राजस्थान : व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका
Q. 1. भारत के कितने राज्यों का विधानमंडल द्विसदनीय है ?
(1) 10
(2) 12
(3) 8
(4) 6 ✓
Q. 2. राजस्थान में कब से राज्यपाल का पद सृजित हुआ है ?
(1) 1 अप्रैल, 1952
(2) 21 जून, 1954
(3) 21 फरवरी, 1955
(4) 1 नवम्बर, 1956 ✓
Q. 3. राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(1) राष्ट्रपति द्वारा
(2) प्रधानमंत्री द्वारा
(3) राज्यपाल द्वारा ✓
(4) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
Q. 4. राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर सबसे कम अवधि तक रहने वाले कौन थे ?
(1) श्री शिवचरण माथुर
(2) श्री हीरालाल देवपुरा ✓
(3) श्री बरकतुल्ला खां
(3) श्री टीकाराम पालीवाल
Q. 5. राजस्थान में मंत्री परिषद् में सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है –
(1) 10
(2) 20
(3) 30 ✓
(4) 50
Q. 6. भारत के कितने राज्यों में एक सदनीय विधानमण्डल है ?
(1) 18
(2) 20
(3) 22 ✔
(4) 24
Q. 7. राज्य की कार्यपालिका का वास्तविक एवं कार्यकारी प्रमुख कौन होता है ?
(1) राज्यपाल
(2) मुख्यमंत्री ✔
(3) राष्ट्रपति
(4) गृहमंत्री
Q. 8. राज्य के अनुसूचित जाति के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(1) मोहनलाल सुखाड़िया
(2) जगन्नाथ पहाड़िया ✔
(3) सी. एस. वेकटाचारी
(4) शिवचरण माथुर
Q. 9. राज्यपाल होता है —
(1) राज्य का प्रथम नागरिक
(2) केन्द्र एवं राज्य सरकार के मध्य सेतु
(3) राज्य कार्यपालिका का मुखिया
(4) ये सभी ✔
Q. 10. उच्च न्यायालय के अतिरिक्त सभी अधीनस्थ न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्यपाल ✔
(3) विधानसभाध्यक्ष
(4) मुख्य न्यायाधीश
Q. 11. राज्यपाल का कार्यकाल सामान्यत: कितने वर्ष तक का होता है ?
(1) चार वर्ष
(2) पाँच वर्ष ✔️
(3) तीन वर्ष
(4) छह वर्ष
Q. 12. राजस्थान राज्य के कौनसे विधानसभा चुनावों में सम्पूर्ण इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया गया था ?
(1) दसवीं विधानसभा
(2) ग्यारहवीं विधानसभा
(3) बारहवीं विधानसभा ✔️
(4) तेरहवीं विधानसभा
Q. 13. राजस्थान में किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में आपातकाल लागू हुआ ?
(1) श्री बरकतुल्ला खाँ
(2) श्री हरिदेव जोशी ✔️
(3) श्री भैरोसिंह शेखावत
(4) श्री जगन्नाथ पहाड़िया
Q. 14. राजस्थान राज्य शासन सचिवालय का प्रमुख कौन होता है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) मुख्य सचिव ✔️
