राजस्थान : परिवहन
Q. 1. भारत का सबसे बड़ा रेलवे मॉडल कक्ष है —
(1) जयपुर में
(2) कोटा में
(3) अजमेर में
(4) उदयपुर में ✔
Q. 2. राजस्थान में नैरोगेज किस जिले में है ?
(1) बूँदी
(2) सिरोही
(3) धौलपुर ✔
(4) कोटा
Q. 3. राजस्थान में देश का एकमात्र भूमिगत हवाई अड्डा किस स्थान पर है ?
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर ✔
(3) उदयपुर
(4) जैसलमेर
Q. 4. राजस्थान में 6 लेन का एक्सप्रेस हाइवे है —
(1) जयपुर से कोटपूतली के बीच
(2) जयपुर से भरतपुर के बीच
(3) जयपुर से किशनगढ़ के बीच ✔
(4) जयपुर से सीकर के बीच
Q. 5. RIDF-X परियोजना वित्त पोषित है -
(1) विश्व बैंक द्वारा
(2) राजस्थान सरकार द्वारा
(3) नाबार्ड द्वारा ✔
(4) केन्द्र सरकार द्वारा
Q. 6. पश्चिमी रेलवे क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थित है -
(1) अजमेर में
(2) जयपुर में
(3) उदयपुर में ✔️
(4) कोटा में
Q. 7. एशिया का मीटर गेज सबसे बड़ा रेलवे यार्ड है -
(1) मारवाड़ जंक्शन
(2) फुलेरा जंक्शन ✔️
(3) अजमेर जंक्शन
(4) बाँदीकुई जंक्शन
Q. 8. देश में रेलवे बजट पृथक रूप से पहली बार किस वर्ष प्रस्तुत किया गया ?
(1) 1920 में
(2) 1922 में
(3) 1925 में ✔️
(4) 1931 में
Q. 9. राजस्थान के कितने जिलों में कोई राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं है ?
(1) 2 ✔️
(2) 3
(3) 4
(4) 6
Q. 10. उत्तरी-पश्चिमी रेलवे में राजस्थान के कितने मण्डलों को शामिल किया गया है ?
(1) 2
(2) 4 ✔️
(3) 5
(4) 6
Q. 11. मुख्यमंत्री सड़क योजना के प्रारंभ होने का वर्ष है -
(1) 2002
(2) 2003
(3) 2004
(4) 2005 ✔
Q. 12. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रारंभ होने का वर्ष है -
(1) 1999
(2) 2000 ✔
(3) 2002
(4) 2004
Q. 13. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का स्थापना वर्ष है -
(1) 1962
(2) 1964 ✔
(3) 1966
(4) 1969
Q. 14. सीमा सड़क संगठन स्थापना वर्ष है -
(1) 1955
(2) 1958
(3) 1960 ✔
(4) 1964
Q. 15. राजस्थान भू-क्षेत्र में लम्बाई की दृष्टि से राज्य से गुजरने वाले निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों का सही आरोही क्रम है -
(1) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 - 114 - 3 - 89
(2) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 - 114 - 79 - 89 ✔
(3) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 - 114 - 3 - 79
(4) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 - 114 - 79 - 3
Q. 16. राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई है -
(1) 7806 किमी ✔
(2) 5655 किमी
(3) 6240 किमी
(4) 6820 किमी
Q. 17. सड़कों से जुड़े सर्वाधिक गाँव राजस्थान के किस जिले में है ?
(1) जयपुर में
(2) जोधपुर में
(3) कोटा में
(4) गंगानगर में ✔
Q. 18. सड़कों से जुड़े न्यूनतम गाँव राजस्थान के किस जिले में है?
(1) बाड़मेर में
(2) सिरोही में ✔️
(3) जैसलमेर में
(4) बीकानेर में
Q. 19. राजस्थान के वे जिले जिनसे होकर कोई राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं गुजरता है -
(1) हनुमानगढ़ व झुंझुनू ✔
(2) बांसवाड़ा व डूँगरपुर
(3) चुरू व झुंझुनू
(4) बीकानेर व डूँगरपुर
Q. 20. राजस्थान में सर्वाधिक राजमार्गों की संख्या वाला है -
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) पाली
(4) अजमेर ✔
Q. 21. अजमेर में लोको कारखाना स्थापित होने का वर्ष है -
(1) 1872
(2) 1876
(3) 1879 ✔
(4) 1885
Q. 22. राजस्थान में सर्वाधिक लम्बी सड़कों वाला जिला है -
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) बाड़मेर ✔️
(4) अजमेर
Q. 23. राजस्थान में राष्टीय राजमार्गों की संख्या है -
(1) 16
(2) 38 ✔
(3) 22
(4) 25
Q. 24. निम्न में से किस शहर में हवाई अड्डा नहीं है?
(1) उदयपुर
(2) अजमेर ✔
(3) कोटा
(4) जोधपुर
Q. 25. राजस्थान में प्रति 100 वर्ग किमी क्षेत्र में सड़कों की लम्बाई कितनी है?
(1) 63.61 किमी ✔️
(2) 48 किमी
(3) 56 किमी
(4) 64 किमी
Q. 26. राजस्थान में प्रथम रेल की शुरुआत कहाँ से कहाँ तक हुई?
(1) आगरा फोर्ट से बाँदीकुई तक ✔
(2) भरतपुर से जयपुर तक
(3) उदयपुर से चित्तौड़गढ़ तक
(4) दिल्ली से बाँदीकुई तक
Q. 27. राजस्थान के किस जिले में कोई राजमार्ग नहीं गुजरता है?
(1) डूंगरपुर
(2) बाँसवाड़ा
(3) दौसा
(4) हनुमानगढ़ ✔️
Q. 28. राजस्थान सड़क विकास निधि विधेयक के पारित होने का वर्ष है -
(1) 2001
(2) 2002
(3) 2003
(4) 2004 ✔
Q. 29. जिसको वैगन कारखाना स्थित है -
(1) अलवर में
(2) फुलेरा में
(3) अजमेर में
(4) भरतपुर में ✔
Q. 30. पश्चिमी रेलवे क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर का स्थापना वर्ष है -
(1) 1962
(2) 1964
(3) 1965 ✔
(4) 1967
Q. 31. राजस्थान में न्यूनतम सड़क वाला जिला है -
(1) बाड़मेर
(2) जैसलमेर
(3) दौसा
(4) धौलपुर ✔
Q. 32. राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है -
(1) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 11
(2) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 65
(3) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 12
(4) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 15 ✔
Q. 33. राजस्थान का सबसे छोटा राष्टीय राजमार्ग है -
(1) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 71B ✔
(2) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 11
(3) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 12
(4) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 65
Q. 34. राजस्थान में सड़कों का सर्वाधिक घनत्व वाला जिला है -
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) अजमेर
(4) राजसमन्द ✔
Q. 35. राजस्थान में सड़कों का न्यूनतम घनत्व वाला जिला है -
(1) बाड़मेर
(2) चूरू
(3) जैसलमेर ✔
(4) बीकानेर
Q. 36. राजस्थान से होकर गुजरने वाला व्यस्ततम राष्टीय राजमार्ग है -
(1) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 8 ✔
(2) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 11
(3) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 14
(4) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 12
Q. 37. उत्तरी - पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय है -
(1) अजमेर में
(2) जोधपुर में
(3) जयपुर में ✔
(4) कोटा में
Q. 38. वर्तमान में राजस्थान में रेलवे जोन एवं मण्डल कार्यालय की संख्या क्रमशः है -
(1) दो जोन एवं पाँच मण्डल
(2) तीन जोन एवं चार मण्डल
(3) एक जोन एवं पाँच मण्डल ✔️
(4) चार जोन एवं आठ मण्डल
Q. 39. राजस्थान में प्रथम रेल की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(1) 1870
(2) 1874 ✔
(3) 1877
(4) 1890
Q. 40. सांगानेर, जयपुर देश का किस नम्बर का अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है?
(1) 12 वाँ
(2) 13 वाँ
(3) 14 वाँ ✔
(4) 15 वाँ
☑
Q. 1. भारत का सबसे बड़ा रेलवे मॉडल कक्ष है —
(1) जयपुर में
(2) कोटा में
(3) अजमेर में
(4) उदयपुर में ✔
Q. 2. राजस्थान में नैरोगेज किस जिले में है ?
(1) बूँदी
(2) सिरोही
(3) धौलपुर ✔
(4) कोटा
Q. 3. राजस्थान में देश का एकमात्र भूमिगत हवाई अड्डा किस स्थान पर है ?
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर ✔
(3) उदयपुर
(4) जैसलमेर
Q. 4. राजस्थान में 6 लेन का एक्सप्रेस हाइवे है —
(1) जयपुर से कोटपूतली के बीच
(2) जयपुर से भरतपुर के बीच
(3) जयपुर से किशनगढ़ के बीच ✔
(4) जयपुर से सीकर के बीच
Q. 5. RIDF-X परियोजना वित्त पोषित है -
(1) विश्व बैंक द्वारा
(2) राजस्थान सरकार द्वारा
(3) नाबार्ड द्वारा ✔
(4) केन्द्र सरकार द्वारा
Q. 6. पश्चिमी रेलवे क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थित है -
(1) अजमेर में
(2) जयपुर में
(3) उदयपुर में ✔️
(4) कोटा में
Q. 7. एशिया का मीटर गेज सबसे बड़ा रेलवे यार्ड है -
(1) मारवाड़ जंक्शन
(2) फुलेरा जंक्शन ✔️
(3) अजमेर जंक्शन
(4) बाँदीकुई जंक्शन
Q. 8. देश में रेलवे बजट पृथक रूप से पहली बार किस वर्ष प्रस्तुत किया गया ?
(1) 1920 में
(2) 1922 में
(3) 1925 में ✔️
(4) 1931 में
Q. 9. राजस्थान के कितने जिलों में कोई राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं है ?
(1) 2 ✔️
(2) 3
(3) 4
(4) 6
Q. 10. उत्तरी-पश्चिमी रेलवे में राजस्थान के कितने मण्डलों को शामिल किया गया है ?
(1) 2
(2) 4 ✔️
(3) 5
(4) 6
Q. 11. मुख्यमंत्री सड़क योजना के प्रारंभ होने का वर्ष है -
(1) 2002
(2) 2003
(3) 2004
(4) 2005 ✔
Q. 12. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रारंभ होने का वर्ष है -
(1) 1999
(2) 2000 ✔
(3) 2002
(4) 2004
Q. 13. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का स्थापना वर्ष है -
(1) 1962
(2) 1964 ✔
(3) 1966
(4) 1969
Q. 14. सीमा सड़क संगठन स्थापना वर्ष है -
(1) 1955
(2) 1958
(3) 1960 ✔
(4) 1964
Q. 15. राजस्थान भू-क्षेत्र में लम्बाई की दृष्टि से राज्य से गुजरने वाले निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों का सही आरोही क्रम है -
(1) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 - 114 - 3 - 89
(2) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 - 114 - 79 - 89 ✔
(3) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 - 114 - 3 - 79
(4) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 - 114 - 79 - 3
Q. 16. राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई है -
(1) 7806 किमी ✔
(2) 5655 किमी
(3) 6240 किमी
(4) 6820 किमी
Q. 17. सड़कों से जुड़े सर्वाधिक गाँव राजस्थान के किस जिले में है ?
(1) जयपुर में
(2) जोधपुर में
(3) कोटा में
(4) गंगानगर में ✔
Q. 18. सड़कों से जुड़े न्यूनतम गाँव राजस्थान के किस जिले में है?
(1) बाड़मेर में
(2) सिरोही में ✔️
(3) जैसलमेर में
(4) बीकानेर में
Q. 19. राजस्थान के वे जिले जिनसे होकर कोई राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं गुजरता है -
(1) हनुमानगढ़ व झुंझुनू ✔
(2) बांसवाड़ा व डूँगरपुर
(3) चुरू व झुंझुनू
(4) बीकानेर व डूँगरपुर
Q. 20. राजस्थान में सर्वाधिक राजमार्गों की संख्या वाला है -
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) पाली
(4) अजमेर ✔
Q. 21. अजमेर में लोको कारखाना स्थापित होने का वर्ष है -
(1) 1872
(2) 1876
(3) 1879 ✔
(4) 1885
Q. 22. राजस्थान में सर्वाधिक लम्बी सड़कों वाला जिला है -
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) बाड़मेर ✔️
(4) अजमेर
Q. 23. राजस्थान में राष्टीय राजमार्गों की संख्या है -
(1) 16
(2) 38 ✔
(3) 22
(4) 25
Q. 24. निम्न में से किस शहर में हवाई अड्डा नहीं है?
(1) उदयपुर
(2) अजमेर ✔
(3) कोटा
(4) जोधपुर
Q. 25. राजस्थान में प्रति 100 वर्ग किमी क्षेत्र में सड़कों की लम्बाई कितनी है?
(1) 63.61 किमी ✔️
(2) 48 किमी
(3) 56 किमी
(4) 64 किमी
Q. 26. राजस्थान में प्रथम रेल की शुरुआत कहाँ से कहाँ तक हुई?
(1) आगरा फोर्ट से बाँदीकुई तक ✔
(2) भरतपुर से जयपुर तक
(3) उदयपुर से चित्तौड़गढ़ तक
(4) दिल्ली से बाँदीकुई तक
Q. 27. राजस्थान के किस जिले में कोई राजमार्ग नहीं गुजरता है?
(1) डूंगरपुर
(2) बाँसवाड़ा
(3) दौसा
(4) हनुमानगढ़ ✔️
Q. 28. राजस्थान सड़क विकास निधि विधेयक के पारित होने का वर्ष है -
(1) 2001
(2) 2002
(3) 2003
(4) 2004 ✔
Q. 29. जिसको वैगन कारखाना स्थित है -
(1) अलवर में
(2) फुलेरा में
(3) अजमेर में
(4) भरतपुर में ✔
Q. 30. पश्चिमी रेलवे क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर का स्थापना वर्ष है -
(1) 1962
(2) 1964
(3) 1965 ✔
(4) 1967
Q. 31. राजस्थान में न्यूनतम सड़क वाला जिला है -
(1) बाड़मेर
(2) जैसलमेर
(3) दौसा
(4) धौलपुर ✔
Q. 32. राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है -
(1) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 11
(2) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 65
(3) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 12
(4) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 15 ✔
Q. 33. राजस्थान का सबसे छोटा राष्टीय राजमार्ग है -
(1) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 71B ✔
(2) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 11
(3) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 12
(4) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 65
Q. 34. राजस्थान में सड़कों का सर्वाधिक घनत्व वाला जिला है -
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) अजमेर
(4) राजसमन्द ✔
Q. 35. राजस्थान में सड़कों का न्यूनतम घनत्व वाला जिला है -
(1) बाड़मेर
(2) चूरू
(3) जैसलमेर ✔
(4) बीकानेर
Q. 36. राजस्थान से होकर गुजरने वाला व्यस्ततम राष्टीय राजमार्ग है -
(1) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 8 ✔
(2) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 11
(3) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 14
(4) राष्टीय राजमार्ग संख्या - 12
Q. 37. उत्तरी - पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय है -
(1) अजमेर में
(2) जोधपुर में
(3) जयपुर में ✔
(4) कोटा में
Q. 38. वर्तमान में राजस्थान में रेलवे जोन एवं मण्डल कार्यालय की संख्या क्रमशः है -
(1) दो जोन एवं पाँच मण्डल
(2) तीन जोन एवं चार मण्डल
(3) एक जोन एवं पाँच मण्डल ✔️
(4) चार जोन एवं आठ मण्डल
Q. 39. राजस्थान में प्रथम रेल की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(1) 1870
(2) 1874 ✔
(3) 1877
(4) 1890
Q. 40. सांगानेर, जयपुर देश का किस नम्बर का अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है?
(1) 12 वाँ
(2) 13 वाँ
(3) 14 वाँ ✔
(4) 15 वाँ
☑
Question number 8,12,13,15,17,23,28. Questions ke answers wrong hai.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद। अपडेट किया गया है।
हटाएंBhai sahi dekh lena
हटाएंSarah data wrong h
हटाएंसही है सर्
हटाएंrajasthan me parivahan - राजस्थान में परिवहन http://www.examprepare.in/2018/02/rajasthan-me-parivahan.html
जवाब देंहटाएंRaj margo ki sankhya 29
जवाब देंहटाएंSir Nye Margo ki sankhya kitani he jo rajmarg nye babe he
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएं