राजस्थान : पशु सम्पदा
👉राजस्थान देश का दूसरा सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है। वर्ष 2015 में देश के कुल दूध उत्पादन में राज्य का 12 प्रतिशत योगदान था।
Q. 1. पशुगणना-2012 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक पाया जाने वाला पशु है —
(1) भेड़
(2) बकरी ✔
(3) गौवंश
(4) भैंस
Q. 2. 'अॉपरेशन फ्लड' कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है —
(1) दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना
(2) दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य दिलवाना
(3) उपभोक्ताओं तक अच्छी किस्म का दूध वितरण सुनिश्चित करना
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 3. निम्न में से गौवंश की प्रमुख नस्ल है —
(1) गीर
(2) थारपारकर
(3) राठी
(4) ये सभी ✔
Q. 4. राजस्थान में भैंसों की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है ?
(1) अजमेर
(2) भरतपुर
(3) अलवर
(4) जयपुर ✔
Q. 5. यूरिया उपचार योजना के प्रारंभ किए जाने का वर्ष है —
(1) 1998-99
(2) 2000-01
(3) 2002-03 ✔
(4) 2005-06
Q. 6. पशुगणना – 2012 के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम पशु घनत्व वाला जिला है –
(1) बाड़मेर
(2) चुरू
(3) बीकानेर
(4) जैसलमेर ✔️
Q. 7. श्वेत क्रांति का संबंध है –
(1) कपास उत्पादन से
(2) दुग्ध उत्पादन से ✔️
(3) खाद्य प्रसंस्करण से
(4) मत्स्य उत्पादन से
Q. 8. 'अॉपरेशन फ्लड' कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार कौन थे ?
(1) बाबा आम्टे
(2) डॉ० वर्गीज कुरियन ✔️
(3) डॉ० सलीम अली
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 9. मुर्रा नस्ल है –
(1) भैंस की ✔️
(2) गाय की
(3) भेड़ की
(4) बकरी की
Q. 10. राजस्थान में राष्ट्रीय मत्स्य बीज उत्पादन फार्मों की संख्या है –
(1) 2 ✔️
(2) 4
(3) 7
(4) 9
Q. 11. नवीनतम पशु संगणना 2012 देश की कौनसी पशुगणना थी ?
(1) 14 वीं
(2) 19 वीं ✔
(3) 21 वीं
(4) 24 वीं
Q. 12. वर्ष - 2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में पशुओं की संख्या है -
(1) 5.77 करोड़ ✔
(2) 4.91 करोड़
(3) 5.71 करोड़
(4) 6.22 करोड़
Q. 13. वर्ष - 2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में पशु घनत्व है -
(1) 169 ✔
(2) 144
(3) 122
(4) 192
Q. 14. वर्ष - 2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला है -
(1) डूंगरपुर ✔
(2) बांसवाड़ा
(3) उदयपुर
(4) जोधपुर
Q. 15. राजस्थान में पशुधन संख्या के सम्बन्ध में गलत कथन को छाँटिए -
(1) राजस्थान में भारत की कुल पशुधन संख्या का 11.27 प्रतिशत पाया जाता है (2012) |
(2) वर्ष 2007 से 2012 में राजस्थान की पशुधन संख्या में 10.69 लाख की वृद्धि हुई है |
(3) वर्ष 2007 से 2012 में गधों व खच्चरों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई है | ✔
(4) वर्ष 2007 से 2012 में ऊँटों की संख्या में सर्वाधिक ह्रास हुआ है |
Q. 16. राजस्थान में पशुपालन एवं पशु उत्पाद प्रसंस्करण से कितने राजस्व की प्राप्ति होती है ?
(1) लगभग 9 प्रतिशत ✔
(2) लगभग 13 प्रतिशत
(3) लगभग 19 प्रतिशत
(4) लगभग 23 प्रतिशत
Q. 17. राजस्थान से देश के कुल दुग्ध उत्पादन का कितना भाग प्राप्त होता है ?
(1) 5 प्रतिशत
(2) 12 प्रतिशत ✔
(3) 15 प्रतिशत
(4) 20 प्रतिशत
Q. 18. राजस्थान से देश के कुल ऊन उत्पादन का कितना भाग प्राप्त होता है ?
(1) 30 प्रतिशत
(2) 35 प्रतिशत
(3) 40 प्रतिशत ✔
(4) 50 प्रतिशत
Q. 19. राजस्थान में देश की कुल पशु शक्ति का कितना भाग पाया जाता है ?
(1) 10 प्रतिशत ✔
(2) 30 प्रतिशत
(3) 35 प्रतिशत
(4) 40 प्रतिशत
Q. 20. राजस्थान में राजस्व मण्डल, अजमेर द्वारा पशु संगणना की जाती है -
(1) हर तीसरे वर्ष
(2) हर पाँचवें वर्ष ✔
(3) हर सातवें वर्ष
(4) हर दसवें वर्ष
Q. 21. 'ऑपरेशन फ्लड' कार्यक्रम के प्रारंभ होने का वर्ष है -
(1) 1966
(2) 1968
(3) 1970 ✔
(4) 1974
Q. 22. राजस्थान में न्यूनतम गौवंश पाया जाता है -
(1) धौलपुर में ✔
(2) बूँदी में
(3) पाली में
(4) डूंगरपुर में
Q. 23. उन्नत नस्ल की सर्वाधिक मुर्गियाँ किस जिले में है?
(1) जयपुर
(2) कोटा
(3) अजमेर ✔
(4) बीकानेर
Q. 24. राजकीय कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान स्थित है -
(1) जयपुर में
(2) बीकानेर में
(3) जोधपुर में
(4) अजमेर में ✔
Q. 25. गुवाड़ी फिश फार्म स्थित है -
(1) बाँसवाड़ा में
(2) कोटा में
(3) उदयपुर में
(4) भीलवाड़ा में ✔
Q. 26. निम्न में से किस नस्ल का ऊँट सवारी एवं रेतीले भाग में दौड़ के लिए विख्यात है?
(1) अलवरी
(2) सिंधी
(3) बीकानेरी
(4) जैसलमेरी ✔
Q. 27. भेड़ की किस नस्ल का उपनाम 'चनोथर' है?
(1) चोकला
(2) सोनाड़ी ✔
(3) नाली
(4) पूगल
Q. 28. राजस्थान में पाई जाने वाली गौवंश की विदेशी नस्ल है -
(1) जर्सी
(2) हॉलिस्टिन
(3) रेड डेन
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 29. नाचना स्थान किस जिले में है?
(1) जोधपुर
(2) बाड़मेर
(3) बीकानेर
(4) जैसलमेर ✔
Q. 30. काजरी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित बकरी की नस्ल है -
(1) बारबारी
(2) जखराना
(3) सिरोही
(4) शेखावाटी ✔
Q. 31. राजस्थान राज्य पशुधन प्रबंधन व प्रशिक्षण संस्थान कहाँ कार्यरत है?
(1) बगरू
(2) जामडोली ✔
(3) झोटवाड़ा
(4) भांकरोटा
Q. 32. सर्रा रोग किस पशु में पाया जाता है?
(1) बकरी
(2) गधा
(3) ऊँट ✔
(4) भैंस
Q. 33. ऊँट महोत्सव किस जिले में आयोजित होता है?
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) बीकानेर ✔
(4) उदयपुर
Q. 34. ग्लोबल अॉर्गेनाइजेशन अॉफ बिजनेस इन्टरप्राइजेज द्वारा प्रदत्त ज्ञान ज्योति पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है?
(1) कृषि
(2) दुग्ध ✔
(3) ऊन
(4) चर्म उद्योग
Q. 35. बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना किसके वित्तीय सहयोग से प्रारंभ की गई?
(1) जापान सरकार
(2) विश्व बैंक
(3) भारत सरकार
(4) स्विटजरलैण्ड सरकार ✔
Q. 36. 'राजकीय शूकर फार्म' स्थित है -
(1) अजमेर में
(2) अलवर में ✔
(3) जयपुर में
(4) भरतपुर में
Q. 37. राजस्थान में अश्व की प्रमुख नस्ल है -
(1) मारवाड़ी
(2) मालाणी
(3) काठियावाड़ी
(4) ये सभी ✔
Q. 38. राजस्थान में सर्वाधिक गौवंश पाया जाता है -
(1) जयपुर में
(2) उदयपुर में ✔
(3) चित्तौड़गढ़ में
(4) कोटा में
Q. 39. राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन का स्थापना वर्ष है -
(1) 1975
(2) 1977 ✔
(3) 1980
(4) 1982
Q. 40. 'चेवणी' है -
(1) भैंस की एक नस्ल
(2) बकरी की एक नस्ल
(3) भेड़ की एक नस्ल
(4) बकरी का माँस ✔
☑
👉राजस्थान देश का दूसरा सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है। वर्ष 2015 में देश के कुल दूध उत्पादन में राज्य का 12 प्रतिशत योगदान था।
Q. 1. पशुगणना-2012 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक पाया जाने वाला पशु है —
(1) भेड़
(2) बकरी ✔
(3) गौवंश
(4) भैंस
Q. 2. 'अॉपरेशन फ्लड' कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है —
(1) दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना
(2) दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य दिलवाना
(3) उपभोक्ताओं तक अच्छी किस्म का दूध वितरण सुनिश्चित करना
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 3. निम्न में से गौवंश की प्रमुख नस्ल है —
(1) गीर
(2) थारपारकर
(3) राठी
(4) ये सभी ✔
Q. 4. राजस्थान में भैंसों की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है ?
(1) अजमेर
(2) भरतपुर
(3) अलवर
(4) जयपुर ✔
Q. 5. यूरिया उपचार योजना के प्रारंभ किए जाने का वर्ष है —
(1) 1998-99
(2) 2000-01
(3) 2002-03 ✔
(4) 2005-06
Q. 6. पशुगणना – 2012 के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम पशु घनत्व वाला जिला है –
(1) बाड़मेर
(2) चुरू
(3) बीकानेर
(4) जैसलमेर ✔️
Q. 7. श्वेत क्रांति का संबंध है –
(1) कपास उत्पादन से
(2) दुग्ध उत्पादन से ✔️
(3) खाद्य प्रसंस्करण से
(4) मत्स्य उत्पादन से
Q. 8. 'अॉपरेशन फ्लड' कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार कौन थे ?
(1) बाबा आम्टे
(2) डॉ० वर्गीज कुरियन ✔️
(3) डॉ० सलीम अली
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 9. मुर्रा नस्ल है –
(1) भैंस की ✔️
(2) गाय की
(3) भेड़ की
(4) बकरी की
Q. 10. राजस्थान में राष्ट्रीय मत्स्य बीज उत्पादन फार्मों की संख्या है –
(1) 2 ✔️
(2) 4
(3) 7
(4) 9
Q. 11. नवीनतम पशु संगणना 2012 देश की कौनसी पशुगणना थी ?
(1) 14 वीं
(2) 19 वीं ✔
(3) 21 वीं
(4) 24 वीं
Q. 12. वर्ष - 2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में पशुओं की संख्या है -
(1) 5.77 करोड़ ✔
(2) 4.91 करोड़
(3) 5.71 करोड़
(4) 6.22 करोड़
Q. 13. वर्ष - 2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में पशु घनत्व है -
(1) 169 ✔
(2) 144
(3) 122
(4) 192
Q. 14. वर्ष - 2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला है -
(1) डूंगरपुर ✔
(2) बांसवाड़ा
(3) उदयपुर
(4) जोधपुर
Q. 15. राजस्थान में पशुधन संख्या के सम्बन्ध में गलत कथन को छाँटिए -
(1) राजस्थान में भारत की कुल पशुधन संख्या का 11.27 प्रतिशत पाया जाता है (2012) |
(2) वर्ष 2007 से 2012 में राजस्थान की पशुधन संख्या में 10.69 लाख की वृद्धि हुई है |
(3) वर्ष 2007 से 2012 में गधों व खच्चरों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई है | ✔
(4) वर्ष 2007 से 2012 में ऊँटों की संख्या में सर्वाधिक ह्रास हुआ है |
Q. 16. राजस्थान में पशुपालन एवं पशु उत्पाद प्रसंस्करण से कितने राजस्व की प्राप्ति होती है ?
(1) लगभग 9 प्रतिशत ✔
(2) लगभग 13 प्रतिशत
(3) लगभग 19 प्रतिशत
(4) लगभग 23 प्रतिशत
Q. 17. राजस्थान से देश के कुल दुग्ध उत्पादन का कितना भाग प्राप्त होता है ?
(1) 5 प्रतिशत
(2) 12 प्रतिशत ✔
(3) 15 प्रतिशत
(4) 20 प्रतिशत
Q. 18. राजस्थान से देश के कुल ऊन उत्पादन का कितना भाग प्राप्त होता है ?
(1) 30 प्रतिशत
(2) 35 प्रतिशत
(3) 40 प्रतिशत ✔
(4) 50 प्रतिशत
Q. 19. राजस्थान में देश की कुल पशु शक्ति का कितना भाग पाया जाता है ?
(1) 10 प्रतिशत ✔
(2) 30 प्रतिशत
(3) 35 प्रतिशत
(4) 40 प्रतिशत
Q. 20. राजस्थान में राजस्व मण्डल, अजमेर द्वारा पशु संगणना की जाती है -
(1) हर तीसरे वर्ष
(2) हर पाँचवें वर्ष ✔
(3) हर सातवें वर्ष
(4) हर दसवें वर्ष
Q. 21. 'ऑपरेशन फ्लड' कार्यक्रम के प्रारंभ होने का वर्ष है -
(1) 1966
(2) 1968
(3) 1970 ✔
(4) 1974
Q. 22. राजस्थान में न्यूनतम गौवंश पाया जाता है -
(1) धौलपुर में ✔
(2) बूँदी में
(3) पाली में
(4) डूंगरपुर में
Q. 23. उन्नत नस्ल की सर्वाधिक मुर्गियाँ किस जिले में है?
(1) जयपुर
(2) कोटा
(3) अजमेर ✔
(4) बीकानेर
Q. 24. राजकीय कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान स्थित है -
(1) जयपुर में
(2) बीकानेर में
(3) जोधपुर में
(4) अजमेर में ✔
Q. 25. गुवाड़ी फिश फार्म स्थित है -
(1) बाँसवाड़ा में
(2) कोटा में
(3) उदयपुर में
(4) भीलवाड़ा में ✔
Q. 26. निम्न में से किस नस्ल का ऊँट सवारी एवं रेतीले भाग में दौड़ के लिए विख्यात है?
(1) अलवरी
(2) सिंधी
(3) बीकानेरी
(4) जैसलमेरी ✔
Q. 27. भेड़ की किस नस्ल का उपनाम 'चनोथर' है?
(1) चोकला
(2) सोनाड़ी ✔
(3) नाली
(4) पूगल
Q. 28. राजस्थान में पाई जाने वाली गौवंश की विदेशी नस्ल है -
(1) जर्सी
(2) हॉलिस्टिन
(3) रेड डेन
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 29. नाचना स्थान किस जिले में है?
(1) जोधपुर
(2) बाड़मेर
(3) बीकानेर
(4) जैसलमेर ✔
Q. 30. काजरी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित बकरी की नस्ल है -
(1) बारबारी
(2) जखराना
(3) सिरोही
(4) शेखावाटी ✔
Q. 31. राजस्थान राज्य पशुधन प्रबंधन व प्रशिक्षण संस्थान कहाँ कार्यरत है?
(1) बगरू
(2) जामडोली ✔
(3) झोटवाड़ा
(4) भांकरोटा
Q. 32. सर्रा रोग किस पशु में पाया जाता है?
(1) बकरी
(2) गधा
(3) ऊँट ✔
(4) भैंस
Q. 33. ऊँट महोत्सव किस जिले में आयोजित होता है?
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) बीकानेर ✔
(4) उदयपुर
Q. 34. ग्लोबल अॉर्गेनाइजेशन अॉफ बिजनेस इन्टरप्राइजेज द्वारा प्रदत्त ज्ञान ज्योति पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है?
(1) कृषि
(2) दुग्ध ✔
(3) ऊन
(4) चर्म उद्योग
Q. 35. बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना किसके वित्तीय सहयोग से प्रारंभ की गई?
(1) जापान सरकार
(2) विश्व बैंक
(3) भारत सरकार
(4) स्विटजरलैण्ड सरकार ✔
Q. 36. 'राजकीय शूकर फार्म' स्थित है -
(1) अजमेर में
(2) अलवर में ✔
(3) जयपुर में
(4) भरतपुर में
Q. 37. राजस्थान में अश्व की प्रमुख नस्ल है -
(1) मारवाड़ी
(2) मालाणी
(3) काठियावाड़ी
(4) ये सभी ✔
Q. 38. राजस्थान में सर्वाधिक गौवंश पाया जाता है -
(1) जयपुर में
(2) उदयपुर में ✔
(3) चित्तौड़गढ़ में
(4) कोटा में
Q. 39. राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन का स्थापना वर्ष है -
(1) 1975
(2) 1977 ✔
(3) 1980
(4) 1982
Q. 40. 'चेवणी' है -
(1) भैंस की एक नस्ल
(2) बकरी की एक नस्ल
(3) भेड़ की एक नस्ल
(4) बकरी का माँस ✔
☑
गरीब की गाय किसे कहते है । बकरी को
जवाब देंहटाएंबकरी
हटाएंबकरी
हटाएंबकरी को
हटाएंऊँट महोत्सव बीकानेर में आयोजित किया जाता है
जवाब देंहटाएंQue. 18 ,19 ke ans. Shi nhi h
जवाब देंहटाएं19 shi h
हटाएं18 ve me 31%
जवाब देंहटाएं