(3) राज्यपाल
(4) गृहमंत्री
Q. 15. मंत्रीपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्यपाल
(3) उच्च न्यायालय
(4) विधानसभा ✔️
Q. 16. विश्वविद्यालय के कुलपति तथा लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(1) मुख्यमंत्री द्वारा
(2) राज्यपाल द्वारा ✔
(3) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(4) राष्ट्रपति द्वारा
Q. 17. श्रीमती वसुंधरा राजे राज्य की कौनसी मुख्यमंत्री है ?
(1) 16 वीं
(2) 17 वीं
(3) 18 वीं ✔
(4) 20 वीं
Q. 18. भारत - पाक युद्ध (1971) के समय राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन थे ?
(1) भैरोसिंह शेखावत
(2) जगन्नाथ पहाड़िया
(3) हरिदेव जोशी
(4) बरकतुल्ला खाँ ✔
Q. 19. राज्यपाल विधानसभा कब भंग करता है ?
(1) केन्द्र सरकार के आदेश पर
(2) मुख्यमंत्री की सिफारिश पर ✔
(3) स्वयं अपनी इच्छा से कभी भी
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 20. श्रीमती वसुंधरा राजे राजस्थान की प्रथम बार मुख्यमंत्री ----- मध्य, रही |
(1) 2004 - 2009
(2) 2001 - 2007
(3) 1999 - 2003
(4) 2003 - 2008 ✔
Q. 21. राज्य विधान सभा के बारे में अधोलिखित पर विचार कीजिये :
(i) इसका समय काल पाँच वर्ष होता है |
(ii) इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करता है |
(iii) इसका जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन होता है |
(iv) राज्यपाल को इसके विघटन का अधिकार है |
कूट :
(1) i, ii तथा iv सही हैं |
(2) ii, iii तथा iv सही हैं |
(3) i, iii तथा iv सही हैं | ✔
(4) i, ii तथा iii सही हैं |
Q. 22. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(1) अनुच्छेद : 154 - राज्य की कार्यपालक शक्तियां
(2) अनुच्छेद : 155 - राज्यपाल की नियुक्ति
(3) अनुच्छेद : 156 - राज्यपाल की नियुक्ति हेतु योग्यताएं✔
(4) अनुच्छेद : 163 - राज्य मंत्री परिषद
Q. 23. राज्य के उच्च न्यायालय के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिये :
(i) संविधान के अनुच्छेद 213 में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय होगा |
(ii) राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है |
(iii) अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय को कुछ लेख (Writs) जारी करने का अधिकार है |
(iv) भारतीय संविधान के प्रावधान के तदनुसार दो तथा दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय का गठन किया जा सकता है |
नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये :
(1) i तथा ii सही हैं |
(2) i, ii तथा iii सही हैं |
(3) ii, iii तथा iv सही हैं | ✔
(4) i, iii तथा iv सही हैं |
Q. 24. राज्य मंत्री परिषद जवाबदेही होती है :
(1) राज्य विधान सभा के प्रति ✔
(2) भारतीय संसद के प्रति
(3) राज्यपाल के प्रति
(4) राष्ट्रपति के प्रति
Q. 25. नीचे दिए हुए दो वक्तव्यों पर विचार कीजिये -
कथन (A) : राज्य का राज्यपाल अपने पद पर राष्ट्रपति की इच्छापर्यंत ही रहता है |
कारण (R) : राज्यपाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा होती है|
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(1) A और R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R करता है |
(2) A और R दोनों सही हैं पर A की सही व्याख्या R नहीं करता |
(3) A सही है पर R गलत है | ✔
(4) A गलत है पर R सही है |
Q. 26. राजस्थान राज्य में 30 अगस्त, 2016 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?
(1) 5 बार
(2) 3 बार
(3) 6 बार
(4) 4 बार ✔
Q. 27. सन् 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी?
(1) 200
(2) 160✔
(3) 188
(4) प्रत्येक जिले में तीन विधायक
Q. 28. राजस्थान के राज्यपाल के रूप में श्री कल्याण सिंह की नियुक्ति के पूर्व, निम्नांकित में से कौन राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल थे?
(1) ओ. पी. कोहली
(2) रामनरेश यादव
(3) राम नायक ✔
(4) मार्गरेट अल्वा
Q. 29. अजमेर - मेरवाड़ा का राज्य में कब विलय हुआ ?
(1) 1 जुलाई, 1952
(2) 28 फरवरी, 1954
(3) 1 नवम्बर, 1956 ✔
(4) 28 जुलाई, 1950
Q. 30. राजस्थान में विधानसभा सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(1) 160
(2) 180
(3) 200 ✔
(4) 260
Q. 31. राजस्थान की प्रथम विधानसभा के लिए आम चुनाव कब हुए?
(1) 4 से 24 जनवरी, 1952 तक ✔
(2) 8 से 18 फरवरी, 1950 तक
(3) 10 से 22 मई, 1954 तक
(4) 18 से 28 जुलाई, 1956 तक
Q. 32. भारत का सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कौनसा है?
(1) जैसलमेर ✔
(2) बाड़मेर
(3) जयपुर
(4) बीकानेर
Q. 33. राजस्थान राज्य के पहले व एकमात्र अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री कौन थे?
(1) श्री बरकतुल्ला खाँ ✔
(2) श्री मोहम्मद अली
(3) श्री अमजद खान
(4) श्री मकबूल काठात
Q. 34. राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित विधेयक तब तक कानून नहीं बन सकता जब तक कि -
(1) राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त न हो जाए
(2) उस पर राज्यपाल हस्ताक्षर न कर दे ✔
(3) विधानसभाध्यक्ष की सहमति प्राप्त न हो जाए
(4) मंत्रीपरिषद उसे स्वीकृत न करे
Q. 35. मंत्रियों के कितने वर्ग होते हैं?
(1) 2
(2) 3 ✔
(3) 4
(4) 5
Q. 36. संपूर्ण देश में एकमात्र ऐसे विधायक जो सभी प्रथम दस विधानसभा चुनावों में लगातार जीते, कौन थे?
(1) श्री हरिशंकर भाभड़ा
(2) श्री हरिदेव जोशी ✔
(3) श्री हीरालाल देवपुरा
(4) श्री शांतिलाल चपलोत
Q. 37. राजस्थान की प्रथम विधानसभा के अध्यक्ष कौन थे?
(1) सरदार गुरूमुख निहालसिंह
(2) श्री नरोत्तमलाल जोशी ✔
(3) श्री बी. आर. पाटिल
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 38. राज्य की विधानसभा में न्यूनतम और अधिकतम क्रमशः कितने सदस्य हो सकते हैं?
(1) 60 और 500 ✔
(2) 80 और 400
(3) 50 और 600
(4) 70 और 300
Q. 39. श्रीमती वसुंधरा राजे राजस्थान की कौनसी महिला मुख्यमंत्री है?
(1) पहली ✔
(2) दूसरी
(3) तीसरी
(4) चौथी
Q. 40. राज्य में प्रथम विधानसभा चुनावों के बाद प्रथम निर्वाचित होने वाले मुख्यमंत्री कौन थे?
(1) श्री जयनारायण व्यास
(2) श्री टीकाराम पालीवाल ✔
(3) श्री हीरालाल शास्त्री
(4) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
Q. 41. विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(1) राज्यपाल
(2) राष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) इनमें से कोई नहीं ✔
Q. 42. राज्यपाल का पद रिक्त हो जाने पर उसके पद पर कौन कार्य करता है?
(1) विधानसभाध्यक्ष
(2) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ✔
(3) उपराज्यपाल
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 43. मुख्य सचिव की नियुक्ति कौन करता है?
(1) विधानसभाध्यक्ष
(2) मुख्यमंत्री ✔
(3) राष्ट्रपति
(4) राज्यपाल
Q. 44. राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष कौन है?
(1) श्रीमती सुमित्रा सिंह ✔
(2) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
(3) श्रीमती जानकी देवी
(4) श्रीमती मीना गुप्ता
Q. 45. राजस्थान उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(1) जयपुर में
(2) जोधपुर में ✔
(3) अजमेर में
(4) बीकानेर में
☑
Q. 1. भारत के कितने राज्यों का विधानमंडल द्विसदनीय है ?
(1) 10
(2) 12
(3) 8
(4) 6 ✓
Q. 2. राजस्थान में कब से राज्यपाल का पद सृजित हुआ है ?
(1) 1 अप्रैल, 1952
(2) 21 जून, 1954
(3) 21 फरवरी, 1955
(4) 1 नवम्बर, 1956 ✓
Q. 3. राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(1) राष्ट्रपति द्वारा
(2) प्रधानमंत्री द्वारा
(3) राज्यपाल द्वारा ✓
(4) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
Q. 4. राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर सबसे कम अवधि तक रहने वाले कौन थे ?
(1) श्री शिवचरण माथुर
(2) श्री हीरालाल देवपुरा ✓
(3) श्री बरकतुल्ला खां
(3) श्री टीकाराम पालीवाल
Q. 5. राजस्थान में मंत्री परिषद् में सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है –
(1) 10
(2) 20
(3) 30 ✓
(4) 50
Q. 6. भारत के कितने राज्यों में एक सदनीय विधानमण्डल है ?
(1) 18
(2) 20
(3) 22 ✔
(4) 24
Q. 7. राज्य की कार्यपालिका का वास्तविक एवं कार्यकारी प्रमुख कौन होता है ?
(1) राज्यपाल
(2) मुख्यमंत्री ✔
(3) राष्ट्रपति
(4) गृहमंत्री
Q. 8. राज्य के अनुसूचित जाति के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(1) मोहनलाल सुखाड़िया
(2) जगन्नाथ पहाड़िया ✔
(3) सी. एस. वेकटाचारी
(4) शिवचरण माथुर
Q. 9. राज्यपाल होता है —
(1) राज्य का प्रथम नागरिक
(2) केन्द्र एवं राज्य सरकार के मध्य सेतु
(3) राज्य कार्यपालिका का मुखिया
(4) ये सभी ✔
Q. 10. उच्च न्यायालय के अतिरिक्त सभी अधीनस्थ न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्यपाल ✔
(3) विधानसभाध्यक्ष
(4) मुख्य न्यायाधीश
Q. 11. राज्यपाल का कार्यकाल सामान्यत: कितने वर्ष तक का होता है ?
(1) चार वर्ष
(2) पाँच वर्ष ✔️
(3) तीन वर्ष
(4) छह वर्ष
Q. 12. राजस्थान राज्य के कौनसे विधानसभा चुनावों में सम्पूर्ण इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया गया था ?
(1) दसवीं विधानसभा
(2) ग्यारहवीं विधानसभा
(3) बारहवीं विधानसभा ✔️
(4) तेरहवीं विधानसभा
Q. 13. राजस्थान में किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में आपातकाल लागू हुआ ?
(1) श्री बरकतुल्ला खाँ
(2) श्री हरिदेव जोशी ✔️
(3) श्री भैरोसिंह शेखावत
(4) श्री जगन्नाथ पहाड़िया
Q. 14. राजस्थान राज्य शासन सचिवालय का प्रमुख कौन होता है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) मुख्य सचिव ✔️
(3) राज्यपाल
(4) गृहमंत्री
Q. 15. मंत्रीपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्यपाल
(3) उच्च न्यायालय
(4) विधानसभा ✔️
Q. 16. विश्वविद्यालय के कुलपति तथा लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(1) मुख्यमंत्री द्वारा
(2) राज्यपाल द्वारा ✔
(3) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(4) राष्ट्रपति द्वारा
Q. 17. श्रीमती वसुंधरा राजे राज्य की कौनसी मुख्यमंत्री है ?
(1) 16 वीं
(2) 17 वीं
(3) 18 वीं ✔
(4) 20 वीं
Q. 18. भारत - पाक युद्ध (1971) के समय राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन थे ?
(1) भैरोसिंह शेखावत
(2) जगन्नाथ पहाड़िया
(3) हरिदेव जोशी
(4) बरकतुल्ला खाँ ✔
Q. 19. राज्यपाल विधानसभा कब भंग करता है ?
(1) केन्द्र सरकार के आदेश पर
(2) मुख्यमंत्री की सिफारिश पर ✔
(3) स्वयं अपनी इच्छा से कभी भी
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 20. श्रीमती वसुंधरा राजे राजस्थान की प्रथम बार मुख्यमंत्री ----- मध्य, रही |
(1) 2004 - 2009
(2) 2001 - 2007
(3) 1999 - 2003
(4) 2003 - 2008 ✔
Q. 21. राज्य विधान सभा के बारे में अधोलिखित पर विचार कीजिये :
(i) इसका समय काल पाँच वर्ष होता है |
(ii) इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करता है |
(iii) इसका जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन होता है |
(iv) राज्यपाल को इसके विघटन का अधिकार है |
कूट :
(1) i, ii तथा iv सही हैं |
(2) ii, iii तथा iv सही हैं |
(3) i, iii तथा iv सही हैं | ✔
(4) i, ii तथा iii सही हैं |
Q. 22. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(1) अनुच्छेद : 154 - राज्य की कार्यपालक शक्तियां
(2) अनुच्छेद : 155 - राज्यपाल की नियुक्ति
(3) अनुच्छेद : 156 - राज्यपाल की नियुक्ति हेतु योग्यताएं✔
(4) अनुच्छेद : 163 - राज्य मंत्री परिषद
Q. 23. राज्य के उच्च न्यायालय के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिये :
(i) संविधान के अनुच्छेद 213 में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय होगा |
(ii) राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है |
(iii) अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय को कुछ लेख (Writs) जारी करने का अधिकार है |
(iv) भारतीय संविधान के प्रावधान के तदनुसार दो तथा दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय का गठन किया जा सकता है |
नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये :
(1) i तथा ii सही हैं |
(2) i, ii तथा iii सही हैं |
(3) ii, iii तथा iv सही हैं | ✔
(4) i, iii तथा iv सही हैं |
Q. 24. राज्य मंत्री परिषद जवाबदेही होती है :
(1) राज्य विधान सभा के प्रति ✔
(2) भारतीय संसद के प्रति
(3) राज्यपाल के प्रति
(4) राष्ट्रपति के प्रति
Q. 25. नीचे दिए हुए दो वक्तव्यों पर विचार कीजिये -
कथन (A) : राज्य का राज्यपाल अपने पद पर राष्ट्रपति की इच्छापर्यंत ही रहता है |
कारण (R) : राज्यपाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा होती है|
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(1) A और R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R करता है |
(2) A और R दोनों सही हैं पर A की सही व्याख्या R नहीं करता |
(3) A सही है पर R गलत है | ✔
(4) A गलत है पर R सही है |
Q. 26. राजस्थान राज्य में 30 अगस्त, 2016 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?
(1) 5 बार
(2) 3 बार
(3) 6 बार
(4) 4 बार ✔
Q. 27. सन् 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी?
(1) 200
(2) 160✔
(3) 188
(4) प्रत्येक जिले में तीन विधायक
Q. 28. राजस्थान के राज्यपाल के रूप में श्री कल्याण सिंह की नियुक्ति के पूर्व, निम्नांकित में से कौन राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल थे?
(1) ओ. पी. कोहली
(2) रामनरेश यादव
(3) राम नायक ✔
(4) मार्गरेट अल्वा
Q. 29. अजमेर - मेरवाड़ा का राज्य में कब विलय हुआ ?
(1) 1 जुलाई, 1952
(2) 28 फरवरी, 1954
(3) 1 नवम्बर, 1956 ✔
(4) 28 जुलाई, 1950
Q. 30. राजस्थान में विधानसभा सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(1) 160
(2) 180
(3) 200 ✔
(4) 260
Q. 31. राजस्थान की प्रथम विधानसभा के लिए आम चुनाव कब हुए?
(1) 4 से 24 जनवरी, 1952 तक ✔
(2) 8 से 18 फरवरी, 1950 तक
(3) 10 से 22 मई, 1954 तक
(4) 18 से 28 जुलाई, 1956 तक
Q. 32. भारत का सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कौनसा है?
(1) जैसलमेर ✔
(2) बाड़मेर
(3) जयपुर
(4) बीकानेर
Q. 33. राजस्थान राज्य के पहले व एकमात्र अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री कौन थे?
(1) श्री बरकतुल्ला खाँ ✔
(2) श्री मोहम्मद अली
(3) श्री अमजद खान
(4) श्री मकबूल काठात
Q. 34. राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित विधेयक तब तक कानून नहीं बन सकता जब तक कि -
(1) राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त न हो जाए
(2) उस पर राज्यपाल हस्ताक्षर न कर दे ✔
(3) विधानसभाध्यक्ष की सहमति प्राप्त न हो जाए
(4) मंत्रीपरिषद उसे स्वीकृत न करे
Q. 35. मंत्रियों के कितने वर्ग होते हैं?
(1) 2
(2) 3 ✔
(3) 4
(4) 5
Q. 36. संपूर्ण देश में एकमात्र ऐसे विधायक जो सभी प्रथम दस विधानसभा चुनावों में लगातार जीते, कौन थे?
(1) श्री हरिशंकर भाभड़ा
(2) श्री हरिदेव जोशी ✔
(3) श्री हीरालाल देवपुरा
(4) श्री शांतिलाल चपलोत
Q. 37. राजस्थान की प्रथम विधानसभा के अध्यक्ष कौन थे?
(1) सरदार गुरूमुख निहालसिंह
(2) श्री नरोत्तमलाल जोशी ✔
(3) श्री बी. आर. पाटिल
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 38. राज्य की विधानसभा में न्यूनतम और अधिकतम क्रमशः कितने सदस्य हो सकते हैं?
(1) 60 और 500 ✔
(2) 80 और 400
(3) 50 और 600
(4) 70 और 300
Q. 39. श्रीमती वसुंधरा राजे राजस्थान की कौनसी महिला मुख्यमंत्री है?
(1) पहली ✔
(2) दूसरी
(3) तीसरी
(4) चौथी
Q. 40. राज्य में प्रथम विधानसभा चुनावों के बाद प्रथम निर्वाचित होने वाले मुख्यमंत्री कौन थे?
(1) श्री जयनारायण व्यास
(2) श्री टीकाराम पालीवाल ✔
(3) श्री हीरालाल शास्त्री
(4) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
Q. 41. विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(1) राज्यपाल
(2) राष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) इनमें से कोई नहीं ✔
Q. 42. राज्यपाल का पद रिक्त हो जाने पर उसके पद पर कौन कार्य करता है?
(1) विधानसभाध्यक्ष
(2) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ✔
(3) उपराज्यपाल
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 43. मुख्य सचिव की नियुक्ति कौन करता है?
(1) विधानसभाध्यक्ष
(2) मुख्यमंत्री ✔
(3) राष्ट्रपति
(4) राज्यपाल
Q. 44. राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष कौन है?
(1) श्रीमती सुमित्रा सिंह ✔
(2) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
(3) श्रीमती जानकी देवी
(4) श्रीमती मीना गुप्ता
Q. 45. राजस्थान उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(1) जयपुर में
(2) जोधपुर में ✔
(3) अजमेर में
(4) बीकानेर में
☑
आपने ये question कहा से copy paste किए हैं
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएं