूल्यवान पत्थरों के होते थे |
Q. 18. चित्तौड़गढ़ का कुंभ श्याम मंदिर किसने बनवाया था?
(1) राणा सांगा ने
(2) रतनसिंह ने
(3) महाराणा कुंभा ने ✔
(4) अजीतसिंह ने
Q. 19. राजस्थान का वह पहला राज्य जिसने मुगलों से सर्वप्रथम संधि व वैवाहिक संबंध स्थापित किए?
(1) जोधपुर
(2) आमेर ✔
(3) मेवाड
(4) अजमेर
Q. 20. किस चौहान शासक ने दिल्ली में शिवलिंग स्तम्भ शिलालेख खुदवाया था?
(1) पृथ्वीराज तृतीय
(2) अजयराज
(3) विग्रहराज चौहान ✔
(4) अर्णोराज
21. 1393 ई० में नयनचन्द्र सूरी द्वारा रचित हम्मीर महाकाव्य में किस वंश का इतिहास लिखा गया है?
(1) गुहिलवंश
(2) राठौड़ वंश
(3) चौहान वंश ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
22. मेवाड़ वंश का संस्थापक जिसे डॉ० वेद ने चार्ल्स मेटल कहा है -
(1) बापा
(2) शील ✔
(3) अपराजित
(4) भर्तृभट्ट
23. सपादलक्षका चौहानों का आदिपुरूष था -
(1) चन्द्रराज प्रथम
(2) विग्रहराज प्रथम
(3) वासुदैव ✔
(4) गोपेन्द्रराज
24. छठी शताब्दी में मण्डोर के आस-पास के क्षेत्र पर किसका शासन था?
(1) प्रतिहारों का ✔
(2) चौहानों का
(3) गुहिलों का
(4) परमारों का
25. जनपद युग में राजस्थान के केन्द्रीय भागों में प्रचलित धर्म था -
(1) बुद्ध धर्म
(2) वासुदेव की आराधना
(3) शिव की आराधना
(4) उपर्युक्त सभी ✔
26. जैसलमेर के महारावल बैरीसाल और अंग्रेज सरकार के मध्य जैसलमेर साल्ट एग्रीमेन्ट सम्पन्न हुआ -
(1) सन् 1860 में ✔
(2) सन् 1864 में
(3) सन् 1879 में
(4) सन् 1886 में
27. ज्यूरासिक सागर का विस्तार था -
(1) बीकानेर एवं जैसलमेर में ✔
(2) कोटा एवं बूँदी में
(3) टोंक में
(4) चित्तौड़गढ़ में
☑
Q.1. राजस्थान के पूर्व मध्यकालीन राज्यों में "नैमित्तिक" पदनाम का प्रयोग किया जाता था
(1) राजकीय कवि के लिए
(2) लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख के लिए
(3) राजकीय ज्योतिषी के लिए
(4) मुख्य न्यायिक अधिकारी के लिए
Q.2. निम्नलिखित में से कौन सा शासक गुर्जर-प्रतिहार राजवंश से संबंधित नहीं है ?
(1) नागभट्ट - II
(2) महेन्द्रपाल - I
(3) देवपाल
(4) भरत्रभट्ट - I ✔
Q. 3. राजस्थान के कुछ भागों में हूणों के बाद गुर्जरों का राज्य स्थापित हो गया और उन्होंने अपनी राजधानी कहाँ बनायी ?
(1) मानपुर
(2) भीनमाल ✔
(3) आबू
(4) सांचोर
Q. 4. चावड़ा राजपूत राजवंश का शासन राजस्थान के किस भाग में था ?
(1) आबू ✔
(2) जैसलमेर
(3) मेवाड़
(4) सांभर
Q. 5. राजस्थान में मध्य काल में किस राजपूत शासक वंश को 'गुर्जरेश्वर' भी कहा जाता था ?
(1) प्रतिहार ✔
(2) राठौर
(3) परमार
(4) चौहान
Q. 6. राजस्थान के अधिकांश राजपूत राजवंश किस मुख्य राजपूत राजवंश के सामन्त थे ?
(1) प्रतिहार ✔
(2) परमार
(3) चौहान
(4) चंदेल
Q. 7. कहाँ के गुहिल शासकों ने लम्बे समय तक शासन करने के बाद चौहानों की अधीनता को स्वीकार कर लिया ?
(1) चित्तौड़
(2) चाकसू ✔
(3) सांचोर
(4) आबू
Q. 8. चीरवा का शिलालेख किस जिले में है ?
(1) डूँगरपुर
(2) हनुमानगढ़
(3) गंगानगर
(4) उदयपुर ✔
Q. 9. प्रतापगढ़ का ताम्रपत्र 1817 ई० में महाराज सावंत सिंह का है | इसमें टंकी का विवरण है | टंकी एक है -
(1) पानी भरने का बर्तन
(2) मण्डल
(3) कर ✔
(4) कोई नहीं
Q. 10. वंश भास्कर के रचयिता है -
(1) करणीदान
(2) पृथ्वीराज राठौड़
(3) जसवंत
(4) सूर्यमल्ल मिश्रण ✔
Q. 11. 'खजाइन-उल-फुतुह' किस फारसी इतिहासकार की रचना है ?
(1) अमीर खुसरो ✔
(2) बरनी
(3) अबुल फजल
(4) मिनहाज-उल-सिराज
Q. 12. निम्न में से श्यामल दास की रचना है -
(1) वंश भास्कर
(2) वीर विनोद ✔
(3) बेलिक्रिसन रूकमणी री
(4) पद्मनाभ
Q. 13. प्राचीन नगर जो महाभारत और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित है -
(1) विराटनगर (बैराठ)
(2) मध्यमिका (नगरी) ✔
(3) रैढ़
(4) कर्कोट
Q. 14. अभिलेख, जो प्राचीन राजस्थान में भागवत सम्प्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है
(1) घटियावाला अभिलेख
(2) हेलियोदोरस का बेसनगर अभिलेख
(3) बुचकला अभिलेख
(4) घोसुण्डी अभिलेख ✔
Q. 15. निम्नलिखित में से कौन सा विद्वान कुम्भा के दरबार में नहीं था?
(1) टिल्ला भट्ट
(2) मुनि सुन्दर सूरी
(3) मुनि जिन विजय सूरी ✔
(4) नाथा
Q. 16. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
(1) राजस्थान में बनास, गंभीरी और बेड़च आदि नदियों की घाटियों में प्रस्तर युगीन मानव रहता था |
(2) प्रस्तरयुगीन मानव के हथियार भद्दे और भौंडे थे |
(3) प्रस्तरयुगीन मानव निरा बर्बर था |
(4) प्रस्तरयुगीन मानव अपने मृतकों का विधिवत् दाह संस्कार करता था | ✔
Q. 17. आहड़ सभ्यता के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
(1) आहड़ दक्षिणी - पश्चिमी राजस्थान की सभ्यता का केन्द्र था |
(2) आहड़ के मकान पत्थरों से बने थे |
(3) आहड़ के निवासी कृषि से परिचित नहीं थे | ✔
(4) आहड़ के निवासियों के आभूषण सीप, मूंगा, बीज तथा मूल्यवान पत्थरों के होते थे |
Q. 18. चित्तौड़गढ़ का कुंभ श्याम मंदिर किसने बनवाया था?
(1) राणा सांगा ने
(2) रतनसिंह ने
(3) महाराणा कुंभा ने ✔
(4) अजीतसिंह ने
Q. 19. राजस्थान का वह पहला राज्य जिसने मुगलों से सर्वप्रथम संधि व वैवाहिक संबंध स्थापित किए?
(1) जोधपुर
(2) आमेर ✔
(3) मेवाड
(4) अजमेर
Q. 20. किस चौहान शासक ने दिल्ली में शिवलिंग स्तम्भ शिलालेख खुदवाया था?
(1) पृथ्वीराज तृतीय
(2) अजयराज
(3) विग्रहराज चौहान ✔
(4) अर्णोराज
21. 1393 ई० में नयनचन्द्र सूरी द्वारा रचित हम्मीर महाकाव्य में किस वंश का इतिहास लिखा गया है?
(1) गुहिलवंश
(2) राठौड़ वंश
(3) चौहान वंश ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
22. मेवाड़ वंश का संस्थापक जिसे डॉ० वेद ने चार्ल्स मेटल कहा है -
(1) बापा
(2) शील ✔
(3) अपराजित
(4) भर्तृभट्ट
23. सपादलक्षका चौहानों का आदिपुरूष था -
(1) चन्द्रराज प्रथम
(2) विग्रहराज प्रथम
(3) वासुदैव ✔
(4) गोपेन्द्रराज
24. छठी शताब्दी में मण्डोर के आस-पास के क्षेत्र पर किसका शासन था?
(1) प्रतिहारों का ✔
(2) चौहानों का
(3) गुहिलों का
(4) परमारों का
25. जनपद युग में राजस्थान के केन्द्रीय भागों में प्रचलित धर्म था -
(1) बुद्ध धर्म
(2) वासुदेव की आराधना
(3) शिव की आराधना
(4) उपर्युक्त सभी ✔
26. जैसलमेर के महारावल बैरीसाल और अंग्रेज सरकार के मध्य जैसलमेर साल्ट एग्रीमेन्ट सम्पन्न हुआ -
(1) सन् 1860 में ✔
(2) सन् 1864 में
(3) सन् 1879 में
(4) सन् 1886 में
27. ज्यूरासिक सागर का विस्तार था -
(1) बीकानेर एवं जैसलमेर में ✔
(2) कोटा एवं बूँदी में
(3) टोंक में
(4) चित्तौड़गढ़ में
☑
Very Nice मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है? प्रधानमंत्री का वेतन कितना है? Nice Think.
जवाब देंहटाएं