राजस्थान : प्रमुख मंदिर व पर्यटन स्थल
Q. 1. जोधपुर नरेश मानसिंह की रानी भटियाणी प्रतापकुुँवरी ने अपने द्वारा बनाय गये मंदिर को पुन: अन्यत्र बनवाया, क्योंकि पहले वाला मंदिर जमीन में धंस गया था, और उसने उसकी प्राण प्रतिष्ठा 1857 में कराई। उस मंदिर का नाम है–
(1) कुंज बिहारी मंदिर
(2) तीजा मांजी का मंदिर ✔️
(3) घनश्यामजी का मंदिर
(4) महा मंदिर
Q. 2. चित्तौड़गढ़ किले के निम्नलिखित मंदिरों में से कौन सा एक जैन मंदिर है ?(1) कुंभश्याम मंदिर
(2) सातवीश देवरी
(3) समिद्धेश्वर मंदिर
(4) तुलजा भवानी मंदिर
Q. 3. सुमेलित कीजिए :
मंदिर. जिला
i. कामेश्वर महादेव a. अलवर
ii. शीतलेश्वर. b. जोधपुर
iii. पीपला माता. c. झालावाड़
iv. नीलकंठ. d. पाली
सही कूट का चयन कीजिए :
i. ii. iii. iv
(1) a. c. d. b
(2) d. c. b. a
(3) d. b. c. a
(4) a. b. c. d
Q. 4. चौमुखा जैन मंदिर स्थित है -
(1) रणकपुर में ✔️
(2) आबू में
(3) जोधपुर में
(4) कोटा में
Q. 5. पुष्कर के अतिरिक्त किस स्थान पर ब्रह्मा जी का मंदिर है ?
(1) बरकाणा (पाली)
(2) आसोतरा (बाड़मेर) ✔️
(3) सूजानगढ (चूरू)
(4) ओसियां (जोधपुर)
Q. 6. सम्बोधिधाम किस झील के समीप स्थित है ?
(1) कायलाना झील ✔️
(2) बालसमंद झील
(3) पुष्कर झील
(4) आनासागर झील
Q. 7. निम्न में से किस व्यक्ति ने दिलवाड़ा में आदिनाथ मन्दिर का निर्माण करवाया था ?
(1) विमलशाह ✔️
(2) तेजपाल
(3) वस्तुपाल
(4) शंकरपाल
Q. 8. मोरझरी गाँव पृथ्वीराज द्वितीय ने किस मन्दिर के लिए दान में दिया था ?
(1) पार्श्वनाथ मन्दिर ✔️
(2) ब्रह्माजी मन्दिर
(3) कृष्ण मन्दिर
(4) महावीर स्वामी मन्दिर
Q. 9. नाथ सम्प्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल महामंदिर कहाँ स्थित है ?
(1) पाली
(2) जोधपुर ✔
(3) नागौर
(4) बीकानेर
Q. 10. तिजारा जैन मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(1) अजमेर
(2) अलवर ✔
(3) चुरू
(4) जयपुर
Q. 11. जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध स्थान नारलाई जिस जिले में स्थित है, वह है -
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर
(3) पाली ✔
(4) जालौर
Q. 12. महिष मर्दिनी की प्रतिमा किस मंदिर में है ?
(1) महामंदिर
(2) सच्चिया माता मंदिर ✔
(3) घनोप माता का मंदिर
(4) सावित्री मंदिर
Q. 13. सास-बहू का मन्दिर स्थित है
(1) अरथूना में
(2) नागदा में ✔
(3) सोमनाथ में
(4) आहड़ में
Q. 14. असंगत युग्म को छांटिए -
(1) आर्थूणा के मंदिर : बाँसवाड़ा
(2) श्रीनाथ जी मंदिर : श्री नाथद्वारा
(3) द्वारिकाधीश मंदिर : कांकरोली
(4) धनोप माता का मंदिर : उदयपुर ✔
Q. 15. सच्चिया माता का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(1) ओसियां ✔
(2) बिलाड़ा
(3) तिजारा
(4) आसींद
Q. 16. हर्षत माता का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(1) आभानेरी (दौसा) ✔
(2) ओसियां (जोधपुर)
(3) नारलाई (पाली)
(4) आसोतरा (बाड़मेर)
Q. 17. सम्बोधि धाम कहाँ स्थित है ?
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर ✔
(3) कोटा
(4) जयपुर
Q. 18. राजस्थान के निम्नलिखित मंदिरों में से गुर्जर-प्रतिहार काल में निर्मित मंदिरों को चुनिए -
(i) आहड़ का आदिवराह मंदिर
(ii) आभानेरी का हर्षतमाता का मंदिर
(iii) राजोरगढ़ का नीलकंठ मंदिर
(iv) ओसियाँ का हरिहर मंदिर
(1) (i) और (iv)
(2)(i), (ii) और (iv)
(3) (ii) और (iv)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv) ✔
Q. 19. कालिंजरा गाँव किस जिले में स्थित है?
(1) बांसवाड़ा ✔
(2) डूँगरपुर
(3) कोटा
(4) उदयपुर
Q. 20. चारभुजा नाथ मंदिर किस जिले में स्थित है?
(1) करौली
(2) भीलवाड़ा
(3) उदयपुर
(4) राजसमंद ✔
Q. 21. चाँदखेड़ी के जैन मंदिर किस जिले में स्थित है?
(1) बाँसवाड़ा
(2) झालावाड़ ✔
(3) डूँगरपुर
(4) कोटा
Q. 22. असंगत युग्म को छांटिए -
(1) कंसुआ का शिव मंदिर : कोटा
(2) चार चौमा का शिवालय : कोटा
(3) विभीषण मंदिर : कोटा
(4) मदन मोहन जी का मंदिर : जयपुर ✔
Q. 23. असंगत युग्म को छांटिए -
(1) एकलिंग जी का मंदिर : उदयपुर
(2) सास-बहू का मंदिर : नागदा
(3) समिद्धेश्वर मंदिर : चित्तौड़गढ़
(4) सांवलिया जी का मंदिर : कोटा ✔
Q. 24. श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ का अन्य नाम क्या है?
(1) भैरू तीर्थ
(2) जैन नगर
(3) मेवानगर ✔
(4) पवित्र नगर
Q. 25. पुष्कर (अजमेर) स्थित मंदिर है -
(1) ब्रह्मा मंदिर
(2) सावित्री मंदिर
(3) गायत्री मंदिर
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 26. मथुराधीश मंदिर कहाँ स्थित है?
(1) कोटा में ✔
(2) भरतपुर में
(3) उदयपुर में
(4) बीकानेर में
Q. 27. भांडासर के जैन मंदिर किस जिले में स्थित है?
(1) नागौर
(2) बाड़मेर
(3) जोधपुर
(4) बीकानेर ✔
Q. 28. दिलवाड़ा (आबू पर्वत) पर स्थित मंदिर है -
(1) विमलसहि का जैन मंदिर
(2) लूवणसहि का नेमीनाथ मंदिर
(3) भीमाशाह का मंदिर
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 29. मदन मोहन जी का मंदिर कहाँ स्थित है?
(1) करौली में ✔
(2) उदयपुर में
(3) कोटा में
(4) जोधपुर में
Q. 30. वरकाणा, नाडोल, नारलाई, मूंछाला महावीर किस जिले में स्थित है?
(1) डूँगरपुर
(2) पाली ✔
(3) बीकानेर
(4) उदयपुर
Q. 31. श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ किस जिले में है?
(1) जैसलमेर
(2) पाली
(3) जोधपुर
(4) बाड़मेर ✔
Q. 32. सांवलिया जी का मंदिर स्थित है -
(1) उदयपुर में
(2) चित्तौड़गढ़ में ✔
(3) डूँगरपुर में
(4) बीकानेर में
Q. 33. धनोप माता का मंदिर कहाँ स्थित है?
(1) जोधपुर में
(2) भीलवाड़ा में ✔
(3) कोटा में
(4) बीकानेर में
☑
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें