राजस्थानी कला
Q. 1. जैन केसरियानाथ भण्डार कहाँ पर है ?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर ✔️
(3) उदयपुर
(4) बीकानेर
Q. 2. प्राचीन काल में ही कला इतिहास में सांस्कृतिक समन्वय की दृष्टि से मारवाड़ का नागौर भूखण्ड विशेष प्रसिद्ध रहा है जिसे पुराकाल से किस नाम से जाना जाता रहा है ?
(1) नागपुर या अहिपुर
(2) भुजंग नगर
(3) अछिच्छागपुर
(4) उपर्युक्त सभी ✔️
Q. 3. किस शैली की पहचान के लिए पगड़ियों का बंधेज और छालेदार बादलो मोहक रेखा ही पर्याप्त है ?
(1) बीकानेर शैली ✔️
(2) जयपुर शैली
(3) बूँदी शैली
(4) कोटा शैली
Q. 4. किस शैली में मुख्यतया राजसी ठाठ का चित्रण होता है ?
(1) मेवाड़ शैली ✔️
(2) जयपुर शैली
(3) बीकानेर शैली
(4) जोधपुर शैली
Q. 5. मेवाड़ शैली पर ........... का प्रभाव है।
(1) गुजरात शैली ✔️
(2) महाराष्ट्र शैली
(3) मध्यप्रदेश शेली
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 6. इन्द्रगढ़ किला कहाँ पर है ?
(1) बूँदी
(2) कोटा ✔️
(3) उदयपुर
(4) भीलवाड़ा
Q. 7. समिद्वेश्वर मंदिर कहाँ है ?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) चित्तौड़गढ़ ✔️
(4) उदयपुर
Q. 8. ..................... में आठवीं सदी के लिखे गण 'समरा रच्चिकहा' नामक प्राकृत ग्रंथ में कई स्थानों पर भित्ति चित्रों के संदर्भों से इस भूखण्ड की प्राचीन परम्परा बनती है।
(1) बागड़ क्षेत्र
(2) मारवाड़ क्षेत्र
(3) हाड़ौती क्षेत्र
(4) मेवाड़ क्षेत्र ✔️
Q. 9. ................ हिन्दुस्तान की पहली चित्रकार है जिनके चित्रों को जापान की प्रतिष्ठित कला दीर्घा 'फुकोका संग्राहालय' ने अपनी कला दीर्घा के लिए उपयुक्त समझा।
(1) सुनीता कौर
(2) सुरजीत कौर चोयल ✔️
(3) आशा देवी बरनाला
(4) मंजू कुमारी धोदावत
Q. 10. नागौर क्षेत्र में किस रियासत की कला-शैली का प्रभाव परिलक्षित होता है ?
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर
(3) (1) व (2) दोनों ✔️
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 11. हाड़ौती अंचल में किस शैली के चित्र पाए जाते है ?
(1) बूँदी शैली
(2) कोटा शैली
(3) झालावाड़ शैली
(4) उपर्युक्त सभी ✔️
Q. 12. हाड़ौती में शैल चित्रों के खोजने का कार्य सर्वप्रथम सन् 1953 में किसने किया ?
(1) डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर ✔️
(2) डॉ. मनोज शास्त्री
(3) डॉ. विष्णु प्रसाद जोशी
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 13. धाबार्रजी की हवेली तथा पिपलियाँ की हवेली कहाँ स्थित है ?
(1) जोधपुर में
(2) बीकानेर में
(3) उदयपुर में ✔️
(4) अलवर में
Q. 14. 'बारहट की हवेली' कहाँ स्थित है ?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) उदयपुर ✔️
(3) कोटा
(4) बीकानेर
Q. 15. 'बाफना हवेली' कहाँ स्थित है ?
(1) जैसलमर में
(2) उदयपुर में ✔️
(3) जोधपुर में
(4) जयपुर में
Q. 16. 'चौरासी खम्भों की छतरी' स्थित है –
(1) कोटा
(2) जोधपुर
(3) अलवर
(4) बूँदी ✔️
Q. 17. 'बड़े देवताजी की हवेली' कहाँ स्थित है ?
(1) कोटा ✔️
(2) झालावाड़
(3) अजमेर
(4) उदयपुर
Q. 18. छात्र महल, वादन महल एवं दुगारी के महल कहाँ पर है ?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) बूँदी
(4) बीकानेर ✔️
Q. 19. पिछावरि शैली में रंगनाथजी, रासलीला, गोपियों से गोवर्धन प्रसंग, हाथियों का दंगल, सोमरस पान करती रानियाँ, गणगौर, होली एवं सावन पर्सों के प्रसंग, राजदरबार के नृत्य, चौपड़ खेलती रानियाँ, शिकार, घोड़ों से पोलो खेल, रामायण के विविध विषयों का चित्रांकन किस चित्रशाला की विशेषता है ?
(1) उदयपुर
(2) कोटा
(3) बूँदी ✔️
(4) जयपुर
Q. 20. किस शैली के चित्रों से राजमहल में बनी चित्रशाला को 'भित्ति चित्रों का स्वर्ग' कहा जा सकता है ?
(1) बूँदी शैली ✔️
(2) कोटा शैली
(3) जयपुर शैली
(4) किशनगढ़ शैली
Q. 21. चित्रकारों का 'मथेन' घराना मारवाड़ एवं ............... दोनों केन्द्रों में चित्रण कर रहा था?
(1) जोधपुर
(2) उदयपुर
(3) कोटा
(4) जयपुर ✔️
Q. 22. मारवाड़ क्षेत्र की चित्रकला का वैभव मूलतः ............ से था।
(1) जोधपुर
(2) उदयपुर
(3) कोटा
(4) बीकानेर ✔️
Q. 23. गवरी बाई एवं अल्ला जिलाई बाई कौन थी?
(1) गायिका ✔️
(2) नाटककार
(3) चित्रकार
(4) संगीतज्ञ
Q. 24. पं. जसकरण गोस्वामी का संबंध है –
(1) संगीत से ✔️
(2) वाद्य से
(3) चित्र से
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 25. महाराज मानसिंह (1803–43 ई. ) ने कहाँ की चित्रकला को चरमोत्कर्ष पर पहुँचाया ?
(1) मारवाड़ ✔️
(2) बीकानेर
(3) कोटा
(4) जयपुर
Q. 26. असंगत युग्म को छांटिए –
(1) जमीला बाबू – जोधपुर
(2) मांगीबाई – उदयपुर
(3) गवरी देवी – पाली
(4) इनमें से कोई नहीं ✔️
Q. 27. श्रीमती प्रतिभा पाण्डे कौन थी ?
(1) चित्रकार
(2) गायिका ✔️
(3) नाटककार
(4) संगीतकार
Q. 28. हमीदुल्ला का संबंध किस कला से है ?
(1) नाटक ✔️
(2) गायन
(3) चित्र
(4) संगीत
Q. 29. कन्हैयालाल वर्मा कौन थे ?
(1) गायक
(2) चित्रकार ✔️
(3) संगीतज्ञ
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 30. पं. जसकरण गोस्वामी कहाँ के निवासी थे ?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) बीकानेर ✔️
Q. 31. भारतवर्ष में सबसे पुराने सिक्कों को किस नाम से जाना जाता है ?
(1) पंचमार्कड
(2) आहत
(3) (1) व (2) दोनों ✔️
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 32. असंगत युग्म को छांटिए –
(1) मुगल चित्रकला शैली – साहिबा बानो
(2) कांगड़ा चित्रकला शैली – पारो
(3) नाथद्वारा शैली – कंकू बाई
(4) इनमें से कोई नहीं ✔️
Q. 33. पाणिनि ने भारतवर्ष के पुराने सिक्कों को सर्वप्रथम क्या कहा था ?
(1) आहत ✔️
(2) पंचमार्कड
(3) धरण
(4) कहपान
Q. 34. भारतवर्ष के पुराने सिक्कों को पालि साहित्य में क्या कहा गया है ?
(1) पुचमार्कड
(2) कार्षापण
(3) धरण
(4) कहपान ✔️
Q. 35. भारतवर्ष के सबसे पुराने सिक्कों को संस्कृत साहित्य में क्या कहा गया है ?
(1) शतमान
(2) कार्षापण
(3) धरण
(4) कहपान ✔️
Q. 36. 16 वीं एवं 17 वीं शती के जैन देवालयों के लिए विख्यात कस्बा सागवाड़ा किस जिले में है ?
(1) डूंगरपुर ✔️
(2) बांसवाड़ा
(3) उदयपुर
(4) कोटा
Q. 37. जैन देवालयों के लिए विख्यात सागवाड़ा कस्बा किस जिले में है ?
(1) डूंगरपुर ✔️
(2) बांसवाड़ा
(3) उदयपुर
(4) जालौर
Q. 38. क्षेत्रपाल को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(1) कन्चुका
(2) कारी
(3) मुक्ता
(4) ये सभी ✔️
Q. 39. बागड क्षेत्र का सुविख्यात खडगदा ग्राम जहाँ क्षेत्रपाल मन्दिर है, किस जिले में है ?
(1) डूंगरपुर ✔️
(2) बांसवाड़ा
(3) उदयपुर
(4) सिरोही
Q. 40. बांगड़ क्षेत्र में शामिल जिले हैं –
(1) उदयपुर एवं डूंगरपुर
(2) डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा ✔️
(3) जोधपुर एवं उदयपुर
(4) उदयपुर एवं सिरोही
Q. 41. असंगत युग्म को छांटिए –
(1) गजल गायक – मेहन्दी हसन
(2) लोक गायिका – रेशमा
(3) क़व्वाली गायक – फरीद मकबूल
(4) इनमें से कोई नहीं ✔️
Q. 42. पुण्डरीक बिट्ठल की रचना है –
(1) रस मंजरी
(2) रागमाला
(3) (1) व (2) दोनों ✔️
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 43. व्यावसायिक जातियों द्वारा गाए जाने वाला गीत है –
(1) मांड
(2) सोरठ
(3) जोगिया
(4) उपर्युक्त सभी ✔️
Q. 44. असंगत युग्म को छांटिए
(1) गींदड़ नृत्य – शेखावाटी
(2) डांडिया नृत्य – मारवाड़
(3) ढोल नृत्य – जालोर
(4) इनमें से कोई नहीं ✔️
Q. 45. .................की खराद कला लकड़ी को विभिन्न आकारों में ढालने एवं बारीक गोल किनारियों के कार्य के लिए विख्यात है।
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) उदयपुर ✔️
Q. 46. राजस्थान का कौन-सा शहर अपनी काष्ठ कला के लिए विख्यात है?
(1) उदयपुर ✔️
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) कोटा
Q. 47. 'झीलों की नगरी' के उपनाम से विख्यात शहर है –
(1) डूंगरपुर
(2) बांसवाड़ा
(3) उदयपुर ✔️
(4) सिरोही
Q. 48. मशहूर गीतकार पण्डित भरत व्यास कहाँ के निवासी थे ?
(1) जयपुर
(2) बीकानेर
(3) उदयपुर
(4) सिरोही ✔️
Q. 49. निम्न में से कौन-सी घराना कव्यक नृत्य शैली का आदिम घराना माना जाता है ?
(1) जयपुर ✔️
(2) लखनऊ
(3) आगरा
(4) जोधपुर
Q. 50. व्यावसायिक लोक नृत्य है –
(1) भवाई
(2) तेरहताली
(3) (1) व (2) दोनों ✔️
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 51. किस पर्व पर स्त्रियाँ विशेष रूप से घूमर नृत्य करती है ?
(1) गणगौर
(2) नवरात्रि
(3) (1) व (2) दोनों ✔️
(4) होली
Q. 52. निम्न में से कौन सा नृत्य राजस्थान का प्रतीक बनकर उभरा है ?
(1) अग्नि नृत्य
(2) डांडिया नृत्य
(3) चंग नृत्य
(4) घूमर नृत्य ✔️
Q. 53. जयपुर के भित्ति चित्रों की एक विशेष पद्धति है जिसे स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है ?
(1) आलागीला
(2) आराइश
(3) मोराकसी
(4) ये सभी ✔️
Q. 54. जयपुर के भित्ति चित्र किस तकनीक से निर्मित किए गए हैं ?
(1) फ्रैस्को बूनो
(2) फ्रैस्को सेको
(3) टेम्परा
(4) उपर्युक्त सभी ✔️
Q. 55. 'बातिक' क्या है ?
(1) चित्रण की कला ✔️
(2) लोक नाट्य
(3) लोक नृत्य
(4) लोक वाद्य
Q. 56. नारी गाँव में महिलाओं द्वारा लकड़ी के आभूषण बनाये जाते हैं, यह गाँव किस जिले में है ?
(1) उदयपुर ✔️
(2) जोधपुर
(3) जयपुर
(4) कोटा
Q. 57. खराद कार्य से जुड़ा 'खरादीवाड़ा' नामक मौहल्ला किस शहर में है ?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर ✔️
(3) बीकानेर
(4) जोधपुर
Q. 58. 'घराने' का अर्थ है –
(1) विशिष्ट गुरु परम्परा से ✔️
(2) राजमहल से
(3) वेश्यालय से
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 59. गाढ़े अपारदर्शक रंगों के प्रयोग को ------------ कहते हैं –
(1) टैम्परा ✔️
(2) तेलरंग विधि
(3) जलरंग पद्धति
(4) वाश पद्धति
Q. 60. असंगत युग्म को छांटिए –
(1) जलरंग पद्धति – इसमें मुख्यतः चिकना, माध्यम और मोटे कागज का प्रयोग किया जाता है
(2) वाश पद्धति – इसमें केवल पारदर्शक रंगों का प्रयोग किया जाता है
(3) टेम्परा – गाढ़े अपारदर्शक रंगों का प्रयोग को टेम्परा कहते हैं
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं ✔️
Q. 61. श्री दुर्गालाल किस कला के लिए विख्यात है ?
(1) पड़ चित्रकला ✔️
(2) नाट्य कला
(3) गायन
(4) तबला वादन
Q. 62. शाहपुरा में भित्ति चित्रण का कार्य कौन - सा परिवार कर रहा है ?
(1) जोशी परिवार ✔️
(2) भाटी परिवार
(3) चौधरी परिवार
(4) गुप्ता परिवार
Q. 63. असंगत युग्म को छांटिए –
(1) वीणावादक – रज्जब अली
(2) बीनकार – बंदे अली
(3) घ्रुपद गायक – बहराम खाँ
(4) इनमें से कोई नहीं ✔️
Q. 64. रमजान खाँ किस घराने के प्रवर्तक माने जाते हैं ?
(1) रंगीला घराना ✔️
(2) पटियाला घराना
(3) मेवाती घराना
(4) अतरौली घराना
Q. 65. किस घराना को संगीतज्ञ बहराम खाँ डागर का घराना भी मानते हैं ?
(1) सहारनपुर घराना ✔️
(2) पटियाला घराना
(3) मेवाती घराना
(4) रंगीला घराना
Q. 66. दिल्ली घराने के प्रवर्तक कौन माने जाते हैं ?
(1) सदारंग ✔️
(2) अली बक्श
(3) गुलाम अली खाँ
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 67. जोधपुर में जयनारायण व्यास स्मृति भवन की नींव कब रखी गई ?
(1) 1960 में
(2) 1963 में ✔️
(3) 1970 में
(4) 1975 में
Q. 68. राजस्थान में रंग आन्दोलन का समय माना जाता है –
(1) 1975 से 1985 तक ✔️
(2) 1955 से 1965 तक
(3) 1965 से 1975 तक
(4) 1980 से 1990 तक
Q. 69. राजस्थान में नाटकों का स्वर्णकाल कब माना जाता है ?
(1) 1975 से 1985 तक ✔️
(2) 1960 से 1970 तक
(3) 1980 से 1990 तक
(4) 1985 से 1995 तक
Q. 70. घ्रुपद की कितनी मुख्य धाराएँ मानी गई ?
(1) चार ✔️
(2) तीन
(3) पाँच
(4) छह
Q. 71. गायन के जयपुर घराने के जन्मदाता कौन माने जाते हैं ?
(1) मनरंग ✔️
(2) रज्जब अली
(3) बहराम खाँ
(4) हैदर खाँ
Q. 72. असंगत युग्म को छाँटिए
(1) सितारवादक - रहीम सेन
(2) ध्रुपद गायक - अमीर बख्श
(3) गायक - कल्लन खाँ
(4) इनमें से कोई नहीं ✔️
Q. 73. बूँदी चित्रशाला का निर्माण...... के समय में हुआ —
(1) राव उम्मेदसिंह ✔
(2) राव बिशनसिंह
(3) राव जयसिंह
(4) राव उदयसिंह
Q. 74. लोक देवता.......... की जीवन गाथा पर आधारित श्रीलाल जोशी का एक बहुमूल्य पड़ चित्र आज भी जर्मनी के कला संग्रहालय की शोभा बढ़ा रहा है —
(1) देवनारायण जी ✔
(2) पाबूजी
(3) रामदेवजी
(4) तेजाजी
Q. 75. साकर खाँ के पुत्र का नाम क्या है ?
(1) होवर खाँ
(2) फिरोज खाँ
(3) (1) व (2) दोनों ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 76. राजस्थान के प्रमुख लोक वाद्य कौन-से हैं ?
(1) तन्दूरा, ढोल, बांसुरी
(2) अलगोजा, नड़, सुरणाई
(3) कमायचा, पूंगी, हुसाई
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 77. अभिनय, गायन और लोक रंग की त्रिवेणी कहे जाने वाले गणपत लाल डांगी के पिता कौन थे ?
(1) सालिम राम डांगी ✔
(2) मुन्नालाल डांगी
(3) विनोद कुमार डांगी
(4) कमलराय डांगी
Q. 78. हाड़ा शासक राव रतनसिंह कहाँ के शासक थे ?
(1) कोटा
(2) बूँदी ✔️
(3) जयपुर
(4) सिरोही
Q. 79. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सिद्धांत शिलाकाल.... को, जिन्होंने विश्व के अनेक देशों में पड़ चित्रों की प्रदर्शनियाँ लगाकर विदेशी कला प्रेमियों का मन मोह लिया।
(1) श्री चन्द वर्मा
(2) श्री कुमार शर्मा
(3) श्रीलाल जोशी ✔️
(4) श्रीमल चौहान
Q. 80. केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने साकर खाँ को वर्ष....... के लोक संगीत पुरस्कार के लिए चुना।
(1) 1990-91 ✔️
(2) 1992-93
(3) 1996-97
(4) 2000-01
Q. 81. निम्न में से किस यंत्र को कांख में दबा कर और बांयें हाथ से बकरे की आंत के तन्तु को ध्वनि के हिसाब से खींचकर या ढीला छोड़कर उस पर दायें हाथ से लकड़ी के तीखे गुठके से प्रहार किया जाता है ?
(1) कमायचा
(2) भपंग ✔️
(3) इकतारा
(4) तमूरा
Q. 82. संगीत सर्जक श्री गणपत लाल डांगी का जन्म कब हुआ ?
(1) 20 अगस्त, 1919 ✔️
(2) 13 जुलाई, 1914
(3) 12 मई, 1918
(4) 2 अक्टूबर, 1922
Q. 83. भारत कला भवन संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(1) बनारस ✔
(2) दिल्ली
(3) कोलकाता
(4) चेन्नई
Q. 84. चित्रकला की किस शैली को राजस्थान के ग्राम्य परिवेश से बाहर निकाल कर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी पहचान बनाने का श्रेय जाता है ?
(1) पड़ ✔
(2) फड़
(3) मड़
(4) कड़
Q. 85. कमायचवादक साकर खाँ के पिता का नाम क्या था ?
(1) चूहड़ खाँ ✔
(2) मसूर खाँ
(3) अली खाँ
(4) अब्दुल खाँ
Q. 86. निम्न में से कौनसा देशी साज तंबू को काटकर बनाया जाता है ?
(1) भपंग ✔
(2) डमरू
(3) कमायचा
(4) तमूरा
Q. 87. निम्न में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है ?
(1) जन्तर
(2) रवाज़
(3) चौतारा
(4) सतारा ✔
Q. 88. राजसमंद झील की पाल का निर्माण किसने गोमती नदी के प्रवाह को रोक कर किया था ?
(1) राणा राजसिंह ✔
(2) सवाई जयसिंह
(3) मानसिंह द्वितीय
(4) राणा उदयसिंह
Q. 89. राजसमंद झील और झील पर निर्मित नौचौकी किस जिले में है ?
(1) राजसमंद ✔
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) जयपुर
Q. 90. राजस्थान में मृणशिल्प का केन्द्र मोलेला गाँव किस जिले में है ?
(1) उदयपुर ✔
(2) भीलवाड़ा
(3) चित्तौड़गढ़
(4) जोधपुर
Q. 91. कुंभश्याम व कालिका देवी के देवालय कहाँ स्थित है ?
(1) चित्तौड़गढ़ ✔
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) कोटा
Q. 92. गोदने का कार्य अधिकांशतः किस जाति के स्त्री-पुरुष करते हैं ?
(1) नट ✔
(2) भील
(3) बागरिया
(4) कालबेलिया
Q. 93. बूँदी चित्र शैली की विश्व प्रसिद्ध चित्र रागमाला है -
(1) भैरव
(2) दीपक
(3) (1) व (2) दोनों ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 94. बूँदी शैली के बारह मास के चित्रों में किस रंग का प्रयोग प्रचुर मात्रा में किया गया है?
(1) नीले व काले ✔
(2) पीला व हरा
(3) गुलाबी व बैंगनी
(4) भूरा व हरा
Q. 95. राजस्थान के सैकड़ों कमायचवादकों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले व्यक्ति कौन है?
(1) साकर खाँ ✔
(2) जाकिर खाँ
(3) माजिद हुसैन
(4) कमाल अहमद
Q. 96. भपंग वादक जहूर खाँ के पिता का नाम क्या था?
(1) कंवरनाथ ✔
(2) नाथूमन
(3) कमान खाँ
(4) अब्दुल खाँ
Q. 97. कालजयी लोक धुनों और हृदय में गहराई तक उतार कर रसाप्लावित कर देने वाले संगीत सर्जक कौन थे?
(1) श्री गिरधारी लाल शर्मा
(2) श्री गणपतलाल डांडी ✔
(3) श्री मनोज वाजपेयी
(4) श्री मुन्नालाल सांखला
Q. 98. राजपूत शैली या राजस्थानी चित्र शैली का विकास कौनसी शताब्दी माना जाता है?
(1) 16वीं - 17वीं ✔
(2) 14वीं - 15वीं
(3) 15वीं - 16वीं
(4) 17वीं - 18वीं
Q. 99. वर्षा के चित्रों में हिंडोले पर अपनी सखी-सहेलियों के साथ आनन्द लेती नायिका, महल की खिड़की से प्रणय निवेदन करते युगल प्रेमी का चित्रण भी मन मोह लेता है उपर्युक्त विशेषता किस चित्र शैली की है?
(1) कोटा शैली
(2) बूँदी शैली ✔
(3) जयपुर शैली
(4) किशनगढ़ शैली
Q. 100. देवनारायण व पाबूजी की फड़ बेचने का कार्य किन लोगों द्वारा किया जाता है?
(1) दैवासी
(2) रैवासी
(3) विश्नोई
(4) भोपा ✔
Q. 101. सूब, सामेही, आरा, सोरठ, तोड़ी, सारंग, सिन्धी, भैरवी, मारू, वाणी, विलाए, गुणसागर, जोग, खमात आदि क्या है?
(1) राग ✔
(2) लोक वाद्य
(3) लोक नृत्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 102. पाली जिले के गोड़वाड क्षेत्र में स्थित पादरला गाँव किस नृत्य की जन्मस्थली माना जाता है?
(1) घूमर नृत्य
(2) गींदड़ नृत्य
(3) कालबेलिया नृत्य
(4) तेरहताली नृत्य ✔
Q. 103. भारत में चारबैत कला के प्रवर्तक कौन है?
(1) अब्दुल हमीद खाँ
(2) अब्दुल करीन खाँ ✔
(3) माजिद खाँ
(4) अब्दुल हुसैन
Q. 104. खराद कार्य में मुख्य रूप से किस लकड़ी का उपयोग होता है?
(1) नीम
(2) बबूल
(3) कीकर
(4) खिरनी ✔
Q. 105. नौ ग्रहों के अनुरूप नौचौकी किस जिले में स्थित है?
(1) उदयपुर
(2) राजसमंद ✔
(3) जोधपुर
(4) अलवर
Q. 106. बूँदी चित्र शैली के कितने विश्व प्रसिद्ध चित्र रागमाला के है?
(1) दो ✔
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
Q. 107. जहूर खाँ और........... एक दूसरे के पर्याय हो गए हैं -
(1) कमायचा
(2) तबला
(3) हारमोनियम
(4) भपंग ✔
☑
Q. 73. बूँदी चित्रशाला का निर्माण...... के समय में हुआ —
(1) राव उम्मेदसिंह ✔
(2) राव बिशनसिंह
(3) राव जयसिंह
(4) राव उदयसिंह
Q. 74. लोक देवता.......... की जीवन गाथा पर आधारित श्रीलाल जोशी का एक बहुमूल्य पड़ चित्र आज भी जर्मनी के कला संग्रहालय की शोभा बढ़ा रहा है —
(1) देवनारायण जी ✔
(2) पाबूजी
(3) रामदेवजी
(4) तेजाजी
Q. 75. साकर खाँ के पुत्र का नाम क्या है ?
(1) होवर खाँ
(2) फिरोज खाँ
(3) (1) व (2) दोनों ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 76. राजस्थान के प्रमुख लोक वाद्य कौन-से हैं ?
(1) तन्दूरा, ढोल, बांसुरी
(2) अलगोजा, नड़, सुरणाई
(3) कमायचा, पूंगी, हुसाई
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 77. अभिनय, गायन और लोक रंग की त्रिवेणी कहे जाने वाले गणपत लाल डांगी के पिता कौन थे ?
(1) सालिम राम डांगी ✔
(2) मुन्नालाल डांगी
(3) विनोद कुमार डांगी
(4) कमलराय डांगी
Q. 78. हाड़ा शासक राव रतनसिंह कहाँ के शासक थे ?
(1) कोटा
(2) बूँदी ✔️
(3) जयपुर
(4) सिरोही
Q. 79. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सिद्धांत शिलाकाल.... को, जिन्होंने विश्व के अनेक देशों में पड़ चित्रों की प्रदर्शनियाँ लगाकर विदेशी कला प्रेमियों का मन मोह लिया।
(1) श्री चन्द वर्मा
(2) श्री कुमार शर्मा
(3) श्रीलाल जोशी ✔️
(4) श्रीमल चौहान
Q. 80. केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने साकर खाँ को वर्ष....... के लोक संगीत पुरस्कार के लिए चुना।
(1) 1990-91 ✔️
(2) 1992-93
(3) 1996-97
(4) 2000-01
Q. 81. निम्न में से किस यंत्र को कांख में दबा कर और बांयें हाथ से बकरे की आंत के तन्तु को ध्वनि के हिसाब से खींचकर या ढीला छोड़कर उस पर दायें हाथ से लकड़ी के तीखे गुठके से प्रहार किया जाता है ?
(1) कमायचा
(2) भपंग ✔️
(3) इकतारा
(4) तमूरा
Q. 82. संगीत सर्जक श्री गणपत लाल डांगी का जन्म कब हुआ ?
(1) 20 अगस्त, 1919 ✔️
(2) 13 जुलाई, 1914
(3) 12 मई, 1918
(4) 2 अक्टूबर, 1922
Q. 83. भारत कला भवन संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(1) बनारस ✔
(2) दिल्ली
(3) कोलकाता
(4) चेन्नई
Q. 84. चित्रकला की किस शैली को राजस्थान के ग्राम्य परिवेश से बाहर निकाल कर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी पहचान बनाने का श्रेय जाता है ?
