राजस्थान : सूचना का अधिकार
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005
सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया
आवेदन :-
सूचना प्राप्त करने के लिए लोक सूचना अधिकारी अथवा सहायक लोक सूचना अधिकारी के स्तर पर आवेदन देना होगा |
👉 राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक कार्यालय में लोक सूचना अधिकारी अथवा सहायक लोक सूचना अधिकारी नियुक्त है |
👉 प्रार्थना पत्र के साथ दस रुपये की फीस नकद / बैंक ड्राफ्ट अथवा पोस्टल आर्डर के माध्यम से देनी होगी |
👉 सूचना 30 दिवस में उपलब्ध करा दी जावेगी |
👉 प्रतिलिपि के साधारणतया दो रुपये प्रति पृष्ठ लिया जावेगा |
1. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू होता है– (1) संपूर्ण भारतवर्ष में
(2) जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में ✔
(3) जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. निम्न में से किसमें सूचना के प्रदान किए जाने से छूट है?
(1) ऐसी सूचना जिसके प्रकटन से भारतीय संप्रभुता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(2) राज्य सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(3) रणनीति, वैज्ञानिक या आर्थिक हित में ना हो।
(4) उपरोक्त सभी। ✔
3. सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगने पर कितने समय में सूचना उपलब्ध करना आवश्यक है?
(1) 30 दिन ✔
(2) 45 दिन
(3) 60 दिन
(4) कभी नहीं
Q.4. सूचना का अधिकार कानून कब से लागू हुआ?
(1) 12 अक्टूबर 2005 ✔
(2) 5 मई 2005
(3) 14 नवम्बर 2005
(4) 22 मार्च 2010
5. केन्द्रीय सूचना आयुक्त का कार्यकाल होता है :
(1) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
(2) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
(3) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक ✔
(4) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
6. भारत में सर्वप्रथम राजस्थान में सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष लागू किया गया था?
(1) 1998 में
(2) 2000 में ✔
(3) 2002 में
(4) 2003 में
7. राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(1) राज्यपाल ✔
(2) राष्ट्रपति
(3) मुख्यमंत्री
(4) इनमें से कोई नहीं
8. मुख्य सूचना आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है -
(1) राज्यपाल द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर ✔
(2) राज्यपाल द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश पर
(3) मुख्यमंत्री द्वारा
(4) राज्यपाल द्वारा स्वयं ही
9. राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल है -
(1) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो ✔
(2) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(3) 5 वर्ष
(4) 6 वर्ष
10. सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(1) 2004 में
(2) 2005 में ✔
(3) 2006 में
(4) 2007 में
11. भारत के किस राज्य में सूचना का अधिकार लागू नहीं किया जा सका है?
(1) जम्मू-कश्मीर ✔
(2) असम
(3) नागालैण्ड
(4) केरल
12. भारत में सूचना का अधिकार कानून सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया था?
(1) मध्यप्रदेश
(2) उत्तरप्रदेश
(3) राजस्थान ✔
(4) महाराष्ट्र
13. राजस्थान में राज्य सूचना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?
(1) 2004 में
(2) 2005 में
(3) 2006 में ✔
(4) 2007 में
14. राजस्थान का पहला मुख्य सूचना आयुक्त किसे बनाया गया?
(1) श्री एम० डी० कोरानी को ✔
(2) श्री एस० के० वर्मा को
(3) श्री एम० एल० गुप्ता को
(4) इनमें से कोई नहीं
15. राज्य सूचना आयोग का कार्यालय कहाँ स्थित है?
(2) अजमेर में
(2) जोधपुर में
(3) जयपुर में ✔
(4) कोटा में
16. सूचना का अधिकार के तहत प्रत्येक सरकारी विभाग में इस हेतु नियुक्त प्राधिकारी है -
(1) लोक सूचना आयुक्त
(2) लोक सूचना अधिकारी ✔
(3) लोक सूचना सचिव
(4) लोक सूचना प्रशासक
17. सूचना के अधिकार के तहत कोई सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन करने का शुल्क है -
(1) 5 रुपये
(2) 10 रुपये ✔
(3) 20 रुपये
(4) 50 रुपये
18. लोक सूचना अधिकारी द्वारा समय पर सूचना उपलब्ध नहीं करवाने पर उसके विरूद्ध अपील कहाँ दायर की जा सकती है?
(1) मुख्य सूचना आयुक्त को
(2) लोक सूचना अधिकारी के वरिष्ठ अधिकारी को ✔
(3) सूचना आयोग में
(4) जिला कलक्टर को
19. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अंतिम अपील कहाँ की जा सकती है?
(1) मुख्य सचिव को
(2) राज्य सूचना आयोग को ✔
(3) सर्वोच्च न्यायालय को
(4) विभागीय अध्यक्ष को
20. राजस्थान में सूचना का अधिकार प्राप्त करने के लिए आन्दोलन की शुरुआत किस स्थान से हुई थी?
(1) कोटपूतली
(2) शाहपुरा
(3) ब्यावर ✔
(5) बिलाड़ा
☑
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005
सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया
आवेदन :-
सूचना प्राप्त करने के लिए लोक सूचना अधिकारी अथवा सहायक लोक सूचना अधिकारी के स्तर पर आवेदन देना होगा |
👉 राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक कार्यालय में लोक सूचना अधिकारी अथवा सहायक लोक सूचना अधिकारी नियुक्त है |
👉 प्रार्थना पत्र के साथ दस रुपये की फीस नकद / बैंक ड्राफ्ट अथवा पोस्टल आर्डर के माध्यम से देनी होगी |
👉 सूचना 30 दिवस में उपलब्ध करा दी जावेगी |
👉 प्रतिलिपि के साधारणतया दो रुपये प्रति पृष्ठ लिया जावेगा |
1. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू होता है– (1) संपूर्ण भारतवर्ष में
(2) जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में ✔
(3) जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. निम्न में से किसमें सूचना के प्रदान किए जाने से छूट है?
(1) ऐसी सूचना जिसके प्रकटन से भारतीय संप्रभुता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(2) राज्य सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(3) रणनीति, वैज्ञानिक या आर्थिक हित में ना हो।
(4) उपरोक्त सभी। ✔
3. सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगने पर कितने समय में सूचना उपलब्ध करना आवश्यक है?
(1) 30 दिन ✔
(2) 45 दिन
(3) 60 दिन
(4) कभी नहीं
Q.4. सूचना का अधिकार कानून कब से लागू हुआ?
(1) 12 अक्टूबर 2005 ✔
(2) 5 मई 2005
(3) 14 नवम्बर 2005
(4) 22 मार्च 2010
5. केन्द्रीय सूचना आयुक्त का कार्यकाल होता है :
(1) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
(2) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
(3) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक ✔
(4) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
6. भारत में सर्वप्रथम राजस्थान में सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष लागू किया गया था?
(1) 1998 में
(2) 2000 में ✔
(3) 2002 में
(4) 2003 में
7. राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(1) राज्यपाल ✔
(2) राष्ट्रपति
(3) मुख्यमंत्री
(4) इनमें से कोई नहीं
8. मुख्य सूचना आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है -
(1) राज्यपाल द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर ✔
(2) राज्यपाल द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश पर
(3) मुख्यमंत्री द्वारा
(4) राज्यपाल द्वारा स्वयं ही
9. राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल है -
(1) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो ✔
(2) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(3) 5 वर्ष
(4) 6 वर्ष
10. सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(1) 2004 में
(2) 2005 में ✔
(3) 2006 में
(4) 2007 में
11. भारत के किस राज्य में सूचना का अधिकार लागू नहीं किया जा सका है?
(1) जम्मू-कश्मीर ✔
(2) असम
(3) नागालैण्ड
(4) केरल
12. भारत में सूचना का अधिकार कानून सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया था?
(1) मध्यप्रदेश
(2) उत्तरप्रदेश
(3) राजस्थान ✔
(4) महाराष्ट्र
13. राजस्थान में राज्य सूचना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?
(1) 2004 में
(2) 2005 में
(3) 2006 में ✔
(4) 2007 में
14. राजस्थान का पहला मुख्य सूचना आयुक्त किसे बनाया गया?
(1) श्री एम० डी० कोरानी को ✔
(2) श्री एस० के० वर्मा को
(3) श्री एम० एल० गुप्ता को
(4) इनमें से कोई नहीं
15. राज्य सूचना आयोग का कार्यालय कहाँ स्थित है?
(2) अजमेर में
(2) जोधपुर में
(3) जयपुर में ✔
(4) कोटा में
16. सूचना का अधिकार के तहत प्रत्येक सरकारी विभाग में इस हेतु नियुक्त प्राधिकारी है -
(1) लोक सूचना आयुक्त
(2) लोक सूचना अधिकारी ✔
(3) लोक सूचना सचिव
(4) लोक सूचना प्रशासक
17. सूचना के अधिकार के तहत कोई सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन करने का शुल्क है -
(1) 5 रुपये
(2) 10 रुपये ✔
(3) 20 रुपये
(4) 50 रुपये
18. लोक सूचना अधिकारी द्वारा समय पर सूचना उपलब्ध नहीं करवाने पर उसके विरूद्ध अपील कहाँ दायर की जा सकती है?
(1) मुख्य सूचना आयुक्त को
(2) लोक सूचना अधिकारी के वरिष्ठ अधिकारी को ✔
(3) सूचना आयोग में
(4) जिला कलक्टर को
19. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अंतिम अपील कहाँ की जा सकती है?
(1) मुख्य सचिव को
(2) राज्य सूचना आयोग को ✔
(3) सर्वोच्च न्यायालय को
(4) विभागीय अध्यक्ष को
20. राजस्थान में सूचना का अधिकार प्राप्त करने के लिए आन्दोलन की शुरुआत किस स्थान से हुई थी?
(1) कोटपूतली
(2) शाहपुरा
(3) ब्यावर ✔
(5) बिलाड़ा
☑
very nice for providing info about RTI.we also provide information related to RTIRTI Online , RTI File, RTI Status, Application Portal, File RTI, RTI Delhi, RTI Ranchi, RTI Rajasthan, RTI Mumbai, RTI Online Rajasthan, How to use RTI Online, RTI Bihar, RTI, RTI Odisha, RTI Noida
जवाब देंहटाएंIt was great to read this blog. Lots of great tips here. Thanks for sharing.
जवाब देंहटाएंFranchise In India
Franchise Opportunities
I really enjoyed reading this blog by you. It was a fun learning experience and I'm interested to read more.
जवाब देंहटाएंSaw Pipes
Saw Pipes In India
I really enjoyed following this blog, it was so interesting! Thank you for sharing. Really looking forward to seeing more blogs.
जवाब देंहटाएंSteel Tubes
Steel Tubes India