Rajasthan GK Practice Questions - XIII
सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान
1. नैनो तकनीक के निम्नलिखित उत्पादों / उदाहरणों को नैनो तकनीक की चार पीढियों के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए [ I ➡IV ] एवं दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
A. एयरोसोल
B. 3 - डी नेटवर्किंग
C. आण्विक विनिर्माण
D. लक्षित दवाएँ
कूट :
(1) A, B, C, D
(2) D, A, B, C
(3) A, D, B, C
(4) D, A, C, B
2. निम्नलिखित में से कौन सा एल्फा - लिनोलेनिक अम्ल ( 18 कार्बन युक्त ओमेगा - 3 फैटी अम्ल ) का सर्वोत्तम स्रोत है ?
(1) मूंग
(2) मोठ
(3) अलसी
(4) जई
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं दिए गए कूटों की सहायता से सही कथनों का चयन कीजिए :
A. सर्वप्रथम व्यावसायीकरण किए जाने वाला, आनुवंशिक रूप से अभियांत्रिक कृत फसल उत्पाद, फ्लेवर - सेवर टमाटर था |
B. फ्लेवर - सेवर के पके हुए फल अधिक अवधि के लिए दृढ रहते हैं एवं पौधे पर पकने के बाद बाजार में स्थान्तरित किए जा सकते हैं |
C. फ्लेवर - सेवर के पके हुए फलों में रंग होता है किन्तु पौधों पर पके फलों जैसे पूर्ण सुरुचिक सारणी का अभाव होता है |
कूट :
(1) A एवं B
(2) B एवं C
(3) A एवं C
(4) A, B एवं C
4. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्सियम कार्बाइड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह उत्पन्न करता है :
(1) ऐसीटिलीन
(2) मिथाईलीन
(3) फ्लोरिजन
(4) ऑक्सिन
5. कार्बन डाईआक्साइड(CO2), नाइट्रस ऑक्साइड(N2O), क्लोरोफ्लुरोकार्बन्स(CFCs) और मीथेन(CH4) गैसों का ग्लोबल वार्मिंग के प्रति आपेक्षिक योगदान है :
(1) CO2 > CFCs > CH4 > N2O
(2) CO2 > CH4 > CFCs > N2O
(3) CO2 > CH4 > N2O > CFCs
(4) CO2 > N2O > CH4 > CFCs
6. एक वयस्क दैहिक कौशिका से क्लोन की गई पहली स्तनपायी, डॉली ( भेड़ ) के बारे में कौन सा तथ्य सही नहीं है ?
(1) डॉली वर्ष 1998 में पैदा हुई थी |
(2) डॉली की मृत्यु 2003 में हुई थी |
(3) डॉली स्कॉटलैण्ड में पैदा हुई थी |
(4) फेफड़ों की बीमारी के कारण डॉली का निधन हुआ था |
7. भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान है :
(1) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(2) जिम कॉरबेट राष्ट्रीय उद्यान
(3) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(4) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
8. मथानिया सौर ऊर्जा परियोजना स्थित है :
(1) जैसलमेर जिले में
(2) जोधपुर जिले में
(3) नागौर जिले में
(4) बीकानेर जिले में
9. मुम्बई को पुणे से कौन-सा एक मिलाता है ?
(1) भोर घाट
(2) गोरॉन घाट
(3) थाल घाट
(4) पाल घाट
10. अधिकांशतः खासी जनजाति का केन्द्रीकरण है :
(1) नागालेण्ड में
(2) मिजोरम में
(3) मेघालय में
(4) त्रिपुरा में
11. राजस्थान में कौन सा, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना का उद्देश्य नहीं है ?
(1) बालिका जन्म को प्रोत्साहन देना |
(2) बाल विवाह को रोकना |
(3) बालिका जन्म के पंजीकरण को प्रोत्साहन देना |
(4) गर्भवती बालिकाओं की सहायता करना | ✔
12. बैकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है :
(1) CaCO3
(2) Ca(OH)2
(3) Na2CO3
(4) NaHCO3 ✔
13. फोटो वोल्टीय सेल संबंधित है :
(1) सौर ऊर्जा से ✔
(2) नाभकीय ऊर्जा से
(3) पवन ऊर्जा से
(4) भूतापीय ऊर्जा से
14. नवीनतम ऐण्ड्रॉयड चल दूरभाष प्रचालन पद्धति 6.0 का नाम है :
(1) किटकेट
(2) मार्शमैलो ✔
(3) लॉलीपॉप
(4) जेलीबीन
15. उच्च गति ग्रामीण ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जुड़ने वाला भारत का प्रथम जिला कौन सा है ?
(1) कर्नाटक का बेंगलुरु जिला
(2) मध्यप्रदेश का विदिशा जिला
(3) केरल का इडुक्की जिला ✔
(4) महाराष्ट्र का पुणे जिला
16. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 'लुकोस्किन' (Lukoskin) नामक औषधि विकसित की है | इसका इस्तेमाल ------------------- के उपचार में किया जा रहा है |
(1) ल्यूकेमिया
(2) ल्यूकोडर्मा ✔
(3) फेफड़ों का कैंसर
(4) ल्यूकोरिया
17. निम्नलिखित जोड़े सुमेलित करें :
प्रक्षेपण यान. सैटेलाइट
(i) उपग्रह प्रक्षेपण यान - 3 (SLV-3) A. चंद्रयान - 1
(ii) संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान (ASLV) B. रोहिणी
(iii) ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) C. SROSS-C
(iv) भूसमकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (GSLV) D. EDUSAT
निम्नलिखित में से कौन से कूट सुमेलित हैं ?
(i) (ii) (iii) (iv)
(1) B. C. A. D ✔
(2) A. B. C. D
(3) C. A. B. D
(4) B. C. D. A
18. निम्नलिखित में से कौन सी एक भारतीय नौसेना की नाभकीय ऊर्जा द्वारा संचालित पनडुब्बी है ?
(1) आई एन एस शिशुमार
(2) आई एन एस शल्की
(3) आई एन एस चक्र ✔
(4) आई एन एस सिंधुवीर
19. निम्नलिखित में से भारतीय वायु सेना का कौन सा विमान हवा से हवा में पुन: ईंधन भरने का कार्य करता है ?
(1) सी - 17 ग्लोबमास्टर III
(2) इल्यूशिन II - 76
(3) इल्यूशिन II - 78
(4) सी - 130 जे सुपर हरक्यूलिस
20. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं ?
A. गन्ने के रस को किण्वित करने पर सिरका बनता है |
B. सिरके में ऐसिटिक अम्ल उपस्थित होता है |
C. सिरके में उपस्थित अम्ल, बेंजोइक अम्ल होता है |
D. सिरका एक परिरक्षक के रूप में प्रयुक्त होता है |
(1) A, C, D
(2) A, B, D
(3) A, B, C
(4) B, C, D
21. राजस्थान की 12 वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों के लिए वृद्धि के लक्ष्य क्रमशः निर्धारित हैं :
(1) 3.5%, 8.0% और 9.5% ✔
(2) 4.0%, 8.0% और 9.0%
(3) 4.0%, 8.5% और 9.0%
(4) 3.5%, 8.5% और 9.5%
22. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में कौन से कथन राजस्थान में लिंगानुपात (100 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) के बारे में सही है ?
(i) 2011 में राजस्थान में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था |
(ii) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में लिंगानुपात 1000 से कम था |
(iii) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में (पाली जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था |
(iv) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में (धौलपुर जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था |
नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये :
(1) केवल (i) सही है |
(2) (i) तथा (ii) सही है |
(3) (i), (ii) तथा (iii) सही है | ✔
(4) (i), (ii), (iii) तथा (iv) सही है |
23. राजस्थान की जालीपा - कपूरडी तापीय विद्युत परियोजना के बारे में निम्न वाक्यों पर ध्यान दीजिये :
I. यह विद्युत परियोजना लिग्नाइट आधारित है |
II. यह निजी विकासक द्वारा स्थापित की जा रही है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा /से सही है /हैं ?
(1) I व II दोनों सही हैं | ✔
(2) I व II दोनों गलत हैं |
(3) केवल कथन I सही है |
(4) केवल कथन II सही है |
24. निम्न में से कौन सी बाहरी संस्था राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिये वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है ?
(1) विश्व बैंक
(2) जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग संस्था
(3) एशियन विकास बैंक ✔
(4) के. एफ. डब्ल्यू. जर्मनी
25. 'नया सवेरा' है -
(1) डोडा पोस्त से पूर्ण नशामुक्ति कार्यक्रम ✔
(2) तम्बाकू से पूर्ण नशामुक्ति कार्यक्रम
(3) शराब से पूर्ण नशामुक्ति कार्यक्रम
(4) ये सभी
26. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना राजस्थान में लागू की गई थी -
(1) 2 सितम्बर, 2011 से
(2) 2 सितम्बर, 2010 से
(3) 2 अक्टूबर, 2011 से ✔
(4) 2 अक्टूबर, 2010 से
27. भामाशाह योजना की मुख्य विशेषताएँ है
(i) प्रत्येक परिवार को परिवार की महिला मुखिया के नाम भामाशाह कार्ड जारी किया जाता है |
(ii) भामाशाह कार्ड महिला के बैंक खाते से जोड़ा जाता है |
(iii) विभिन्न नकद लाभों को लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जायेगा |
(iv) सभी गैर-नकद लाभों को भी लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जायेगा |
नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये :
(1) केवल (i) सही है |
(2) (i) और (ii) सही हैं |
(3) (i), (ii) और (iii) सही हैं |✔
(4) (i), (ii), (iii) और (iv) सही हैं |
28. राजस्थान में क्रियान्वित उस स्कीम का नाम बताइये जिसके अन्तर्गत अनुसूचित जाति /जनजाति /विशेष पिछड़ा वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य जाति के बी. पी. एल. अभ्यर्थी को अखिल भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा, राज्य की सिविल सेवा में चयनित होने तथा आई. आई. टी., आई. आई. एन. एवं राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेज में अभ्यर्थी के प्रवेश होने पर नकद प्रोत्साहन दिया जाता है |
(1) अनुप्रति योजना ✔
(2) छात्रवृति स्कीम
(3) मेरिट कम मीन्स स्कीम
(4) उच्च मेरिट छात्रवृति
29. राजस्थान में गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा सृजन करने के लिए नोडल एजेंसी है
(1) राजस्थान रिन्युअबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लि० ✔
(2) स्टेट मिनिस्ट्री ऑफ न्यू रिन्युअबल एनर्जी
(3) सेन्टर फॉर न्यू एण्ड रिन्युअबल एनर्जी सॉर्सेज
(4) इनमें से कोई नहीं
30. राजस्थान में कितने जिला उद्योग केन्द्र कार्यरत है ?
(1) 36 ✔
(2) 33
(3) 31
(4) 29
31. राजस्थान में विंध्यन कगार क्षेत्र किस प्रकार की चट्टानों से निर्मित है ?
(1) ग्रेनाइट
(2) क्वार्टजाइट
(3) बालूका पत्थर
(4) बेसाल्ट
32. 'छप्पन का मैदान' राजस्थान के निम्नांकित किन जिलों में विस्तृत है ?
(1) कोटा - बारां
(2) जालौर - पाली
(3) जैसलमेर - बाड़मेर
(4) बांसवाड़ा - डूंगरपुर
33. गर्मियों में माउन्ट आबू का तापमान, राजस्थान के अन्य स्थानों की तुलना में कम रहता है, क्योंकि
(1) राजस्थान में माउन्ट आबू की समुद्र तट से दूरी सर्वाधिक है
(2) माउन्ट आबू में मानसूनी हवाओं का प्रभाव अधिक रहता है
(3) माउन्ट आबू उच्चतर ऊँचाई पर अवस्थित है
(4) माउन्ट आबू पर वायुमण्डलीय दबाव कम है |
34. राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से किसने अपने पद से त्यागपत्र दिया था ?
(1) जोगिंदर सिंह
(2) बलीराम भगत
(3) मदनलाल खुराना
(4) अंशुमान सिंह
35. निम्नांकित में से कौन राजस्थान के मुख्यमंत्री कभी नहीं रहे ?
(1) हीरालाल देवपुरा
(2) सी. एस. वेंकटाचारी
(3) गोकुल लाल असावा
(4) बरकतुल्लाह खान
36. 14वीं राजस्थान विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों से कितनी महिला सदस्य निर्वाचित हुई हैं ?
(1) 2
(2) 3
(3) 5
(4) 6
37. वर्तमान में राजस्थान के लोकायुक्त के पद पर निम्नलिखित में से कौन कार्यरत है ?
(1) एस. एस. कोठारी
(2) रामलुभाया
(3) आर. एन. माथुर
(4) मनोज कुमार व्यास
38. पहल (PAHAL) योजना के संदर्भ में सही उत्तर का चुनाव करें :
(1) यह जाम (JAM) का प्रथम प्रकार है |
(2) यह डीबीटी (DBT) के माध्यम से एलपीजी (LPG) अनुदान को हस्तान्तरण करती है |
(3) यह उपभोक्ताओं के बैंक खातों में एलपीजी अनुदान का सीधा हस्तान्तरण करती है |
(4) ये सभी सत्य है | ✔
39. 1951-52 से 2015-16 की अवधि के किस वर्ष में स्थिर कीमतों पर भारत की प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर सर्वाधिक रही ?
(1) 2015-16
(2) 2010-11
(3) 2007-08 ✔
(4) 2014-15
40. राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है :
(1) 1986-87
(2) 1999-2000 ✔
(3) 2004-05
(4) 2011-12
41. निम्न में से कौनसा अर्द्ध-दुर्लभ/दुर्लभ पत्थर राजस्थान में प्रचुरतम मात्रा में पाया जाता है ?
(1) नीलम
(2) मानिक
(3) फीरोजा़
(4) सुलेमानी पत्थर
42. बाँसवाड़ा तथा कोटा के अतिरिक्त किस अन्य शहर में टसर विकास कार्यक्रम चल रहा है ?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) अजमेर
43. कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान के बीकानेर तथा जैसलमेर शहरों से होता हुआ पंजाब से गुजरात जाता है ?
(1) NH 8
(2) NH 10
(3) NH 11
(4) NH 15
44. राजस्थान में कहाँ पर प्रसिद्ध मीनाकारी गहने बनाये जाते हैं ?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) भरतपुर
45. राजस्थान में स्टील ग्रेड चूना पाया जाता है :
(1) चित्तौड़गढ़ जिले में
(2) सवाई माधोपुर जिले में
(3) अलवर जिले में
(4) जैसलमेर जिले में
46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है ?
(1) जावर - जस्ता एवं सीसा अयस्क
(2) बांसवाड़ा - मैंगनीज
(3) नागौर - जिप्सम
(4) बून्दी - गारनेट
47. राजस्थान उत्पादन में अपना एकाधिकार रखता है :
(1) वोलेस्टोनाइट के
(2) अभ्रक के
(3) मैंगनीज के
(4) फेल्सपार के
48. निम्न में से राजस्थान का "ग्रेनाइट सिटी" के रूप में किसे जाना जाता है ?
(1) सिरोही
(2) उदयपुर
(3) जालोर
(4) जोधपुर
49. राजस्थान के किस जिले में सहरिया जनजाति केन्द्रित है ?
(1) सिरोही
(2) डूंगरपुर - बांसवाड़ा
(3) उदयपुर - चित्तौड़गढ़
(4) बांरा
50. 2001-11 के दशक के दौरान राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है :
(1) जैसलमेर
(2) जोधपुर
(3) बाड़मेर
(4) जयपुर
51. राजस्थान के किस शहर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है ?
(1) उदयपुर
(2) कोटा
(3) बाँसवाड़ा
(4) अलवर
52. राजस्थान के किस जिले में प्राकृतिक गैस के बड़े भण्डार खोजे गये हैं ?
(1) जैसलमेर
(2) धौलपुर
(3) बाँसवाड़ा
(4) बीकानेर
53. देश में राजस्थान किसका एकमात्र सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(1) जौ (जव)
(2) मकई
(3) चना
(4) बाजरा
54. निम्न में से राजस्थान का कौनसा शहर सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) नागौर
55. 'अपना गाँव - अपना काम' योजना का उद्देश्य है :
(1) स्वच्छ जल प्रदान करना तथा गाँव में उसका प्रबंधन करना
(2) गाँव में प्रत्येक के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना
(3) गाँव में स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन के सम्बन्ध में जागरूकता उत्पन्न करना
(4) गाँव में प्रत्येक को साक्षर बनाना
56. राजस्थान के किस शहर में कृषि विश्वविद्यालय है ?
(1) उदयपुर
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) टोंक
57. किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है ?
(1) विज्ञान तथा तकनीकी
(2) खेल
(3) सामाजिक कार्य
(4) कला प्रदर्शन
58. राजस्थान में U. N. F. P. A. परियोजना का उद्देश्य संबंधित है :
(1) महिला स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन से
(2) बंजर क्षेत्र में खेती से
(3) प्रौढ़ शिक्षा से
(4) जनजातियों के उत्थान से
59. राजस्थान का कौनसा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अंग है ?
(1) अलवर
(2) करौली
(3) झुंझुनू
(4) पिलानी
60. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक गेहूँ पैदा होता है ?
(1) उदयपुर
(2) जैसलमेर
(3) गंगानगर
(4) जोधपुर
61. 'टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फन्डामेंटल रिसर्च' कहाँ पर स्थित है ?
(1) बंगलौर
(2) कोलकाता
(3) दिल्ली
(4) मुंबई
62. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम महिला मुख्यमंत्री हुई थी ?
(1) उत्तरप्रदेश
(2) बिहार
(3) तमिलनाडु
(4) दिल्ली
63. निम्नलिखित में से कौनसा उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति नहीं नियुक्त हुआ था ?
(1) जस्टिस मोहम्मद हिदायतुल्लाह
(2) आर. वेंकटरमन
(3) कृष्णकांत
(4) डॉ० जाकिर हुसैन
64. भारत सरकार की प्रथमता सारणी में भारत के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर कौन आता है ?
(1) भारत का महान्यायवादी
(2) भूतपूर्व राष्ट्रपति ✔
(3) चीफ ऑफ स्टाफ्स
(4) लोक सभा का अध्यक्ष
65. राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग है :
(1) 2.8 लाख वर्ग किमी
(2) 3.4 लाख वर्ग किमी
(3) 4.5 लाख वर्ग किमी
(4) 5.7 लाख वर्ग किमी
66. राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है ?
(1) लगभग एक-चौथाई
(2) लगभग एक-तिहाई
(3) लगभग आधा
(4) लगभग दो-तिहाई
67. निम्न खनिजों में किसके लिए राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त है ?
(1) सीसा-जस्ता
(2) अभ्रक
(3) मैंगनीज
(4) ताँबा
68. राजस्थान के किस क्षेत्र में ताँबे की खान है ?
(1) भीलवाड़ा
(2) नागौर
(3) खेतड़ी
(4) नीमला
69. राजस्थान के किस क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते हैं ?
(1) मध्य
(2) दक्षिणी
(3) उत्तर-पूर्व
(4) उत्तर-पश्चिम
70. निम्नलिखित में से कौनसी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है ?
(1) चम्बल
(2) बनास
(3) माही
(4) साबरमती
71. भारत के किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम है ?
(1) बिहार
(2) उड़ीसा
(3) राजस्थान
(4) जम्मू एवं कश्मीर
72. भारत का वह कौनसा राज्य है जिसका वन आच्छादित क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
(1) मध्यप्रदेश
(2) पश्चिम बंगाल
(3) केरल
(4) असम
73. 'नरौदा पटिया' का सम्बन्ध किससे है ?
(1) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(2) गुजरात दंगे
(3) उड़ीसा भुखमरी
(4) नक्सलवादी आन्दोलन
74. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है ?
(1) भारत तथा इण्डिया
(2) केवल भारत
(3) हिन्दुस्तान तथा इण्डिया
(4) भारत, हिन्दुस्तान तथा इण्डिया
75. अबू निदाल कौन था ?
(1) अल-कायदा का सदस्य
(2) फिलस्तीनी चरमपंथी
(3) तालिबान सरकार में मंत्री
(4) मिस्र का आतंकवादी
76. क्रिकेट का आगामी विश्व कप कहाँ होगा ?
(1) आस्ट्रेलिया
(2) वेस्टइण्डीज
(3) न्यूज़ीलैण्ड
(4) इंग्लैंड
77. लोक सभा के कितने स्थान राजस्थान राज्य के लिए निर्धारित हैं ?
(1) 27
(2) 26
(3) 25
(4) 24
78. राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है :
(1) मुख्य न्यायाधीश
(2) महान्यायवादी
(3) महा अधिवक्ता
(4) उच्च न्यायालय के न्यायधीशों की खण्डपीठ
79. झारखण्ड राज्य की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(1) 1998
(2) 1999
(3) 2000
(4) 2001
80. भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्टीनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है ?
(1) कोमोडोर
(2) कैप्टन
(3) कमाण्डर
(4) लेफ्टीनेंट कमाण्डर
81. राजपूताना के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया :
(1) 15 अगस्त, 1947 को
(2) 25 मार्च, 1948 को
(3) 31 मार्च, 1949 को
(4) 1 नवम्बर, 1956 को
82. राजपूतों के किस वंश ने जयपुर रियासत पर शासन किया था ?
(1) सिसौदिया
(2) कछवाहा
(3) राठौर
(4) हाडा
83. राजस्थान का ग्रामीण बिश्नोई सम्प्रदाय किस लोकदेवता का अनुयायी है ?
(1) हरभुजी
(2) मेहाजी
(3) जांभोजी
(4) पाबूजी
84. किस वर्ष में 'जन गण मन' को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया ?
(1) 1948 में
(2) 1949 में
(3) 1950 में
(4) 1951 में
85. दिल्ली में कौनसा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है ?
(1) कुतुबमीनार
(2) लोदी का मकबरा
(3) हुमायूं का मकबरा
(4) लाल किला
86. विलियम डेरिम्पल की किताब 'सिटी ऑफ जिन्स' किस भारतीय शहर से सम्बन्धित है ?
(1) दिल्ली
(2) कोलकाता
(3) वाराणसी
(4) आगरा
87. ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट सर्वेक्षण, 2002 के अनुसार कौनसी भारतीय फिल्म सर्वाधिक चर्चित फिल्म थी :
(1) देवदास
(2) मदर इण्डिया
(3) शोले
(4) मुगले-आजम
88. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ ?
(1) कश्मीर
(2) पर्शिया
(3) अफगानिस्तान
(4) सिंध
89. राजस्थान का कौनसा शहर बेल-बूटों की छपाई की पारंपरिक कला के लिए जाना जाता है ?
(1) जयपुर
(2) बागरू
(3) सांगानेर
(4) बाड़मेर
90. राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की टाँगें ही आपको वहाँ ले जा सकती हैं ?
(1) चित्तौड़
(2) जैसलमेर
(3) उदयपुर
(4) जोधपुर
91. मधुबनी लोक कला किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(1) उड़ीसा
(2) पश्चिम बंगाल
(3) बिहार
(4) राजस्थान
92. कवि इकबाल जिन्होंने 'सारे जहाँ से अच्छा' लिखा, भारत के किस स्थान से सम्बन्धित है ?
(1) दिल्ली
(2) उत्तरप्रदेश
(3) पंजाब
(4) हैदराबाद
93. राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर मेला किस माह में लगता है ?
(1) अक्टूबर
(2) नवम्बर
(3) फरवरी
(4) मार्च
94. 'नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन' कहाँ स्थित है ?
(1) पुणे
(2) दिल्ली
(3) बंगलौर
(4) अहमदाबाद
95. 'स्वर्ण कमल' पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(1) साहित्य
(2) सिनेमा
(3) शास्त्रीय संगीत
(4) थियेटर
96. 'पिछवाई' कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किये गये हैं :
(1) महाभारत से
(2) रामायण से
(3) भगवान कृष्ण के जीवन से
(4) राजपूत राजाओं के जीवन से
97. भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी :
(1) एक राजपूत कुलीन नारी, जिसने कभी विवाह नहीं किया
(2) गुजराती शाही परिवार से सम्बन्धित, जिनका विवाह राजपूत से हुआ
(3) मध्यप्रदेश के एक पुजारी की पुत्री
(4) एक राजपूत शासक की पत्नी
98. राजस्थान में किस जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(1) भील
(2) मीणा
(3) सहरिया
(4) गदूलिया लुहार
99. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आये थे ?
(1) महाराणा प्रताप सिंह
(2) राणा सांगा
(3) राणा कुम्भा
(4) पृथ्वीराज चौहान
100. राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरम्भिक मुख्य केंद्र था :
(1) बीकानेर
(2) जयपुर
(3) बूँदी
(4) जैसलमेर
101. निम्नलिखित में से किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्णकटिबंधीय के रूप में किया जाता है ?
(1) केरल
(2) मध्यप्रदेश
(3) तमिलनाडु
(4) कर्नाटक
102. भारत की जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत शहरी आबादी है ?
(1) 36
(2) 27
(3) 20
(4) 14
103. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है :
(1) अरावली
(2) विंध्य
(3) सतपुड़ा
(4) हिमालय
104. शक संवत के अनुसार 22 जून तथा 23 जुलाई के मध्य के काल को किस माह के रूप में जाना जाता है ?
(1) आषाढ़
(2) भाद्र
(3) चैत्र
(4) पौष
105. हिन्दीभाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है ?
(1) 50
(2) 45
(3) 40
(4) 35
106. देश में सर्वाधिक अनाज उत्पादक राज्य है :
(1) पंजाब
(2) उत्तरप्रदेश
(3) बिहार
(4) मध्यप्रदेश
107. उपग्रह सर्वेक्षण से एकत्रित आँकड़ों के अनुसार भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनों से ढका है ?
(1) 32
(2) 28
(3) 19
(4) 15
108. निम्न में से किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुषों पर अनुपात सबसे कम है ?
(1) हरियाणा
(2) पंजाब
(3) राजस्थान
(4) जम्मू एवं कश्मीर
109. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौनसा है ?
(1) अजमेर
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) जैसलमेर
110. राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्य पठार विस्तार है ?
(1) उत्तर-पूर्व
(2) दक्षिण-पूर्व
(3) दक्षिण
(4) दक्षिण-पश्चिम
111. निम्न में से राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तानी सीमा के निकट है ?
(1) बीकानेर
(2) जैसलमेर
(3) गंगानगर
(4) हनुमानगढ़
112. राजस्थान के एक शहर में पीले पत्थर की खान है | इस पत्थर को भी इसी शहर के नाम से जाना जाता है | यह शहर है :
(1) जैसलमेर
(2) कोटा
(3) मकराना
(4) जोधपुर
113. निम्न में से राजस्थान का कौनसा क्षेत्र इंदिरा गांधी नहर से लाभान्वित होगा ?
(1) उत्तर-पश्चिम
(2) दक्षिण
(3) दक्षिण-पश्चिम
(4) सम्पूर्ण राजस्थान
114. राजस्थान भारत में किसका सर्वाधिक उत्पादक है ?
(1) ग्रेनाइट
(2) कपास
(3) ऊन
(4) मसाले
115. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(1) कोलम्बिया
(2) जिम्बाब्वे
(3) मलेशिया
(4) भारत
116. उत्तरप्रदेश के पश्चात निम्न में से किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(1) महाराष्ट्र
(2) बिहार
(3) पश्चिम बंगाल
(4) आन्ध्र प्रदेश
117. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या है :
(1) 6
(2) 5
(3) 4
(4) 3
118. विश्व में दूसरी सबसे अधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है :
(1) हिन्दी
(2) स्पेनिश
(3) अंग्रेजी
(4) चाइनीज, मेन्डारिन
119. किस वर्ष में सोवियत संघ (USSR) रूस बना ?
(1) 1989
(2) 1990
(3) 1991
(4) 1992
120. विश्व बैंक के अनुसार विश्व की जनसंख्या है :
(1) 8 बिलियन
(2) 7 बिलियन
(3) 6 बिलियन
(4) 5 बिलियन
121. शरण रानी को जिस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है - वह है :
(1) साहित्य
(2) चित्रकला
(3) संगीत
(4) नृत्य
122. भारत ने सुपरकम्प्यूटर 'परम' का निर्माण किया :
(1) चैन्नई में
(2) बंगलौर में
(3) दिल्ली में
(4) पुणे में
123. भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र हैं -
(1) उड़ीसा - कर्नाटक
(2) पंजाब - तमिलनाडु
(3) अरुणाचल प्रदेश - बिहार
(4) तमिलनाडु - कर्नाटक
124. जो नदी शेष अन्य से भिन्न है, वह है -
(1) नर्मदा
(2) सिन्धु
(3) ताप्ती
(4) महानदी
125. नेपाल के पडौ़सी भारतीय राज्यों के युग्म है -
(1) सिक्किम - भूटान
(2) सिक्किम - बिहार
(3) आसाम - बिहार
(4) उत्तरप्रदेश - हरियाणा
126. निम्न में से कौनसा एक फल है ?
(1) आलू
(2) मूली
(3) भिण्डी
(4) शकरकंद
127. चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है :
(1) फराद
(2) वोल्ट
(3) ऐम्पियर
(4) ओम
128. राजस्थान में भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिये कौन-सी फसल उगायी जाती है ?
(1) गेहूँ
(2) चावल
(3) उड़द
(4) गन्ना
129. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है ?
(1) वन्य जीव विहार - सरिस्का
(2) केवलादेव उद्यान - जैसलमेर
(3) मरु राष्ट्रीय उद्यान - भरतपुर
(4) टाईगर रिजर्व - जय समन्द
130. राजस्थान में सफेद-सीमेण्ट का उत्पादन होता है :
(1) ब्यावर में
(2) गोटन में
(3) निम्बाहेड़ा में
(4) चित्तौड़गढ़ में
131. राजस्थान के गाँवों को स्वावलम्बी बनाने का प्रभावी माध्यम है :
(1) ग्रामीणमुखी आर्थिक योजनाओं का निर्माण
(2) शहरीकरण का विस्तार
(3) ग्रामीण शिक्षा प्रसार
(4) ग्रामीण बेरोजगारों को नगरों में नौकरी
132. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेतांबर समुदाय के संस्थापक थे :
(1) स्थूलभद्र
(2) भद्रबाहु
(3) कालकाचार्य
(4) देवरधी-क्षमा सर्मन
133. कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है ?
(1) शिलालेख I
(2) शिलालेख II
(3) शिलालेख XII
(4) शिलालेख XIII
134. मालती-माधव के लेखक थे :
(1) भास
(2) भावभूती
(3) शुद्रक
(4) हर्ष
135. भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है
(1) वस्त्र उद्योग
(2) कागज उद्योग
(3) हाथकरघा उद्योग
(4) जूट उद्योग
136. निम्नांकित को सुमेल कीजिये
बाँध. स्थान
A. जवाहर सागर बाँध. I चित्तौड़गढ़
B. राणा प्रताप सागर बाँध II कोटा
C. उम्मेद सागर बाँध III बांसवाड़ा
D. बजाज सागर बाँध IV भीलवाड़ा
A. B. C. D
(1) I. IV. III. II
(2) II. I. IV. III
(3) I. II. III. IV
(4) III. IV. I. II
137. राजस्थान के प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है
(1) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(2) प्राथमिक सहकारी बैंक
(3) राज्य सहकारी बैंक
(4) केन्द्रीय सहकारी बैंक
138. कथन (अ) - राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थली जिलों में आजकल भरपूर खाद्यान्न फसलें उत्पन्न होती हैं
कारण (ब) - इन्दिरा गांधी नहर ने जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सिंचाई सुविधाएं प्रदान कर दी है
उपयोग कीजिये यदि
(1) कथन सही है और कारण भी सही है
(2) कथन गलत है और कारण भी गलत है
(3) कथन सही है परन्तु कारण गलत है
(4) कथन गलत है परन्तु कारण सही है
139. कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है
(1) आर बी आई
(2) नाबार्ड
(3) ए आर डी सी
(4) नाफेड
140. सातवीं योजना का प्रमुख नारा था
(1) भोजन, काम और उत्पादकता
(2) सभी बच्चों के लिये निशुल्क शिक्षा
(3) राष्ट्रीय आय की पाँच प्रतिशत वृद्धि दर
(4) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
141. निर्धारित अवधि से एक वर्ष पूर्व समाप्त होने वाली पंचवर्षीय योजना है
(1) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(2) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(3) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(4) पंचम पंचवर्षीय योजना
142. महानदी पर निर्मित बाँध का नाम है
(1) भाखड़ा नांगल
(2) गाँधी सागर
(3) हीराकुण्ड
(4) तुंगभद्रा
143. सहकारी साख समितियों का ढांचा है
(1) एक-स्तरीय
(2) द्वि-स्तरीय
(3) त्रि-स्तरीय
(4) चतुर्थ-स्तरीय
144. प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एवं उपलब्धता के आधार पर राजस्थान में उद्योगों के विकास की सर्वाधिक सम्भावनायें हैं जिनका आधार है
(1) पशुधन
(2) कृषि
(3) खनिज
(4) वन
145. निम्नांकित में से कौनसा जोड़ा सही है
देश. राजधानी
(1) रवांडा. नैरोबी
(2) केन्या. किन्शासा
(3) जिम्बाबवे. हरारे
(4) जैरे. किगाली
146. मानव विकास प्रतिवेदन 2015 के अनुसरण में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
A. भारत का स्थान 188 देशों में 130 वाँ है |
B. मानव विकास सूचकांक जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और प्रतिव्यक्ति आय पर आधारित है |
C. ब्रिक्स के अन्य देशों के मुकाबले भारत निम्नतम स्थान पर है |
उपरोक्त में से कौन सा /से कथन सही है /हैं ?
(1) A और B केवल
(2) B और C केवल
(3) केवल B
(4) A, B और C तीनों ✔
147. भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान आधारित हैं
(1) NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर | ✔
(2) CSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर |
(3) योजना आयोग के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर |
(4) NSSO के परिवारों के आय के सर्वे पर |
148. भारत की केन्द्र सरकार के कर-राजस्व के निम्न महत्वपूर्ण स्रोतों पर ध्यान दीजिये :
I. संघीय उत्पादन शुल्क
II. निगम कर
III. आयकर
IV. सेवा कर
सकल कर राजस्व के संदर्भ में घटते हुए क्रम में निम्न में से कौन सा एक सही है ?
(1) I, II, IV, III
(2) II, IV, I, III
(3) II, III, I, IV ✔
(4) IV, I, II, III
149. वर्ष 1997-98 के बाद से न्यूनतम समर्थन मूल्य के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य है ?
(1) न्यूनतम समर्थन मूल्य = C2 लागतें
(2) न्यूनतम समर्थन मूल्य > C2 लागतें ✔
(3) न्यूनतम समर्थन मूल्य < C2 लागतें
(4) न्यूनतम समर्थन मूल्य C2 लागत से स्वतंत्र होता है |
150. भारत के व्यापार संतुलन के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
(1) भारत का व्यापार संतुलन 1949-50 से 2015-16 तक की संपूर्ण अवधि के लिए ऋणात्मक था |
(2) भारत का व्यापार संतुलन 1949-50 से 2015-16 तक की संपूर्ण अवधि के लिए धनात्मक था |
(3) भारत का व्यापार संतुलन 1972-73 तथा 1976-77 के दो वर्षों को छोड़कर (जब वह धनात्मक था) 1949-50 से 2015-16 तक की संपूर्ण अवधि के लिए ऋणात्मक था | ✔
(4) भारत का व्यापार संतुलन 1972-73 तथा 1976-77 के दो वर्षों को छोड़कर (जब वह ऋणात्मक था) 1949-50 से 2015-16 तक की संपूर्ण अवधि के लिए धनात्मक था |
Important questions for various competitions.