(1) पड़ ✔
(2) फड़
(3) मड़
(4) कड़
Q. 85. कमायचवादक साकर खाँ के पिता का नाम क्या था ?
(1) चूहड़ खाँ ✔
(2) मसूर खाँ
(3) अली खाँ
(4) अब्दुल खाँ
Q. 86. निम्न में से कौनसा देशी साज तंबू को काटकर बनाया जाता है ?
(1) भपंग ✔
(2) डमरू
(3) कमायचा
(4) तमूरा
Q. 87. निम्न में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है ?
(1) जन्तर
(2) रवाज़
(3) चौतारा
(4) सतारा ✔
Q. 88. राजसमंद झील की पाल का निर्माण किसने गोमती नदी के प्रवाह को रोक कर किया था ?
(1) राणा राजसिंह ✔
(2) सवाई जयसिंह
(3) मानसिंह द्वितीय
(4) राणा उदयसिंह
Q. 89. राजसमंद झील और झील पर निर्मित नौचौकी किस जिले में है ?
(1) राजसमंद ✔
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) जयपुर
Q. 90. राजस्थान में मृणशिल्प का केन्द्र मोलेला गाँव किस जिले में है ?
(1) उदयपुर ✔
(2) भीलवाड़ा
(3) चित्तौड़गढ़
(4) जोधपुर
Q. 91. कुंभश्याम व कालिका देवी के देवालय कहाँ स्थित है ?
(1) चित्तौड़गढ़ ✔
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) कोटा
Q. 92. गोदने का कार्य अधिकांशतः किस जाति के स्त्री-पुरुष करते हैं ?
(1) नट ✔
(2) भील
(3) बागरिया
(4) कालबेलिया
Q. 93. बूँदी चित्र शैली की विश्व प्रसिद्ध चित्र रागमाला है -
(1) भैरव
(2) दीपक
(3) (1) व (2) दोनों ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 94. बूँदी शैली के बारह मास के चित्रों में किस रंग का प्रयोग प्रचुर मात्रा में किया गया है?
(1) नीले व काले ✔
(2) पीला व हरा
(3) गुलाबी व बैंगनी
(4) भूरा व हरा
Q. 95. राजस्थान के सैकड़ों कमायचवादकों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले व्यक्ति कौन है?
(1) साकर खाँ ✔
(2) जाकिर खाँ
(3) माजिद हुसैन
(4) कमाल अहमद
Q. 96. भपंग वादक जहूर खाँ के पिता का नाम क्या था?
(1) कंवरनाथ ✔
(2) नाथूमन
(3) कमान खाँ
(4) अब्दुल खाँ
Q. 97. कालजयी लोक धुनों और हृदय में गहराई तक उतार कर रसाप्लावित कर देने वाले संगीत सर्जक कौन थे?
(1) श्री गिरधारी लाल शर्मा
(2) श्री गणपतलाल डांडी ✔
(3) श्री मनोज वाजपेयी
(4) श्री मुन्नालाल सांखला
Q. 98. राजपूत शैली या राजस्थानी चित्र शैली का विकास कौनसी शताब्दी माना जाता है?
(1) 16वीं - 17वीं ✔
(2) 14वीं - 15वीं
(3) 15वीं - 16वीं
(4) 17वीं - 18वीं
Q. 99. वर्षा के चित्रों में हिंडोले पर अपनी सखी-सहेलियों के साथ आनन्द लेती नायिका, महल की खिड़की से प्रणय निवेदन करते युगल प्रेमी का चित्रण भी मन मोह लेता है उपर्युक्त विशेषता किस चित्र शैली की है?
(1) कोटा शैली
(2) बूँदी शैली ✔
(3) जयपुर शैली
(4) किशनगढ़ शैली
Q. 100. देवनारायण व पाबूजी की फड़ बेचने का कार्य किन लोगों द्वारा किया जाता है?
(1) दैवासी
(2) रैवासी
(3) विश्नोई
(4) भोपा ✔
Q. 101. सूब, सामेही, आरा, सोरठ, तोड़ी, सारंग, सिन्धी, भैरवी, मारू, वाणी, विलाए, गुणसागर, जोग, खमात आदि क्या है?
(1) राग ✔
(2) लोक वाद्य
(3) लोक नृत्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 102. पाली जिले के गोड़वाड क्षेत्र में स्थित पादरला गाँव किस नृत्य की जन्मस्थली माना जाता है?
(1) घूमर नृत्य
(2) गींदड़ नृत्य
(3) कालबेलिया नृत्य
(4) तेरहताली नृत्य ✔
Q. 103. भारत में चारबैत कला के प्रवर्तक कौन है?
(1) अब्दुल हमीद खाँ
(2) अब्दुल करीन खाँ ✔
(3) माजिद खाँ
(4) अब्दुल हुसैन
Q. 104. खराद कार्य में मुख्य रूप से किस लकड़ी का उपयोग होता है?
(1) नीम
(2) बबूल
(3) कीकर
(4) खिरनी ✔
Q. 105. नौ ग्रहों के अनुरूप नौचौकी किस जिले में स्थित है?
(1) उदयपुर
(2) राजसमंद ✔
(3) जोधपुर
(4) अलवर
Q. 106. बूँदी चित्र शैली के कितने विश्व प्रसिद्ध चित्र रागमाला के है?
(1) दो ✔
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
Q. 107. जहूर खाँ और........... एक दूसरे के पर्याय हो गए हैं -
(1) कमायचा
(2) तबला
(3) हारमोनियम
(4) भपंग ✔
☑
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें