राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न
( Important questions for exam)
कंप्यूटर के मूल सिद्धांत अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. अत्यंत तेजी से बहुत जटिल गणना करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन संगणक (कंप्यूटर) जिनका बड़ी संस्थाओं में प्रयोग किया जाता है को कहा जाता है :
(1) डेस्कटॉप
(2) मेनफ्रेम (मेनफ्रेम कम्प्यूटर)
(3) मिनी संगणक (मिनी कम्प्यूटर)
(4) लैपटॉप
2. निम्नलिखित में से कौन सी युक्ति अनुदेशों (निर्देशों) को संग्रहित करती है जो संगणक (कम्प्यूटर) को शुरू होने में मदद करते हैं?
(1) मॉनिटर (Monitor)
(2) माउस (Mouse)
(3) रीड ओनली मेमोरी (रोम : आर ओ एम)
(4) रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम : आर ए एम)
3. एक संगणक (कम्प्यूटर) मॉनीटर किस प्रकार की युक्ति है?
(1) निवेश
(2) निर्गम
(3) संग्रहण
(4) सॉफ्टवेयर
4. शब्द पेंटियम किससे संबंधित है?
(1) माउस
(2) डिजिटल वीडियो डिस्क (डीवीडी)
(3) माइक्रोप्रोसेसर
(4) सॉफ्टवेयर
5. निवेश युक्तियों (इनपुट डिवाइस) का सही समूह (सेट) चुनें :
(1) कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, जोस्टिक
(2) कीबोर्ड, प्रिन्टर, स्कैनर, डिजिटल कैमरा
(3) कीबोर्ड, स्कैनर, जोस्टिक, मॉनिटर
(4) प्रिन्टर, जोस्टिक, माउस, स्कैनर
6. कौन सा एक प्राथमिक स्मृति (मेमोरी) है?
(1) रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम : आर ए एम)
(2) कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी)
(3) डिजिटल वीडियो डिस्क (डीवीडी)
(4) हार्ड डिस्क
7. कौन-सा दोनों निवेश और निर्गम युक्ति (डिवाइस) के रूप में कार्य नहीं कर सकता?
(1) टच स्क्रीन
(2) मोडेम
(3) नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड
(4) माउस
8. दशमलव संख्या 100 के बराबर अष्टाधारी संख्या है :
(1) 128
(2) 144
(3) 154
(4) 180
9. बाइनरी संख्या 1010 और 1011 का योग के बराबर है :
(1) 10101011
(2) 10111010
(3) 00010101
(4) 10101000
10. इंटरनेट निरूपित नाम और नंबर निगम (आईसीएएनएन) के लिए सही वाक्य चुनें :
(1) आईसीएएनएन इंटरनेट पर सामग्री नियंत्रण करता है |
(2) आईसीएएनएन स्पैम रोक सकता है |
(3) आईसीएएनएन एक बहुत बड़ा लाभ कमाने वाली कंपनी है |
(4) आईसीएएनएन डोमेन नाम प्रणाली (डी एन एस) के समन्वय का काम करता है |
11. एफटीपी का पूर्ण रूप से क्या अर्थ है?
(1) फाइल स्थानांतरण (ट्रान्सफर) प्रोटोकॉल
(2) फाइल स्थानांतरण (ट्रान्सफर) कार्यक्रम
(3) फाइल खतरा (थ्रेट) प्रोटोकॉल
(4) फाइल ट्रैकिंग पुलिस
12. वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं :
(1) वेब पृष्ठों को बनाने के लिए
(2) वेब पृष्ठों को देखने के लिए
(3) वेब पृष्ठों का नाम बदलने के लिए
(4) वेब पृष्ठों को हटाने के लिए
13. डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की विधि है -
(1) डाटा मेनिपुलेशन
(2) डाटा कम्यूनिकेशन ✔
(3) डाटा एब्सट्रैक्शन
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. निम्न में से डाटा संचार का प्रकार है -
(1) फुल डूपलैक्स
(2) हॉफ डूपलैक्स
(3) सिम्पलैक्स
(4) उपर्युक्त सभी ✔
15. दो कम्प्यूटरों के बीच संचार के लिये आवश्यक है -
(1) स्रोत या प्रेषण
(2) प्राप्तकर्ता या ग्राही
(3) माध्यम
(4) उपर्युक्त सभी ✔
16. कम्प्यूटर द्वारा मॉनीटर पर डाटा भेजना उदाहरण है -
(1) सिम्पलैक्स डाटा संचरण ✔
(2) हॉफ डूपलैक्स डाटा संचरण
(3) फुल डूपलैक्स डाटा संचरण
(4) उपरोक्त सभी
17. दो कम्प्यूटरों के बीच डाटा संचरण के तरीके हैं -
(1) श्रेणी संचरण
(2) समानांतर संचरण
(3) तुल्यकारिक संचरण
(4) 1 व 2 दोनों ✔
18. निम्न में से ऑनलाइन सेवा है -
(1) अमेरिका ऑनलाइन
(2) कम्प्यूसर्व
(3) एम एस एन
(4) उपर्युक्त सभी ✔
19. कम्यूनिकेशन चैनल है -
(1) टिवस्टेड
(2) कोएक्सियल केबल
(3) सैटलाइट
(4) उपरोक्त सभी ✔
20. दो कम्प्यूटरों के मध्य संचार के लिए आवश्यक है -
(1) संचार सॉफ्टवेयर
(2) संचार हार्डवेयर
(3) संचार प्रोटोकॉल
(4) उपरोक्त सभी ✔
21. नेटवर्किंग में कम्प्यूटर की तीव्रता यूजर बढ़ने पर -
(1) बढ़ती है
(2) घटती है ✔
(3) सामान्य रहती है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. डाटा कम्यूनिकेशनों में डाटा ट्रांसमिशन के मापन की इकाई है -
(1) बिट प्रति सैकण्ड
(2) बाउड
(3) 1 व 2 दोनों ✔
(4) उपरोक्त कोई नहीं
23. निम्न में से संचार माध्यम नहीं है -
(1) सैटलाइट
(2) फाइबर ऑप्टिकल
(3) कोक्सियल केबल
(4) मॉडम ✔
24. माइक्रोवेव संचरण का उदाहरण है -
(1) वायरलैस
(2) राडार
(3) कोर्डलैस
(4) उपरोक्त सभी ✔
25. निम्न में से डाटा संचरण का रूप है -
(1) डिजिटल संचरण
(2) एनॉलाग संचरण
(3) 1 व 2 दोनों ✔
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
गणित अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. The wheel of an engine 7.5 metres in circumference makes 7 revolutions in 9 seconds. The speed of the train in km/hr is:
( रेल के इंजन का 7.5 मीटर परिधि वाला पहिया 9 सेकण्ड में 7 चक्कर करता है तो रेलगाड़ी की चाल किमी/घंटा है) :
(1) 128
(2) 130
(3) 132
(4) 136
2. A 180 m long train crosses a man standing on the platform in 6 seconds. The speed of the train is :
( 180 मी लम्बी रेलगाडी प्लेट फार्म पर खड़े एक व्यक्ति से 6 सेकण्ड में गुजरती है तो रेल की चाल है) :
(1) 88 km/hr
(2) 90 km/hr
(3) 108 km/hr
(4) 120 km/hr
3. A sum amounts to Rs. 1352 in 2 years at 4% compound interest. The sum is:
( एक धन 2 वर्ष में 4% चक्रवृद्धि ब्याज दर से 1352 हो जाता है | तो मूलधन है) :
(1) 1050
(2) 1100
(3) 1200
(4) 1250
4. A lent Rs. 600 to B for 2 years and Rs. 150 to C for 4 years and received altogether from both Rs. 90 as simple interest. The rate of interest is:
( A ने B को 600 रू 2 वर्ष के लिए तथा C को 150 रू 4 वर्ष के लिए उधार दिए तथा दोनों से 90 रू साधारण ब्याज के प्राप्त किए | ब्याज दर है) :
1. 4%
2. 5%
3. 6%
4. 7%
5. A car covers four successive three km stretches at speeds of 10 km/hr, 20 km/hr, 30 km/hr and 40 km/hr respectively. Its average speed over this distance is :
( एक कार तीन किमी दूरियों के 4 टुकड़ों को क्रमशः 10, 20, 30 तथा 40 किमी/घंटे की गति से पार करती है | उसकी औसत गति है) :
1. 10 km/hr
2. 15 km/hr
3. 20 km/hr
4. 25 km/hr
6. The ratio between two numbers is 3 : 4 and their LCM is 180. The first number is :
( दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है तथा उनका लघुतम समापवर्त्य 180 है | प्रथम संख्या है) :
1. 15
2. 25
3. 35
4. 45
7. A rope makes 140 rounds of the circumference of a cylinder whose radius of the base is 14 cms. How many times can it go round a cylinder with radius 20 cms ?
( एक रस्सी एक बेलन की परिधि पर 140 बार पूरी तरह लपेटी जाती है | बेलन के आधार की त्रिज्या 14 सेमी है | 20 सेमी त्रिज्या वाले बेलन पर कितने बार लपेटी जा सकती है) :
1. 80
2. 88
3. 90
4. 98
8. If the area of an equilateral triangle is 36√3 cm², the perimeter of the triangle is :
( एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 36√3 cm² है तो इसकी परिमिति है) :
1. 18 cm
2. 24 cm
3. 30 cm
4. 36 cm
9. A man spends 75% of his income. His income is increased by 20% and expenditure is also increased by 10%. His savings are increased by :
( एक व्यक्ति अपनी आय का 75% खर्च करता है | उसकी 20% आय बढ़ने के साथ खर्च भी 10% बढ़ता है | उसकी बढ़ी बचत का प्रतिशत है :)
1. 10%
2. 25%
3. 37.5%
4. 50%
10. A book seller earns 12% profit on selling a book at 10% discount on the printed price. The ratio of the cost price and printed price is :
( एक पुस्तक विक्रेता एक पुस्तक के छपे मूल्य पर 10% छूट देकर भी 12% लाभ कमाता है | पुस्तक के लागत मूल्य तथा छपे मूल्य का अनुपात है) :
1. 45 : 56
2. 50 : 61
3. 99 : 125
4. None of these ( इनमें से कोई नहीं)
11. The length of a given rectangle is increased by 20% and the breadth of the rectangle is decreased by 20%, then the new area
1. remains the same
2. is increased by 4%
3. is increased by 5%
4. is decreased by 4%
एक दी आयत की लम्बाई 20% बढ़ाई जाती है तथा चौड़ाई 20% घटाई जाती है तो उसका क्षेत्रफल
1. समान रहता है
2. 4% बढ़ जाता है
3. 5% बढ़ जाता है
4. 4% घट जाता है
12. The sum of two digits of a number is 9. If 9 is subtracted from the number, then the digits are reversed. The number is :
( एक संख्या के दोनों अंकों का योग 9 है | यदि संख्या में से 9 घटाये जायें तो अंक परस्पर बदल जाते हैं | संख्या है :)
1. 36
2. 45
3. 54
4. 72
13. A can do a piece of work in 20 days. B can do it in 25 days. They work together for 5 days and then B goes away. A will finish the work in :
( A एक कार्य को 20 दिन में तथा B उसी कार्य को 25 दिन में कर सकता है | दोनों ने 5 दिन तक साथ साथ कार्य किया फिर B चला गया | A शेष कार्य को करेगा :)
1. 8 Days (दिन)
2. 9 Days (दिन)
3. 10 Days (दिन)
4. 11 Days (दिन)
14. In a college election, a candidate secured 62% of the votes and is elected by a majority of 144 votes. The total number of votes polled is :
( कालेज चुनाव में एक प्रत्याशी ने 62% मत प्राप्त किए तथा 144 मतों से विजयी घोषित हुआ | कुल डाले गये मतों की संख्या है) :
1. 500
2. 600
3. 700
4. 800
15. A shopkeeper marks his goods 20% higher than the cost price and allows a discount of 5% . The percentage of his profit is :
( एक दुकानदार अपने माल पर लागत मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित करता है तथा 5% छूट देता है | उसके लाभ का प्रतिशत है :)
1. 10%
2. 14%
3. 15%
4. 20%
16. A, B and C start a business. A invests 3 times as much as B invests and B invests two-third of what C invests. Then the ratio of capitals of A, B and C is :
( A, B तथा C व्यापार प्रारम्भ करते हैं | A, B से तीन गुना तथा B, C का दो तिहाई धन लगाता है | A, B तथा C की पूँजी का अनुपात क्या है? )
1. 3:9:2
2. 5:3:2
3. 6:2:3
4. 6:10:15
17. A right cylinder and a right circular cone have the same radius and the same volume. The ratio of the height of the cylinder to that of the cone is :
( लम्ब बेलन तथा लम्ब वृतीय शंकु की त्रिज्याएँ तथा आयतन समान है | बेलन तथा शंकु की ऊचाइयों का अनुपात है) :
1. 3:5
2. 2:5
3. 3:1
4. 1:3
18. A sum of money at simple interest doubles in 7 years. It will become four times in :
( एक धन सरल ब्याज से 7 वर्ष में दुगुना हो जाता है| वह धन चार गुना होगा) :
1. 14 years ( वर्षों में)
2. 21 years ( वर्षों में)
3. 28 years ( वर्षों में)
4. 35 years ( वर्षों में)
19. In a competitive examination, a student scores 4 marks for every correct answer and loses 1 mark for every wrong answer. If he attempts all 75 questions and secures 125 marks, the number of questions he attempts correctly is :
( एक प्रतियोगी परीक्षा में एक अभ्यर्थी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक प्राप्त होते है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक घटता है | यदि वह सभी 75 प्रश्न करता है तथा 125 अंक प्राप्त करता है तो सही किए गये प्रश्नों की संख्या है) :
1. 35
2. 40
3. 42
4. 46
20. The simple interest on a certain sum for 2 years at 10% per annum is Rs. 90. The corresponding compound interest is :
( किसी धन पर 10% वार्षिक ब्याज दर से 2 वर्ष में ब्याज 90 रू है, तो संगत चक्रवृद्धि ब्याज है) :
1. Rs. 94.50
2. Rs. 95.60
3. Rs. 96.50
4. Rs. 97.60
21. A man walking at 3 km/hr crosses a square field diagonally in 2 minutes. The area of the field is :
( एक व्यक्ति 3 किमी/घण्टा की चाल से एक वर्ग क्षेत्र के विकर्ण को पार करने में 2 मिनट लेता है | क्षेत्र का क्षेत्रफल है :)
1. 25 ares ( आर)
2. 30 ares (आर)
3. 50 ares (आर)
4. 60 ares (आर)
22. A train 50 metres long passes a platform 100 metres long in 10 seconds. The speed of the train is :
( 50 मीटर लम्बी रेलगाडी, 100 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 10 सेकण्ड में पार करती है | रेलगाडी की चाल है) :
1. 27 km/hr ( किमी /घंटा)
2. 54 km/hr ( किमी /घंटा
3. 81 km/hr ( किमी /घंटा)
4. None of these ( इनमें से कोई नहीं)
23. The area of four walls of a room is 77 square metres. The length and breadth of the room are 7.5 metres and 3.5 metres respectively. The height of the room is :
( एक कमरे की चारों दीवारों का क्षेत्रफल 77 वर्ग मीटर है | कमरे की लम्बाई तथा चौड़ाई क्रमशः 7.5 मीटर तथा 3.5 मीटर है | कमरे की ऊँचाई है :)
1. 3.5 metres ( मीटर)
2. 5.4 metres ( मीटर)
3. 6.77 metres ( मीटर)
4. 7.7 metres ( मीटर)
24. A rectangular lawn 60 metres by 40 metres has two roads each 5 metres wide running in the middle of it, one parallel to length and the other parallel to breadth. The cost of levelling the road at 60 paisa per square meter is :
( एक आयताकार दूब का मैदान 60 मीटर लम्बा तथा 40 मीटर चौड़ा है | इसके मध्य में लम्बाई तथा चौड़ाई के समानांतर 5 मीटर चौड़ी सड़क बनी है | 60 पैसे प्रति वर्ग मीटर की दर से सड़क को बराबर करने का खर्च है) :
1. Rs. 250
2. Rs. 280
3. Rs. 285
4. Rs. 300
25. If 35% of A's income is equal to 25% of B's income, then the ratio of their incomes is :
( यदि A की आय का 35% B की आय के 25% के बराबर है, तो उनकी आय का अनुपात है :)
1. 4:3
2. 4:7
3. 5:7
4. 7:5
दैनिक विज्ञान
अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है :
(1) बैंगनी
(2) लाल
(3) पीला
(4) सफेद
2. परमाण्वीय नाभिक किसने खोजा था?
(1) रदरफोर्ड
(2) डाल्टन
(3) आइन्स्टीन
(4) थॉमसन
3. निम्न में से किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता?
(1) कुष्ठ
(2) टिटेनस
(3) मीसल्स ( खसरा )
(4) हैजा
4. किस हॉर्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है?
(1) कोर्टिसोन
(2) इन्सुलिन
(3) ऐड्रिनलीन
(4) टेस्टोस्टेरॉन
5. अलजाइमर रोग में मानव शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
(1) कान
(2) मस्तिष्क
(3) आँख
(4) पेट
6. सूर्य ग्रहण होता है :
(1) प्रत्येक पूर्णिमा को
(2) प्रत्येक अमावस्या को
(3) सूर्य - पृथ्वी - चन्द्रमा के एक परिक्रमण तल पर आने से
(4) सूर्य - चन्द्रमा - पृथ्वी के एक परिक्रमण तल पर आने से
7. एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फोस्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिन्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है
(1) मास्टर स्कैन
(2) टोटल स्कैन
(3) रोस्टर स्कैन
(4) राडार स्कैन
8. वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनोक्साइड को कार्बन डाईआक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तक की सीरैमिक डिस्क किससे स्तरित होती है?
(1) चाँदी
(2) स्वर्ण
(3) ताँबा
(4) पैलेडियम
9. "मॉरफीन" किससे प्राप्त होती है
(1) फूल
(2) पत्ती
(3) फल
(4) तना
10. हमारे तंत्र में अधिकतम ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है :
(1) ग्लुकोस का अपघटन
(2) क्रेब्स चक्र
(3) अंतिम श्वास श्रृंखला
(4) जल अपघटन
11. स्टार्च को जलअपघटन से ग्लुकोज बनाने वाला एन्ज़ाइम है :
(1) इनवर्टेज
(2) एमाइलेज
(3) डीहाइड्रोजीनेज
(4) एनहाइड्रेज
12. घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन है :
(1) क्रायोजेनिक्स
(2) सेलेनोलॉजी
(3) हॉरोलॉजी
(4) ट्राइबोलॉजी
13. एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है?
(1) अंड
(2) पुटिका
(3) कारपस लूटियम
(4) गर्भाशय
14. गलती से रामू किसी इंजेक्शन की अधिक मात्रा लगा लेता है | जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है | अन्ततः कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो जाती है | इसका कारण है :
(1) रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
(2) रक्त में अत्यधिक शर्करा सांद्रता
(3) रक्त में ग्लाइकोजन का अभाव
(4) रक्त में कैल्शियम आयनों का अभाव
15. क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आँखों का होना अधिक उपयुक्त है?
(1) दो आँखों के कारण रंग आसानी से पहचाने जा सकते हैं
(2) दो आँखों के कारण हम अंधेरे व हल्के प्रकाश में आसानी से देख सकते हैं
(3) इसी कारण मोजेक विजन द्वारा मनुष्य देख सकता है
(4) इस कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है
16. पसीने का मुख्य उपयोग है
(1) शरीर का ताप नियन्त्रित रखने में
(2) शरीर में जल की मात्रा संतुलित रखने में
(3) शरीर में विष पदार्थ निकालने में
(4) इनमें से कोई नहीं
17. "क्लोन" मेमना डॉली के निर्माता हैं :
(1) डॉ० रोन जेम्स
(2) रोबर्ट सी० लाफलिन
(3) डॉ० ईआन विलमट
(4) जोन लोपोल
18. हाईड्रोफाइट है :
(1) एक समुद्री जन्तु
(2) एक जलीय पौधा
(3) पौधे का एक रोग
(4) एक जड़रहित पौधा
19. आयोडीनयुक्त हॉरमोन है :
(1) थाइरॉक्सीन
(2) इन्सुलिन
(3) एड्रिनेलीन
(4) टेस्टोस्टीरॉन
20. विज्ञान का क्षेत्र जो मानव एवं यंत्र के मध्य स्वचलन एवं संचार का अध्ययन करता है, कहलाता है
(1) हाइड्रोपॉनिक्स
(2) क्रायोजेनिक्स
(3) डाइटेक्टिक्स
(4) साइबर्नेटिक्स
21. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौनसी राजस्थान में प्राप्य नहीं है?
(1) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क
(2) उष्ण कटिबन्धीय कंटीली
(3) उष्ण कटिबंधीय मरुस्थलीय
(4) उष्ण कटिबंधीय तर-पतझड़ी
22. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है | गैसयुक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है | यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है | यह अज्ञात गैस है
(1) सल्फर डाईआक्साइड
(2) नाइट्रिक आक्साइड
(3) अमोनिया
(4) कार्बन मोनोक्साइड
23. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन कर इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं
(1) बायोनिक्स
(2) बायोनोमिक्स
(3) बायोनोमी
(4) बायोमीट्री
24. किसी की संस्कृति के वैज्ञानिक विवरण के अध्ययन को कहते हैं
(1) इथनोलोजी
(2) इथनोग्राफी
(3) इथोलोजी
(4) एथिक्स
25. एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था | एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रख कर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज़ को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती हैं | इसका कारण है
(1) ध्वनि का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक है
(2) ध्वनि का वेग वायु में इस्पात की अपेक्षा अधिक है
(3) ध्वनि तरंगें रेल की पटरियों के बीच परावर्तित होती हैं
(4) उसके कान ध्वनि स्रोत से भिन्न दूरियों पर है
सामान्य ज्ञान ( राजस्थान के सन्दर्भ में) अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. कथन (A) : भारत में हरित क्रांति के फलस्वरूप खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि हुई है |
कारण (R) : भारत में हरित क्रांति के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय असमानताओं में वृद्धि हुई है |
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है |
(2) (A) और (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है |
(3) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है |
(4) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है |
2. निम्नलिखित में से सन् 2013-14 में भारत में मैंगनीज उत्पादक राज्यों में उच्च से निम्न उत्पादन स्तर का कौन सा क्रम सही है?
(1) मध्य प्रदेश, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान
(2) राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश एवं आन्ध्रप्रदेश
(3) मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान एवं आन्ध्रप्रदेश
(4) ओडिशा, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान
3. उत्तर - दक्षिण गलियारे पर स्थित निम्नलिखित नगरों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में व्यवस्थित करते हुए सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
A. नागपुर
B. आगरा
C. कृष्णगिरि
D. ग्वालियर
कूट :
(1) B, C, A और D
(2) B, D, A और C
(3) D, B, C और A
(4) A, B, D और C
4. निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है?
(1) देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़
(2) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़
(3) जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़
(4) जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़
5. सन् 1618 में जामरुद नामक स्थान पर जसवंत सिंह राठौड़ की मृत्यु हुई, यह स्थान वर्तमान में किस देश में है?
(1) भारत
(2) इराक
(3) ईरान
(4) अफगानिस्तान
6. मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान के मध्य तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1191
(2) सन् 1188
(3) सन् 1192
(4) सन् 1190
7. तराइन का द्वितीय युद्ध जिसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई किस सन् में हुआ?
(1) सन् 1192
(2) सन् 1190
(3) सन् 1191
(4) सन् 1193
8. रणथम्भौर का युद्ध कब हुआ था?
(1) सन् 1301 में
(2) सन् 1303 में
(3) सन् 1304 में
(4) सन् 1192 में
9. सारंगपुर का युद्ध जो कि महाराणा कुंभा मालवा के महमूद खिलजी के मध्य कब हुआ?
(1) 1436-37
(2) 1441-42
(3) 1438-39
(4) 1450-51
10. राणा सांगा व दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी के मध्य खातोली का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1518 में
(2) सन् 1520 में
(3) सन् 1519 में
(4) सन् 1521 में
11. राणा सांगा व महमूद खिलजी के मध्य गागरोण का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1518 में
(2) सन् 1519 में
(3) सन् 1520 में
(4) सन् 1530 में
12. राणा सांगा व इब्राहिम लोदी के मध्य बाड़ी का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1517 में
(2) सन् 1519 में
(3) सन् 1520 में
(4) सन् 1522 में
13. सन् 1527 में खानवा का युद्ध हुआ | यह स्थान किस जिले में स्थित है?
(1) भरतपुर
(2) कोटा
(3) बूँदी
(4) टोंक
14. चित्तौड़गढ़ का दूसरा साका गुजरात सुल्तान के आक्रमण के समय कब हुआ?
(1) सन् 1530 में
(2) सन् 1534 में
(3) सन् 1535 में
(4) सन् 1532 में
15. मालदेव व शेरशाह सूरी के मध्य सामेल का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1544 में
(2) सन् 1545 में
(3) सन् 1547 में
(4) सन् 1548 में
16. हाजी खान व राणा उदयसिंह के मध्य हरमाड़ा का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1557 में
(2) सन् 1559 में
(3) सन् 1560 में
(4) सन् 1575 में
17. 14 मार्च, 1659 में औरंगजेब व दारा शिकोह के मध्य दौराई का युद्ध हुआ, दौराई नामक स्थान किस जिले में स्थित है?
(1) पाली
(2) टोंक
(3) अजमेर
(4) दौसा
18. महाराणा प्रताप व अकबर के मध्य हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1576 में
(2) सन् 1476 में
(3) सन् 1320 में
(4) सन् 1570 में
19. मल्हार राव होल्कर व जयपुर के शासक ईश्वर सिंह के मध्य बगरू का युद्ध कब लड़ा गया था?
(1) सन् 1748 में
(2) सन् 1746 में
(3) सन् 1744 में
(4) सन् 1742 में
20. चावड़ा राजपूत राजवंश का शासन राजस्थान के किस भाग में था?
(1) आबू
(2) जैसलमेर
(3) मेवाड़
(4) सांभर
21. राजस्थान में मध्य काल में किस राजपूत शासक वंश को 'गुर्जरेश्वर' भी कहा जाता था?
(1) प्रतिहार
(2) राठौर
(3) परमार
(4) चौहान
22. राजस्थान के अधिकांश राजपूत राजवंश किस मुख्य राजपूत राजवंश के सामन्त थे?
(1) प्रतिहार
(2) परमार
(3) चौहान
(4) चंदेल
23. कहाँ के गुहिल शासकों ने लम्बे समय तक शासन करने के बाद चौहानों की अधीनता को स्वीकार कर लिया?
(1) चित्तौड़
(2) चाकसू
(3) सांचोर
(4) आबू
24. मारवाड़ में बसे गुहिलों ने 14वीं शताब्दी में किन से परास्त होकर उनका प्रभुत्व स्वीकार कर लिया?
(1) राठौर
(2) चौहान
(3) चंदेल
(4) परमार
25. निम्न में से कहाँ चावड़ा राजपूत शासकों का शासन रहा था?
(1) चित्तौड़
(2) भीनमाल
(3) सांभर
(4) मारवाड़
त्तर : 1(2), 2.(1), 3. (2), 4. (2), 5. (4), 6. (1), 7. (1), 8. (1), 9. (1), 10. (1), 11. (2), 12. (2), 13. (1), 14. (2), 15. (1), 16. (1), 17. (3), 18. (1), 19. (1), 20. (1), 21. (1), 22. (1), 23. (2), 24. (1), 25. (2).
हिन्दी अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. 'गुरु' शब्द में 'इमा' प्रत्यय लगाने से शब्द बनेगा -
(1) गुरुमा
(2) गुरिमा
(3) गरिमा
(4) गुरमा
2. सम्प्रदान तत्पुरुष का सही उदाहरण है -
(1) ईश्वरदत्त
(2) चरणधूलि
(3) वनगमन
(4) पुस्तकालय
3. 'महेन्द्र' शब्द का सही सन्धि - विच्छेद है -
(1) महा + इन्द्र
(2) मही + इन्द्र
(3) महि + इन्द्र
(4) मह + इन्द्र
4. 'सत्यव्रत' शब्द का 'सत्य ही है व्रत' के रूप में विग्रह करने पर कौनसा समास होगा?
(1) द्विगु
(2) कर्मधारय
(3) द्वन्द्व
(4) तत्पुरुष
5. नि: + सन्देह का सही सन्धि रूप होगा -
(1) नि:सन्देह
(2) निश्सन्देह
(3) निस्सन्देह
(4) निसन्देह
6. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द अव्यय है?
(1) वीणा
(2) सीना
(3) झीना
(4) बिना
7. 'मुँह में राम बगल में छुरी' का प्रयोग होता है -
(1) कपटी के लिए
(2) बेईमान के लिए
(3) ठग के लिए
(4) शैतान के लिए
8. देवता का पर्यायवाची शब्द है -
(1) रुद्र
(2) गोर्वाण
(3) कन्दर्प
(4) रश्मि
9. सोना का पर्यायवाची शब्द है -
(1) दाम
(2) तामरस
(3) क्षिता
(4) वालिस
10. कष्ट साध्य का क्या अर्थ है?
(1) जिसे कठिनाई से किया जा सके
(2) कष्ट देने वाला
(3) कष्टों से मुक्ति
(4) कष्ट उठाने वाला
11. परुष शब्द का विलोम है -
(1) स्त्री
(2) रोष
(3) कोमल
(4) कठोर
12. जो शक्ति का उपासक हो -
(1) निर्गुणी
(2) शाक्त
(3) शैव
(4) शक्तिशाली
13. 'सिर से पैर तक' के लिए एक शब्द है -
(1) आजानुबाहु
(2) आपादमस्तक
(3) अपरिमित
(4) नखशिख
14. 'पुस्तक पढ़ी जाती है' में प्रयुक्त वाच्य का चयन करें -
(1) भाव वाच्य
(2) कर्म वाच्य
(3) कर्तृवाच्य
(4) इनमें से कोई नहीं
15. वाच्य के किस प्रकार में केवल अकर्मक क्रियाएं ही होती हैं?
(1) कर्तृवाच्य
(2) कर्मवाच्य
(3) भाववाच्य
(4) इनमें से कोई नहीं
16. पूर्णताबोधक पक्ष निम्न में से किस वाक्य में है?
(1) प्रेमचन्द कहानी लिख रहा है |
(2) सुधीर अध्यापक है |
(3) रमेश खाना खा चुका है |
(4) राधा विद्यालय जाती है |
17. निम्न में से कौनसा वाक्य बहुवचन का प्रकार नहीं है?
(1) पिताजी पहुँच गये होंगे |
(2) कबीर महान संत थे |
(3) नेताजी को फूलों की माला पहनाई गई |
(4) राजा अशोक प्रजा को बहुत चाहते थे |
18. निम्नलिखित शब्दों में से कौनसा शब्द संज्ञा है?
(1) क्रुद्ध
(2) क्रोध
(3) क्रोधी
(4) क्रोधित
19. इनमें से तत्सम शब्द कौनसा है?
(1) आम
(2) आलस
(3) अगस्त
(4) अवतार
20. अखिल का तद्भव शब्द है -
(1) आखा
(2) अखर
(3) अक्षर
(4) आखर
21. य प्रत्यय से नहीं बना शब्द है -
(1) गम्य
(2) देय
(3) हास्य
(4) कर्त्तव्य
22. आर प्रत्यय किसमें नहीं है?
(1) लोहार
(2) चमार
(3) सुनार
(4) दीवार
23. निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुल्लिंग है, उसे बताइये -
(1) बुढ़ापा
(2) जड़ता
(3) घटना
(4) दया
24. जिस शब्द के एक से अधिक अर्थ निकले -
(1) समानार्थक
(2) सार्थक
(3) श्लिष्ट
(4) क्लिष्ट
25. 'इन्द्रियों को भ्रमित करने वाला' के लिए एक शब्द है -
(1) इन्द्रजीत
(2) ऐन्द्रजालिक
(3) इन्द्रियाभूत
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 1. (3), 2. (4), 3. (1), 4. (2), 5. (3), 6. (4), 7. (1), 8. (2), 9. (2), 10. (1), 11. (3), 12. (2), 13. (4), 14. (2), 15. (3), 16. (3), 17. (3), 18. (2), 19. (4), 20. (1), 21. (4), 22. (4), 23. (1), 24. (3), 25. (2).
अंग्रेजी : अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. ------------- can never work together.
(1) he and I ✔
(2) I and he
(3) I and him
(4) he and me
2. Her response is not such ------------ I expected from her.
(1) that ✔
(2) which
(3) as
(4) what
3. My dear brother, it is ------------ .
(1) you
(2) your
(3) yours ✔
(4) my
4. I gave him ------------- money.
(1) a few
(2) few
(3) some ✔
(4) a
5. I need ---------------
(1) some informations
(2) some information ✔
(3) a few informations
(4) little bit information
6. He isn't very intelligent but he read ----------
(1) much
(2) too much
(3) a lot ✔
(4) lot
7. Wait for me here ---------- I come back.
(1) unless
(2) till ✔
(3) until
(4) when
8. He practises hard ------------ he may win the match.
(1) so that ✔
(2) that
(3) so
(4) because
9. I was told ---------- I did not get the job.
(1) but
(2) so ✔
(3) then
(4) than
10. God will help you ------------ you help others.
(1) and
(2) only
(3) if ✔
(4) lest
11. I have never done this ---------------- hope to do so.
(1) or
(2) not
(3) neither
(4) nor ✔
12. I failed in the test ------------- my friend passed.
(1) where
(2) as
(3) whence
(4) whereas ✔
13. A committee was formed to look ------------ the memorial.
(1) at
(2) after ✔
(3) for
(4) like
14. Rapid technological progress does not create tension ------------ workers.
(1) among ✔
(2) within
(3) between
(4) to
15. One of the committee members brought ----------- an interesting question.
(1) up
(2) forward ✔
(3) with
(4) about
16. The new industrial policy is a result of the confidence the government has in the ------------ of the Indian industry.
(1) maturity ✔
(2) status
(3) opinion
(4) profitability
17. The chairman assured the shareholders that the management would -------------- itself to increase the production.
(1) share
(2) balance
(3) exert ✔
(4) produce
18. Shailja is not -------------- for this kind of a job.
(1) cut in
(2) cut off
(3) cut through
(4) cut out ✔
19. Let us begin ------------- a new chapter.
(1) by
(2) with ✔
(3) from
(4) on
20. The higher you go, the more difficult it ------------ to breathe.
(1) has become
(2) becomes ✔
(3) is becoming
(4) became
21. Custom of having many wives.
(1) Monogamy
(2) Bigamy
(3) Polygamy ✔
(4) Matrimony
22. Murder of brother.
(1) Patricide
(2) Regicide
(3) Homicide
(4) Fratricide ✔
23. He left the book ------------ the telephone.
(1) around
(2) beside ✔
(3) besides
(4) on
24. The waiter took the plates ------------ after we had finished eating.
(1) upon
(2) off
(3) away ✔
(4) out
25. It is ten years since I ----------- him.
(1) saw ✔
(2) have seen
(3) did see
(4) had seen
( Important questions for exam)
कंप्यूटर के मूल सिद्धांत अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. अत्यंत तेजी से बहुत जटिल गणना करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन संगणक (कंप्यूटर) जिनका बड़ी संस्थाओं में प्रयोग किया जाता है को कहा जाता है :
(1) डेस्कटॉप
(2) मेनफ्रेम (मेनफ्रेम कम्प्यूटर)
(3) मिनी संगणक (मिनी कम्प्यूटर)
(4) लैपटॉप
2. निम्नलिखित में से कौन सी युक्ति अनुदेशों (निर्देशों) को संग्रहित करती है जो संगणक (कम्प्यूटर) को शुरू होने में मदद करते हैं?
(1) मॉनिटर (Monitor)
(2) माउस (Mouse)
(3) रीड ओनली मेमोरी (रोम : आर ओ एम)
(4) रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम : आर ए एम)
3. एक संगणक (कम्प्यूटर) मॉनीटर किस प्रकार की युक्ति है?
(1) निवेश
(2) निर्गम
(3) संग्रहण
(4) सॉफ्टवेयर
4. शब्द पेंटियम किससे संबंधित है?
(1) माउस
(2) डिजिटल वीडियो डिस्क (डीवीडी)
(3) माइक्रोप्रोसेसर
(4) सॉफ्टवेयर
5. निवेश युक्तियों (इनपुट डिवाइस) का सही समूह (सेट) चुनें :
(1) कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, जोस्टिक
(2) कीबोर्ड, प्रिन्टर, स्कैनर, डिजिटल कैमरा
(3) कीबोर्ड, स्कैनर, जोस्टिक, मॉनिटर
(4) प्रिन्टर, जोस्टिक, माउस, स्कैनर
6. कौन सा एक प्राथमिक स्मृति (मेमोरी) है?
(1) रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम : आर ए एम)
(2) कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी)
(3) डिजिटल वीडियो डिस्क (डीवीडी)
(4) हार्ड डिस्क
7. कौन-सा दोनों निवेश और निर्गम युक्ति (डिवाइस) के रूप में कार्य नहीं कर सकता?
(1) टच स्क्रीन
(2) मोडेम
(3) नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड
(4) माउस
8. दशमलव संख्या 100 के बराबर अष्टाधारी संख्या है :
(1) 128
(2) 144
(3) 154
(4) 180
9. बाइनरी संख्या 1010 और 1011 का योग के बराबर है :
(1) 10101011
(2) 10111010
(3) 00010101
(4) 10101000
10. इंटरनेट निरूपित नाम और नंबर निगम (आईसीएएनएन) के लिए सही वाक्य चुनें :
(1) आईसीएएनएन इंटरनेट पर सामग्री नियंत्रण करता है |
(2) आईसीएएनएन स्पैम रोक सकता है |
(3) आईसीएएनएन एक बहुत बड़ा लाभ कमाने वाली कंपनी है |
(4) आईसीएएनएन डोमेन नाम प्रणाली (डी एन एस) के समन्वय का काम करता है |
11. एफटीपी का पूर्ण रूप से क्या अर्थ है?
(1) फाइल स्थानांतरण (ट्रान्सफर) प्रोटोकॉल
(2) फाइल स्थानांतरण (ट्रान्सफर) कार्यक्रम
(3) फाइल खतरा (थ्रेट) प्रोटोकॉल
(4) फाइल ट्रैकिंग पुलिस
12. वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं :
(1) वेब पृष्ठों को बनाने के लिए
(2) वेब पृष्ठों को देखने के लिए
(3) वेब पृष्ठों का नाम बदलने के लिए
(4) वेब पृष्ठों को हटाने के लिए
13. डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की विधि है -
(1) डाटा मेनिपुलेशन
(2) डाटा कम्यूनिकेशन ✔
(3) डाटा एब्सट्रैक्शन
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. निम्न में से डाटा संचार का प्रकार है -
(1) फुल डूपलैक्स
(2) हॉफ डूपलैक्स
(3) सिम्पलैक्स
(4) उपर्युक्त सभी ✔
15. दो कम्प्यूटरों के बीच संचार के लिये आवश्यक है -
(1) स्रोत या प्रेषण
(2) प्राप्तकर्ता या ग्राही
(3) माध्यम
(4) उपर्युक्त सभी ✔
16. कम्प्यूटर द्वारा मॉनीटर पर डाटा भेजना उदाहरण है -
(1) सिम्पलैक्स डाटा संचरण ✔
(2) हॉफ डूपलैक्स डाटा संचरण
(3) फुल डूपलैक्स डाटा संचरण
(4) उपरोक्त सभी
17. दो कम्प्यूटरों के बीच डाटा संचरण के तरीके हैं -
(1) श्रेणी संचरण
(2) समानांतर संचरण
(3) तुल्यकारिक संचरण
(4) 1 व 2 दोनों ✔
18. निम्न में से ऑनलाइन सेवा है -
(1) अमेरिका ऑनलाइन
(2) कम्प्यूसर्व
(3) एम एस एन
(4) उपर्युक्त सभी ✔
19. कम्यूनिकेशन चैनल है -
(1) टिवस्टेड
(2) कोएक्सियल केबल
(3) सैटलाइट
(4) उपरोक्त सभी ✔
20. दो कम्प्यूटरों के मध्य संचार के लिए आवश्यक है -
(1) संचार सॉफ्टवेयर
(2) संचार हार्डवेयर
(3) संचार प्रोटोकॉल
(4) उपरोक्त सभी ✔
21. नेटवर्किंग में कम्प्यूटर की तीव्रता यूजर बढ़ने पर -
(1) बढ़ती है
(2) घटती है ✔
(3) सामान्य रहती है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. डाटा कम्यूनिकेशनों में डाटा ट्रांसमिशन के मापन की इकाई है -
(1) बिट प्रति सैकण्ड
(2) बाउड
(3) 1 व 2 दोनों ✔
(4) उपरोक्त कोई नहीं
23. निम्न में से संचार माध्यम नहीं है -
(1) सैटलाइट
(2) फाइबर ऑप्टिकल
(3) कोक्सियल केबल
(4) मॉडम ✔
24. माइक्रोवेव संचरण का उदाहरण है -
(1) वायरलैस
(2) राडार
(3) कोर्डलैस
(4) उपरोक्त सभी ✔
25. निम्न में से डाटा संचरण का रूप है -
(1) डिजिटल संचरण
(2) एनॉलाग संचरण
(3) 1 व 2 दोनों ✔
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
गणित अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. The wheel of an engine 7.5 metres in circumference makes 7 revolutions in 9 seconds. The speed of the train in km/hr is:
( रेल के इंजन का 7.5 मीटर परिधि वाला पहिया 9 सेकण्ड में 7 चक्कर करता है तो रेलगाड़ी की चाल किमी/घंटा है) :
(1) 128
(2) 130
(3) 132
(4) 136
2. A 180 m long train crosses a man standing on the platform in 6 seconds. The speed of the train is :
( 180 मी लम्बी रेलगाडी प्लेट फार्म पर खड़े एक व्यक्ति से 6 सेकण्ड में गुजरती है तो रेल की चाल है) :
(1) 88 km/hr
(2) 90 km/hr
(3) 108 km/hr
(4) 120 km/hr
3. A sum amounts to Rs. 1352 in 2 years at 4% compound interest. The sum is:
( एक धन 2 वर्ष में 4% चक्रवृद्धि ब्याज दर से 1352 हो जाता है | तो मूलधन है) :
(1) 1050
(2) 1100
(3) 1200
(4) 1250
4. A lent Rs. 600 to B for 2 years and Rs. 150 to C for 4 years and received altogether from both Rs. 90 as simple interest. The rate of interest is:
( A ने B को 600 रू 2 वर्ष के लिए तथा C को 150 रू 4 वर्ष के लिए उधार दिए तथा दोनों से 90 रू साधारण ब्याज के प्राप्त किए | ब्याज दर है) :
1. 4%
2. 5%
3. 6%
4. 7%
5. A car covers four successive three km stretches at speeds of 10 km/hr, 20 km/hr, 30 km/hr and 40 km/hr respectively. Its average speed over this distance is :
( एक कार तीन किमी दूरियों के 4 टुकड़ों को क्रमशः 10, 20, 30 तथा 40 किमी/घंटे की गति से पार करती है | उसकी औसत गति है) :
1. 10 km/hr
2. 15 km/hr
3. 20 km/hr
4. 25 km/hr
6. The ratio between two numbers is 3 : 4 and their LCM is 180. The first number is :
( दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है तथा उनका लघुतम समापवर्त्य 180 है | प्रथम संख्या है) :
1. 15
2. 25
3. 35
4. 45
7. A rope makes 140 rounds of the circumference of a cylinder whose radius of the base is 14 cms. How many times can it go round a cylinder with radius 20 cms ?
( एक रस्सी एक बेलन की परिधि पर 140 बार पूरी तरह लपेटी जाती है | बेलन के आधार की त्रिज्या 14 सेमी है | 20 सेमी त्रिज्या वाले बेलन पर कितने बार लपेटी जा सकती है) :
1. 80
2. 88
3. 90
4. 98
8. If the area of an equilateral triangle is 36√3 cm², the perimeter of the triangle is :
( एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 36√3 cm² है तो इसकी परिमिति है) :
1. 18 cm
2. 24 cm
3. 30 cm
4. 36 cm
9. A man spends 75% of his income. His income is increased by 20% and expenditure is also increased by 10%. His savings are increased by :
( एक व्यक्ति अपनी आय का 75% खर्च करता है | उसकी 20% आय बढ़ने के साथ खर्च भी 10% बढ़ता है | उसकी बढ़ी बचत का प्रतिशत है :)
1. 10%
2. 25%
3. 37.5%
4. 50%
10. A book seller earns 12% profit on selling a book at 10% discount on the printed price. The ratio of the cost price and printed price is :
( एक पुस्तक विक्रेता एक पुस्तक के छपे मूल्य पर 10% छूट देकर भी 12% लाभ कमाता है | पुस्तक के लागत मूल्य तथा छपे मूल्य का अनुपात है) :
1. 45 : 56
2. 50 : 61
3. 99 : 125
4. None of these ( इनमें से कोई नहीं)
11. The length of a given rectangle is increased by 20% and the breadth of the rectangle is decreased by 20%, then the new area
1. remains the same
2. is increased by 4%
3. is increased by 5%
4. is decreased by 4%
एक दी आयत की लम्बाई 20% बढ़ाई जाती है तथा चौड़ाई 20% घटाई जाती है तो उसका क्षेत्रफल
1. समान रहता है
2. 4% बढ़ जाता है
3. 5% बढ़ जाता है
4. 4% घट जाता है
12. The sum of two digits of a number is 9. If 9 is subtracted from the number, then the digits are reversed. The number is :
( एक संख्या के दोनों अंकों का योग 9 है | यदि संख्या में से 9 घटाये जायें तो अंक परस्पर बदल जाते हैं | संख्या है :)
1. 36
2. 45
3. 54
4. 72
13. A can do a piece of work in 20 days. B can do it in 25 days. They work together for 5 days and then B goes away. A will finish the work in :
( A एक कार्य को 20 दिन में तथा B उसी कार्य को 25 दिन में कर सकता है | दोनों ने 5 दिन तक साथ साथ कार्य किया फिर B चला गया | A शेष कार्य को करेगा :)
1. 8 Days (दिन)
2. 9 Days (दिन)
3. 10 Days (दिन)
4. 11 Days (दिन)
14. In a college election, a candidate secured 62% of the votes and is elected by a majority of 144 votes. The total number of votes polled is :
( कालेज चुनाव में एक प्रत्याशी ने 62% मत प्राप्त किए तथा 144 मतों से विजयी घोषित हुआ | कुल डाले गये मतों की संख्या है) :
1. 500
2. 600
3. 700
4. 800
15. A shopkeeper marks his goods 20% higher than the cost price and allows a discount of 5% . The percentage of his profit is :
( एक दुकानदार अपने माल पर लागत मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित करता है तथा 5% छूट देता है | उसके लाभ का प्रतिशत है :)
1. 10%
2. 14%
3. 15%
4. 20%
16. A, B and C start a business. A invests 3 times as much as B invests and B invests two-third of what C invests. Then the ratio of capitals of A, B and C is :
( A, B तथा C व्यापार प्रारम्भ करते हैं | A, B से तीन गुना तथा B, C का दो तिहाई धन लगाता है | A, B तथा C की पूँजी का अनुपात क्या है? )
1. 3:9:2
2. 5:3:2
3. 6:2:3
4. 6:10:15
17. A right cylinder and a right circular cone have the same radius and the same volume. The ratio of the height of the cylinder to that of the cone is :
( लम्ब बेलन तथा लम्ब वृतीय शंकु की त्रिज्याएँ तथा आयतन समान है | बेलन तथा शंकु की ऊचाइयों का अनुपात है) :
1. 3:5
2. 2:5
3. 3:1
4. 1:3
18. A sum of money at simple interest doubles in 7 years. It will become four times in :
( एक धन सरल ब्याज से 7 वर्ष में दुगुना हो जाता है| वह धन चार गुना होगा) :
1. 14 years ( वर्षों में)
2. 21 years ( वर्षों में)
3. 28 years ( वर्षों में)
4. 35 years ( वर्षों में)
19. In a competitive examination, a student scores 4 marks for every correct answer and loses 1 mark for every wrong answer. If he attempts all 75 questions and secures 125 marks, the number of questions he attempts correctly is :
( एक प्रतियोगी परीक्षा में एक अभ्यर्थी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक प्राप्त होते है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक घटता है | यदि वह सभी 75 प्रश्न करता है तथा 125 अंक प्राप्त करता है तो सही किए गये प्रश्नों की संख्या है) :
1. 35
2. 40
3. 42
4. 46
20. The simple interest on a certain sum for 2 years at 10% per annum is Rs. 90. The corresponding compound interest is :
( किसी धन पर 10% वार्षिक ब्याज दर से 2 वर्ष में ब्याज 90 रू है, तो संगत चक्रवृद्धि ब्याज है) :
1. Rs. 94.50
2. Rs. 95.60
3. Rs. 96.50
4. Rs. 97.60
21. A man walking at 3 km/hr crosses a square field diagonally in 2 minutes. The area of the field is :
( एक व्यक्ति 3 किमी/घण्टा की चाल से एक वर्ग क्षेत्र के विकर्ण को पार करने में 2 मिनट लेता है | क्षेत्र का क्षेत्रफल है :)
1. 25 ares ( आर)
2. 30 ares (आर)
3. 50 ares (आर)
4. 60 ares (आर)
22. A train 50 metres long passes a platform 100 metres long in 10 seconds. The speed of the train is :
( 50 मीटर लम्बी रेलगाडी, 100 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 10 सेकण्ड में पार करती है | रेलगाडी की चाल है) :
1. 27 km/hr ( किमी /घंटा)
2. 54 km/hr ( किमी /घंटा
3. 81 km/hr ( किमी /घंटा)
4. None of these ( इनमें से कोई नहीं)
23. The area of four walls of a room is 77 square metres. The length and breadth of the room are 7.5 metres and 3.5 metres respectively. The height of the room is :
( एक कमरे की चारों दीवारों का क्षेत्रफल 77 वर्ग मीटर है | कमरे की लम्बाई तथा चौड़ाई क्रमशः 7.5 मीटर तथा 3.5 मीटर है | कमरे की ऊँचाई है :)
1. 3.5 metres ( मीटर)
2. 5.4 metres ( मीटर)
3. 6.77 metres ( मीटर)
4. 7.7 metres ( मीटर)
24. A rectangular lawn 60 metres by 40 metres has two roads each 5 metres wide running in the middle of it, one parallel to length and the other parallel to breadth. The cost of levelling the road at 60 paisa per square meter is :
( एक आयताकार दूब का मैदान 60 मीटर लम्बा तथा 40 मीटर चौड़ा है | इसके मध्य में लम्बाई तथा चौड़ाई के समानांतर 5 मीटर चौड़ी सड़क बनी है | 60 पैसे प्रति वर्ग मीटर की दर से सड़क को बराबर करने का खर्च है) :
1. Rs. 250
2. Rs. 280
3. Rs. 285
4. Rs. 300
25. If 35% of A's income is equal to 25% of B's income, then the ratio of their incomes is :
( यदि A की आय का 35% B की आय के 25% के बराबर है, तो उनकी आय का अनुपात है :)
1. 4:3
2. 4:7
3. 5:7
4. 7:5
दैनिक विज्ञान
अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है :
(1) बैंगनी
(2) लाल
(3) पीला
(4) सफेद
2. परमाण्वीय नाभिक किसने खोजा था?
(1) रदरफोर्ड
(2) डाल्टन
(3) आइन्स्टीन
(4) थॉमसन
3. निम्न में से किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता?
(1) कुष्ठ
(2) टिटेनस
(3) मीसल्स ( खसरा )
(4) हैजा
4. किस हॉर्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है?
(1) कोर्टिसोन
(2) इन्सुलिन
(3) ऐड्रिनलीन
(4) टेस्टोस्टेरॉन
5. अलजाइमर रोग में मानव शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
(1) कान
(2) मस्तिष्क
(3) आँख
(4) पेट
6. सूर्य ग्रहण होता है :
(1) प्रत्येक पूर्णिमा को
(2) प्रत्येक अमावस्या को
(3) सूर्य - पृथ्वी - चन्द्रमा के एक परिक्रमण तल पर आने से
(4) सूर्य - चन्द्रमा - पृथ्वी के एक परिक्रमण तल पर आने से
7. एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फोस्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिन्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है
(1) मास्टर स्कैन
(2) टोटल स्कैन
(3) रोस्टर स्कैन
(4) राडार स्कैन
8. वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनोक्साइड को कार्बन डाईआक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तक की सीरैमिक डिस्क किससे स्तरित होती है?
(1) चाँदी
(2) स्वर्ण
(3) ताँबा
(4) पैलेडियम
9. "मॉरफीन" किससे प्राप्त होती है
(1) फूल
(2) पत्ती
(3) फल
(4) तना
10. हमारे तंत्र में अधिकतम ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है :
(1) ग्लुकोस का अपघटन
(2) क्रेब्स चक्र
(3) अंतिम श्वास श्रृंखला
(4) जल अपघटन
11. स्टार्च को जलअपघटन से ग्लुकोज बनाने वाला एन्ज़ाइम है :
(1) इनवर्टेज
(2) एमाइलेज
(3) डीहाइड्रोजीनेज
(4) एनहाइड्रेज
12. घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन है :
(1) क्रायोजेनिक्स
(2) सेलेनोलॉजी
(3) हॉरोलॉजी
(4) ट्राइबोलॉजी
13. एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है?
(1) अंड
(2) पुटिका
(3) कारपस लूटियम
(4) गर्भाशय
14. गलती से रामू किसी इंजेक्शन की अधिक मात्रा लगा लेता है | जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है | अन्ततः कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो जाती है | इसका कारण है :
(1) रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
(2) रक्त में अत्यधिक शर्करा सांद्रता
(3) रक्त में ग्लाइकोजन का अभाव
(4) रक्त में कैल्शियम आयनों का अभाव
15. क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आँखों का होना अधिक उपयुक्त है?
(1) दो आँखों के कारण रंग आसानी से पहचाने जा सकते हैं
(2) दो आँखों के कारण हम अंधेरे व हल्के प्रकाश में आसानी से देख सकते हैं
(3) इसी कारण मोजेक विजन द्वारा मनुष्य देख सकता है
(4) इस कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है
16. पसीने का मुख्य उपयोग है
(1) शरीर का ताप नियन्त्रित रखने में
(2) शरीर में जल की मात्रा संतुलित रखने में
(3) शरीर में विष पदार्थ निकालने में
(4) इनमें से कोई नहीं
17. "क्लोन" मेमना डॉली के निर्माता हैं :
(1) डॉ० रोन जेम्स
(2) रोबर्ट सी० लाफलिन
(3) डॉ० ईआन विलमट
(4) जोन लोपोल
18. हाईड्रोफाइट है :
(1) एक समुद्री जन्तु
(2) एक जलीय पौधा
(3) पौधे का एक रोग
(4) एक जड़रहित पौधा
19. आयोडीनयुक्त हॉरमोन है :
(1) थाइरॉक्सीन
(2) इन्सुलिन
(3) एड्रिनेलीन
(4) टेस्टोस्टीरॉन
20. विज्ञान का क्षेत्र जो मानव एवं यंत्र के मध्य स्वचलन एवं संचार का अध्ययन करता है, कहलाता है
(1) हाइड्रोपॉनिक्स
(2) क्रायोजेनिक्स
(3) डाइटेक्टिक्स
(4) साइबर्नेटिक्स
21. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौनसी राजस्थान में प्राप्य नहीं है?
(1) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क
(2) उष्ण कटिबन्धीय कंटीली
(3) उष्ण कटिबंधीय मरुस्थलीय
(4) उष्ण कटिबंधीय तर-पतझड़ी
22. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है | गैसयुक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है | यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है | यह अज्ञात गैस है
(1) सल्फर डाईआक्साइड
(2) नाइट्रिक आक्साइड
(3) अमोनिया
(4) कार्बन मोनोक्साइड
23. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन कर इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं
(1) बायोनिक्स
(2) बायोनोमिक्स
(3) बायोनोमी
(4) बायोमीट्री
24. किसी की संस्कृति के वैज्ञानिक विवरण के अध्ययन को कहते हैं
(1) इथनोलोजी
(2) इथनोग्राफी
(3) इथोलोजी
(4) एथिक्स
25. एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था | एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रख कर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज़ को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती हैं | इसका कारण है
(1) ध्वनि का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक है
(2) ध्वनि का वेग वायु में इस्पात की अपेक्षा अधिक है
(3) ध्वनि तरंगें रेल की पटरियों के बीच परावर्तित होती हैं
(4) उसके कान ध्वनि स्रोत से भिन्न दूरियों पर है
सामान्य ज्ञान ( राजस्थान के सन्दर्भ में) अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. कथन (A) : भारत में हरित क्रांति के फलस्वरूप खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि हुई है |
कारण (R) : भारत में हरित क्रांति के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय असमानताओं में वृद्धि हुई है |
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है |
(2) (A) और (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है |
(3) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है |
(4) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है |
2. निम्नलिखित में से सन् 2013-14 में भारत में मैंगनीज उत्पादक राज्यों में उच्च से निम्न उत्पादन स्तर का कौन सा क्रम सही है?
(1) मध्य प्रदेश, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान
(2) राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश एवं आन्ध्रप्रदेश
(3) मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान एवं आन्ध्रप्रदेश
(4) ओडिशा, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान
3. उत्तर - दक्षिण गलियारे पर स्थित निम्नलिखित नगरों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में व्यवस्थित करते हुए सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
A. नागपुर
B. आगरा
C. कृष्णगिरि
D. ग्वालियर
कूट :
(1) B, C, A और D
(2) B, D, A और C
(3) D, B, C और A
(4) A, B, D और C
4. निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है?
(1) देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़
(2) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़
(3) जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़
(4) जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़
5. सन् 1618 में जामरुद नामक स्थान पर जसवंत सिंह राठौड़ की मृत्यु हुई, यह स्थान वर्तमान में किस देश में है?
(1) भारत
(2) इराक
(3) ईरान
(4) अफगानिस्तान
6. मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान के मध्य तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1191
(2) सन् 1188
(3) सन् 1192
(4) सन् 1190
7. तराइन का द्वितीय युद्ध जिसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई किस सन् में हुआ?
(1) सन् 1192
(2) सन् 1190
(3) सन् 1191
(4) सन् 1193
8. रणथम्भौर का युद्ध कब हुआ था?
(1) सन् 1301 में
(2) सन् 1303 में
(3) सन् 1304 में
(4) सन् 1192 में
9. सारंगपुर का युद्ध जो कि महाराणा कुंभा मालवा के महमूद खिलजी के मध्य कब हुआ?
(1) 1436-37
(2) 1441-42
(3) 1438-39
(4) 1450-51
10. राणा सांगा व दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी के मध्य खातोली का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1518 में
(2) सन् 1520 में
(3) सन् 1519 में
(4) सन् 1521 में
11. राणा सांगा व महमूद खिलजी के मध्य गागरोण का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1518 में
(2) सन् 1519 में
(3) सन् 1520 में
(4) सन् 1530 में
12. राणा सांगा व इब्राहिम लोदी के मध्य बाड़ी का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1517 में
(2) सन् 1519 में
(3) सन् 1520 में
(4) सन् 1522 में
13. सन् 1527 में खानवा का युद्ध हुआ | यह स्थान किस जिले में स्थित है?
(1) भरतपुर
(2) कोटा
(3) बूँदी
(4) टोंक
14. चित्तौड़गढ़ का दूसरा साका गुजरात सुल्तान के आक्रमण के समय कब हुआ?
(1) सन् 1530 में
(2) सन् 1534 में
(3) सन् 1535 में
(4) सन् 1532 में
15. मालदेव व शेरशाह सूरी के मध्य सामेल का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1544 में
(2) सन् 1545 में
(3) सन् 1547 में
(4) सन् 1548 में
16. हाजी खान व राणा उदयसिंह के मध्य हरमाड़ा का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1557 में
(2) सन् 1559 में
(3) सन् 1560 में
(4) सन् 1575 में
17. 14 मार्च, 1659 में औरंगजेब व दारा शिकोह के मध्य दौराई का युद्ध हुआ, दौराई नामक स्थान किस जिले में स्थित है?
(1) पाली
(2) टोंक
(3) अजमेर
(4) दौसा
18. महाराणा प्रताप व अकबर के मध्य हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ?
(1) सन् 1576 में
(2) सन् 1476 में
(3) सन् 1320 में
(4) सन् 1570 में
19. मल्हार राव होल्कर व जयपुर के शासक ईश्वर सिंह के मध्य बगरू का युद्ध कब लड़ा गया था?
(1) सन् 1748 में
(2) सन् 1746 में
(3) सन् 1744 में
(4) सन् 1742 में
20. चावड़ा राजपूत राजवंश का शासन राजस्थान के किस भाग में था?
(1) आबू
(2) जैसलमेर
(3) मेवाड़
(4) सांभर
21. राजस्थान में मध्य काल में किस राजपूत शासक वंश को 'गुर्जरेश्वर' भी कहा जाता था?
(1) प्रतिहार
(2) राठौर
(3) परमार
(4) चौहान
22. राजस्थान के अधिकांश राजपूत राजवंश किस मुख्य राजपूत राजवंश के सामन्त थे?
(1) प्रतिहार
(2) परमार
(3) चौहान
(4) चंदेल
23. कहाँ के गुहिल शासकों ने लम्बे समय तक शासन करने के बाद चौहानों की अधीनता को स्वीकार कर लिया?
(1) चित्तौड़
(2) चाकसू
(3) सांचोर
(4) आबू
24. मारवाड़ में बसे गुहिलों ने 14वीं शताब्दी में किन से परास्त होकर उनका प्रभुत्व स्वीकार कर लिया?
(1) राठौर
(2) चौहान
(3) चंदेल
(4) परमार
25. निम्न में से कहाँ चावड़ा राजपूत शासकों का शासन रहा था?
(1) चित्तौड़
(2) भीनमाल
(3) सांभर
(4) मारवाड़
त्तर : 1(2), 2.(1), 3. (2), 4. (2), 5. (4), 6. (1), 7. (1), 8. (1), 9. (1), 10. (1), 11. (2), 12. (2), 13. (1), 14. (2), 15. (1), 16. (1), 17. (3), 18. (1), 19. (1), 20. (1), 21. (1), 22. (1), 23. (2), 24. (1), 25. (2).
हिन्दी अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. 'गुरु' शब्द में 'इमा' प्रत्यय लगाने से शब्द बनेगा -
(1) गुरुमा
(2) गुरिमा
(3) गरिमा
(4) गुरमा
2. सम्प्रदान तत्पुरुष का सही उदाहरण है -
(1) ईश्वरदत्त
(2) चरणधूलि
(3) वनगमन
(4) पुस्तकालय
3. 'महेन्द्र' शब्द का सही सन्धि - विच्छेद है -
(1) महा + इन्द्र
(2) मही + इन्द्र
(3) महि + इन्द्र
(4) मह + इन्द्र
4. 'सत्यव्रत' शब्द का 'सत्य ही है व्रत' के रूप में विग्रह करने पर कौनसा समास होगा?
(1) द्विगु
(2) कर्मधारय
(3) द्वन्द्व
(4) तत्पुरुष
5. नि: + सन्देह का सही सन्धि रूप होगा -
(1) नि:सन्देह
(2) निश्सन्देह
(3) निस्सन्देह
(4) निसन्देह
6. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द अव्यय है?
(1) वीणा
(2) सीना
(3) झीना
(4) बिना
7. 'मुँह में राम बगल में छुरी' का प्रयोग होता है -
(1) कपटी के लिए
(2) बेईमान के लिए
(3) ठग के लिए
(4) शैतान के लिए
8. देवता का पर्यायवाची शब्द है -
(1) रुद्र
(2) गोर्वाण
(3) कन्दर्प
(4) रश्मि
9. सोना का पर्यायवाची शब्द है -
(1) दाम
(2) तामरस
(3) क्षिता
(4) वालिस
10. कष्ट साध्य का क्या अर्थ है?
(1) जिसे कठिनाई से किया जा सके
(2) कष्ट देने वाला
(3) कष्टों से मुक्ति
(4) कष्ट उठाने वाला
11. परुष शब्द का विलोम है -
(1) स्त्री
(2) रोष
(3) कोमल
(4) कठोर
12. जो शक्ति का उपासक हो -
(1) निर्गुणी
(2) शाक्त
(3) शैव
(4) शक्तिशाली
13. 'सिर से पैर तक' के लिए एक शब्द है -
(1) आजानुबाहु
(2) आपादमस्तक
(3) अपरिमित
(4) नखशिख
14. 'पुस्तक पढ़ी जाती है' में प्रयुक्त वाच्य का चयन करें -
(1) भाव वाच्य
(2) कर्म वाच्य
(3) कर्तृवाच्य
(4) इनमें से कोई नहीं
15. वाच्य के किस प्रकार में केवल अकर्मक क्रियाएं ही होती हैं?
(1) कर्तृवाच्य
(2) कर्मवाच्य
(3) भाववाच्य
(4) इनमें से कोई नहीं
16. पूर्णताबोधक पक्ष निम्न में से किस वाक्य में है?
(1) प्रेमचन्द कहानी लिख रहा है |
(2) सुधीर अध्यापक है |
(3) रमेश खाना खा चुका है |
(4) राधा विद्यालय जाती है |
17. निम्न में से कौनसा वाक्य बहुवचन का प्रकार नहीं है?
(1) पिताजी पहुँच गये होंगे |
(2) कबीर महान संत थे |
(3) नेताजी को फूलों की माला पहनाई गई |
(4) राजा अशोक प्रजा को बहुत चाहते थे |
18. निम्नलिखित शब्दों में से कौनसा शब्द संज्ञा है?
(1) क्रुद्ध
(2) क्रोध
(3) क्रोधी
(4) क्रोधित
19. इनमें से तत्सम शब्द कौनसा है?
(1) आम
(2) आलस
(3) अगस्त
(4) अवतार
20. अखिल का तद्भव शब्द है -
(1) आखा
(2) अखर
(3) अक्षर
(4) आखर
21. य प्रत्यय से नहीं बना शब्द है -
(1) गम्य
(2) देय
(3) हास्य
(4) कर्त्तव्य
22. आर प्रत्यय किसमें नहीं है?
(1) लोहार
(2) चमार
(3) सुनार
(4) दीवार
23. निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुल्लिंग है, उसे बताइये -
(1) बुढ़ापा
(2) जड़ता
(3) घटना
(4) दया
24. जिस शब्द के एक से अधिक अर्थ निकले -
(1) समानार्थक
(2) सार्थक
(3) श्लिष्ट
(4) क्लिष्ट
25. 'इन्द्रियों को भ्रमित करने वाला' के लिए एक शब्द है -
(1) इन्द्रजीत
(2) ऐन्द्रजालिक
(3) इन्द्रियाभूत
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 1. (3), 2. (4), 3. (1), 4. (2), 5. (3), 6. (4), 7. (1), 8. (2), 9. (2), 10. (1), 11. (3), 12. (2), 13. (4), 14. (2), 15. (3), 16. (3), 17. (3), 18. (2), 19. (4), 20. (1), 21. (4), 22. (4), 23. (1), 24. (3), 25. (2).
अंग्रेजी : अधिकतम अंक 75 प्रश्न 25
1. ------------- can never work together.
(1) he and I ✔
(2) I and he
(3) I and him
(4) he and me
2. Her response is not such ------------ I expected from her.
(1) that ✔
(2) which
(3) as
(4) what
3. My dear brother, it is ------------ .
(1) you
(2) your
(3) yours ✔
(4) my
4. I gave him ------------- money.
(1) a few
(2) few
(3) some ✔
(4) a
5. I need ---------------
(1) some informations
(2) some information ✔
(3) a few informations
(4) little bit information
6. He isn't very intelligent but he read ----------
(1) much
(2) too much
(3) a lot ✔
(4) lot
7. Wait for me here ---------- I come back.
(1) unless
(2) till ✔
(3) until
(4) when
8. He practises hard ------------ he may win the match.
(1) so that ✔
(2) that
(3) so
(4) because
9. I was told ---------- I did not get the job.
(1) but
(2) so ✔
(3) then
(4) than
10. God will help you ------------ you help others.
(1) and
(2) only
(3) if ✔
(4) lest
11. I have never done this ---------------- hope to do so.
(1) or
(2) not
(3) neither
(4) nor ✔
12. I failed in the test ------------- my friend passed.
(1) where
(2) as
(3) whence
(4) whereas ✔
13. A committee was formed to look ------------ the memorial.
(1) at
(2) after ✔
(3) for
(4) like
14. Rapid technological progress does not create tension ------------ workers.
(1) among ✔
(2) within
(3) between
(4) to
15. One of the committee members brought ----------- an interesting question.
(1) up
(2) forward ✔
(3) with
(4) about
16. The new industrial policy is a result of the confidence the government has in the ------------ of the Indian industry.
(1) maturity ✔
(2) status
(3) opinion
(4) profitability
17. The chairman assured the shareholders that the management would -------------- itself to increase the production.
(1) share
(2) balance
(3) exert ✔
(4) produce
18. Shailja is not -------------- for this kind of a job.
(1) cut in
(2) cut off
(3) cut through
(4) cut out ✔
19. Let us begin ------------- a new chapter.
(1) by
(2) with ✔
(3) from
(4) on
20. The higher you go, the more difficult it ------------ to breathe.
(1) has become
(2) becomes ✔
(3) is becoming
(4) became
21. Custom of having many wives.
(1) Monogamy
(2) Bigamy
(3) Polygamy ✔
(4) Matrimony
22. Murder of brother.
(1) Patricide
(2) Regicide
(3) Homicide
(4) Fratricide ✔
23. He left the book ------------ the telephone.
(1) around
(2) beside ✔
(3) besides
(4) on
24. The waiter took the plates ------------ after we had finished eating.
(1) upon
(2) off
(3) away ✔
(4) out
25. It is ten years since I ----------- him.
(1) saw ✔
(2) have seen
(3) did see
(4) had seen
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें